Move to Jagran APP

लहर-लहर लहराया झंडा तिरंगा

जागरण संवाददाता, बागपत : 68वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में ध्वजारोहण के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया

By Edited By: Published: Fri, 27 Jan 2017 07:01 PM (IST)Updated: Fri, 27 Jan 2017 07:01 PM (IST)
लहर-लहर लहराया झंडा तिरंगा
लहर-लहर लहराया झंडा तिरंगा

जागरण संवाददाता, बागपत : 68वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में ध्वजारोहण के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों व अन्य संस्थानों के कार्यालयों में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया। पुलिस लाइन समेत विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

loksabha election banner

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की पावन वेला में डीएम हृदय शंकर तिवारी, एसडीएम मनोज कुमार ¨सह, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजूद्दीन ने राष्ट्रवंदना चौक स्थित शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्राथमिक स्कूलों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। नगर पालिका परिषद बागपत व कोतवाली आदि में ध्वजारोहण किया गया। कलक्ट्रेट में 8.30 बजे डीएम ने ध्वजारोहण किया और दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया। शहीद स्तंभ पर भी पुष्प अर्पित किया। साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन में बतौर मुख्य अतिथि डीएम ने परेड की सलामी ली। गुब्बारे व कबूतर उड़ाए। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। दो कार्यक्रम के बाद बारिश की वजह से निरस्त कर दिया गया। संचालन सीओ अजय शर्मा ने किया। न्यायाधीश मुकेश कुमार ¨सह, एसपी अजय शंकर राय, एएसपी अजीजुल हक समेत सभी सीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला बार सभागार में जिला जज सरता ¨सह यादव व जिला बार अध्यक्ष जयवीर ¨सह तोमर ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। जाट भवन में जिला जाट सभा के जिलाध्यक्ष जगपाल ¨सह तेवतिया ने ध्वजारोहण किया।

श्रीयमुना इंटर कालेज में प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने कई मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नौरोजपुर के जनता वैदिक इंटर कालेज में प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने ध्वजारोहण किया। डीपीएस प्ले स्कूल में प्रबंधक नितिन कुमार मानव व प्रधानाचार्या नुपुर शर्मा, मवीकलां के श्री विनायक कालेज ऑफ एजूकेशन में प्रबंधक राम मेहर ने ध्वजारोहण किया। माता कालोनी में मदरसा अब्दुल्ला खां मेमोरियल व रोशनगढ़ के गांव के मदरसे में रैली निकाली गई। नाहर इंटर कालेज पिलाना, ज्योति एकेडमी ¨सघावली अहीर व विद्या एकेडमी पाबला, डीएवी इंटर कालेज टटीरी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। खेल विभाग की ओर से दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

बड़ौत कार्यालय के अनुसार ग्वालीखेड़ा के मां अंबा डिग्री कॉलेज व चौधरी दलीप ¨सह इंटर कॉलेज में प्रबंधक ब्रजपाल ¨सह शास्त्री ने ध्वजारोहण किया। श्री दादू बलराम संस्कृत महाविद्यालय ग्वालीखेड़ा में प्राचार्य महंत डा. साधुराम स्वामी, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जिवाना में संस्थापक प्रो. बलजीत ¨सह आर्य, प्राइम दा स्कूल बिजवाड़ा में प्रधानाचार्य नीरज तोमर, एमजेएम पब्लिक स्कूल जिवाना में प्रबंधक वेदपाल ¨सह, श्री नेहरू स्मारक इंटर कालेज में प्रधानाचार्य कृष्णपाल ¨सह, इंटरमीडिएट कालेज धनौरा सिल्वरनगर में प्रधानाचार्य सुशील चौधरी, लाक्षागृह गुरुकुल बरनावा में प्रधानाचार्य आचार्य विनोद कुमार ने ध्वजारोहण किया। आदर्श पब्लिक स्कूल बरनावा, मदर स्कूल बिनौली, सर्व हितकारी इंटर कॉलेज बिनौली, आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज तेड़ा, जय पारस पब्लिक स्कूल बिनौली, प्रल ग्लोबल एकेडमी फजलपुर, श्री राजेश पायलट जूहा. स्कूल गांवड़ी, यूथ स्पोर्टस शू¨टग एकेडमी बिनौली आदि जगहों पर भी ध्वजारोहण किया गया।

चौगामा क्षेत्र में गांधी स्मारक इंटर कालिज दोघट, शिव शंकर पब्लिक स्कूल दाहा, देव इंटर कालिज भड़ल, राम पब्लिक स्कूल दोघट, सन बीम पब्लिक स्कूल दोघट, सन ब्राइट पब्लिक स्कूल आदमपुर, चौधरी भोपाल¨सह कालिज आफ एजुकेशन दाहा, धर्मपाल ¨सह डिग्री कालिज आदमपुर, नगर पंचायत कार्यालय टीकरी, दोघट, थाना दोघट, सहकारी समिति दाहा व दोघट के अलावा इस बार क्षेत्र के मदरसों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। किरठल गांव के किरठल इंडेन गैस एंजेसी संचालक अनिल चौहान ने ध्वजारोहण किया गया।

खेकड़ा कार्यालय के अनुसार तहसील में एसडीएम रामप्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तहसीलदार दीपक कुमार, नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास्तव समेत सभी कर्मचारी शामिल रहे। थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव, नगरपालिका परिषद कार्यालय पर चेयरपर्सन नीलम धामा ध्वज फहराया। एमएम डिग्री कालेज में प्रबंधक ब्रिजेश शर्मा व प्राचार्य डा. रमाशंकर शर्मा, गांधी विद्यालय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य उमेश कुमार व प्रबंध समिति पदाधिकारी, एमएम इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सोहनवीर ¨सह, विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विपिन शर्मा व प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, कोणार्क विद्यापीठ में प्रबंधक देवेंद्र धामा, स्याद्वाद जैन एकेडमी में प्रबंधक त्रिलोक चंद जैन, अशोक कुमार शास्त्री व प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, खट्टा प्रहलादपुर के सेठ तारीफ ¨सह जैन डिग्री कालेज में प्राचार्य डा. विक्रम ¨सह, सुलभा ग‌र्ल्स हाईस्कूल में प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, कन्या विद्या निकेतन ग‌र्ल्स इंटर कालेज में प्रधानाचार्या श्वेता शर्मा ने ध्वज फहराया। शेखपुरा स्थित इस्लामिया मदरसे में नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि डा. सुरेंद्र धामा व मौलवी रसीद ने झंडा फहराया। रटौल के मदरसा इस्लामिया मोहसिन उल-उलूम में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। पांची स्थित एमजीएस अल-अमन स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली निकाली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.