Move to Jagran APP

जनजागृति से निर्मल होंगी देश की नदियां : राजेंद्र ¨सह

बिनौली (बागपत): 27 जून को लखनऊ से शुरू हुई ¨हडन पुनर्जीवन यात्रा सहारनपुर व शामली जिलों के बाद शुक्र

By Edited By: Published: Fri, 09 Sep 2016 11:09 PM (IST)Updated: Fri, 09 Sep 2016 11:09 PM (IST)
जनजागृति से निर्मल होंगी देश की नदियां : राजेंद्र ¨सह

बिनौली (बागपत): 27 जून को लखनऊ से शुरू हुई ¨हडन पुनर्जीवन यात्रा सहारनपुर व शामली जिलों के बाद शुक्रवार को बागपत जिले के बरनावा लाक्षागृह पहुंची। डीएम के नेतृत्व में हजारों विद्याíथयों ने डेरा सच्चा सौदा आश्रम तक जनजागरूकता रैली निकाली, जहां हुए विशाल सम्मेलन में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर मैग्सेसे पुरस्कार विजेता जल पुरुष राजेंद्र ¨सह ने कहा कि देश की नदियां जनजागृति से ही निर्मल-अविरल बनाई जा सकती हैं। उन्होंने विद्याíथयों को नदी स्वच्छता का संकल्प दिलाया।

loksabha election banner

प्रात: नौ बजे डीएम हृदय शंकर तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर 12 स्कूलों के छात्र-छात्राओं व अफसरों की रैली को डेरा सच्चा सौदा आश्रम के लिए कूच कराया। आधे घंटे का सफर कर रैली आश्रम के मुख्य सत्संग पांडाल में पहुंची, जहां ऐतिहासिक सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि जलपुरुष राजेंद्र ¨सह ने कहा कि नदियां हमारी पारंपरिक विरासत हैं। उनकी देखभाल करना हमारा दायित्व है। अतिक्रमण और प्रदूषण से कराह रहीं ¨हडन, काली और कृष्णा नदी तो इतनी बीमार हो चुकी हैं कि वह आइसीयू में भर्ती हैं, जिनका इलाज तभी संभव होगा, जब जागृति और चेतना का प्रवाह होगा। निर्मल-अविरल जल के प्रवाह के लिए सर्वसमाज को आगे आना होगा। युवा पीढ़ी को भी अपनी विरासत संजोनी होगी। उद्योग-धंधों के केमिकल युक्त पानी ¨हडन की बीमारी का मुख्य कारण है, जिससे भूजल भी दूषित हो गया है। कैंसर जैसी घातक बीमारियों ने नदी किनारे बसे गांवों में हाहाकार मचा दिया है। केंद्र और प्रदेश सरकार भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने विद्याíथयों को संकल्प दिलाया कि वे नदी स्वच्छता अभियान में भागीदारी करेंगे। हजारों हाथ उठे और उन्होंने संकल्प पर खरा उतरने के लिए हामी भरी तो पांडाल गूंज उठा।

डीएम ने कहा कि ¨हडन की स्वच्छता के लिए शासन स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं। जनता भी अफसरों का सहयोग करे तो नदी को निर्मल रूप दिया जा सकता है। नीदरलैंड निवासी 2030 आई व‌र्ल्ड वाटर रिसोर्स ग्रुप की वाटर कंसलटेंट एनिलिक ले¨नगा ने कहा कि वह यहां इसलिए यहां आई हैं, ताकि नदियां स्वच्छ बनाई जा सकें। इसके लिए उनका संगठन विश्व में काम कर रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी नदियों को बचाने में सहयोग दें।

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी जेपी रस्तोगी, छपरौली नगर पंचायत चेयरमैन संजीव खोखर, मिशन पांवधोई के संयोजक डा. पीके शर्मा, गांधी पीस फांउडेशन के संयोजक रमेश शर्मा, प्रो. धर्मेंद्र ¨सह सेंगर, मेजर हिमांशु, डा. उमर सैफ, सेंटर फॉर यूथ संगठन की चेयरमैन अलका तोमर, एस्त्रो संगठन के संस्थापक सदस्य संजय राणा, समेत कई स्कूलों के बच्चों ने संबोधन किया। संचालन ग्रामीण एवं पर्यावरण विकास समिति के सचिव कृष्णपाल ¨सह डौला और नोडल अधिकारी तहसीलदार बड़ौत राजबहादुर ¨सह ने संयुक्त रूप से किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.