Move to Jagran APP

अब दूर होगी 444 सफाई कर्मियों की कमी

बागपत : शासन के मूड से लगने लगा है कि अब बागपत के नगर निकायों में सफाई कर्मियों की कमी जल्द दूर होगी

By Edited By: Published: Tue, 05 Jul 2016 11:40 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jul 2016 11:40 PM (IST)
अब दूर होगी 444 सफाई कर्मियों की कमी

बागपत : शासन के मूड से लगने लगा है कि अब बागपत के नगर निकायों में सफाई कर्मियों की कमी जल्द दूर होगी। यहां रिक्त 444 सफाई कर्मियों के पदों पर भर्ती होने के बाद बागपत और बड़ौत समेत सभी आठ कस्बों में सफाई व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त बनेगी। दरअसल, नगर निकायों में लंबे समय से सफाई कर्मियों की भर्ती नहीं होने से कस्बों में सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। बागपत और बड़ौत समेत तमाम कस्बों में ठेके पर सफाई का कार्य करना पड़ रहा है। पर, अब शासन के प्रदेश में सफाई कर्मियों के 40 हजार पदों पर 50 दिनों में भर्ती करने की घोषणा से नगर निकाय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उम्मीद लगी है कि कर्मियों की भर्ती से स्वच्छता अभियान को रफ्तार मिलेगी।

loksabha election banner

बागपत नगर पालिका परिषद में 50 हजार आबादी पर सफाई कर्मियों के स्वीकृत 141 पदों में 75 रिक्त हैं। बड़ौत नगर पालिका परिषद में एक लाख 364 जनसंख्या पर सफाई कर्मियों के 291 पदों में सर्वाधिक 162 पद रिक्त चल रहे हैं। छपरौली में 18 हजार 970 आबादी पर 53 में 40 सफाई कर्मी के पद रिक्त हैं। नगर पंचायत टीकरी में 14 हजार 92 आबादी पर सफाई कर्मियों के 39 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 27 पद रिक्त हैं।

नगर पंचायत दोघट में 14166 आबादी पर 40 पद स्वीकृत है। इनमें 27 पद रिक्त चल रहे हैं। अग्रवाल मंडी टटीरी में 13873 आबादी पर सफाई कर्मियों के 39 पद स्वीकृत हैं। इनमें 25 पद रिक्त हैं। अमीनगर सराय में 11174 आबादी पर 31 सफाई कर्मियों में 15 पद रिक्त हैं। नगर पालिका परिषद खेकड़ा में 48676 की आबादी पर 136 सफाई कर्मी के पद स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें 73 पद रिक्त हैं।

सफाई कर्मियों के रिक्त पदों से बात साफ हो जाती है कि बागपत में नगर निकायों में अक्सर सफाई व्यवस्था पूरी तरह धड़ाम रहती है। हालांकि, अब शासन के सफाई कर्मियों की संविदा पर भर्ती करने से जहां युवकों को नौकरी मिलेगी वहीं उक्त नगर निकायों में लोगों को गंदगी की समस्या से मुक्ति मिलेगी। बागपत नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट ने कहा कि सफाई कर्मियों की संविदा पर भर्ती का आदेश अभी नहीं मिला है। डीएम हृदय शंकर तिवारी ने कहा कि सफाई कर्मियों की भर्ती के संबंध में शासन का जो आदेश मिलेगा उसका पालन कराएंगे।

--------------

सफाई कर्मियों का ब्योरा

नगर निकाय रिक्त पद

बागपत 75

छपरौली 40

टीकरी 27

दोघट 27

अमीनगर सराय 15

टटीरी 25

खेकड़ा 73

बड़ौत 162 ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.