Move to Jagran APP

नजीब की बरामदगी को लेकर तेज हुआ आंदोलन

बदायूं : जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद की बरामदगी को लेकर अब आंदोलन जोर पकड़ने लगा है। तमाम राजनैत

By Edited By: Published: Sun, 23 Oct 2016 11:45 PM (IST)Updated: Sun, 23 Oct 2016 11:45 PM (IST)
नजीब की बरामदगी को लेकर तेज हुआ आंदोलन

बदायूं : जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद की बरामदगी को लेकर अब आंदोलन जोर पकड़ने लगा है। तमाम राजनैतिक और गैर राजनैतिक संगठनों ने अलग-अलग ठिकानों पर पुतला दहन और बैठक कर जेएनयू व दिल्ली प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला। आक्रोशित लोगों का कहना है कि बरामदगी न होने पर वह दिल्ली में जाकर आंदोलन करेंगे।

loksabha election banner

लापता छात्र के समर्थन में रविवार को आक्रोश ज्यादा ही दिखाई दिया। शहर से सटे खेड़ा नवादा के पास उस्मानी यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मेराज आलम के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस और जेएनयू के कुलपति का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बदायूं के छात्र को बरामद करने में दिल्ली पुलिस कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। दिल्ली पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कुलपति पर भी तमाम आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर शाह आलम, फैजान अली, शरीफ, महजदिल आदि मौजूद रहे।

समाजवादी छात्र सभा के पूर्व जिला महासचिव अनीस सिद्दीकी के आरिफपुर नवादा स्थित आवास पर हुई बैठक में छात्र नजीब अहमद की बरामदगी की मांग उठाई गई। सभी ने कहा कि वह नजीब के परिवार के साथ हैं। उसकी बरामदगी न होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। उन्होंने दिल्ली प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस मौके पर आजम खां, आसिम सिद्दीकी, मुजाहिर, जमीन चौधरी, रिजवान, रनवीर यादव आदि मौजूद रहे। एनएसयूआई के नेतृत्व में नजीब अहमद की बरामदगी न होने पर बीसी जगदीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रजी चौक पर पुतला दहन किया गया। यहां जाहिद गाजी ने कहा कि बीसी जगदीश कुमार ने ही छात्र नजीब अहमद को गायब कराया है। मोहम्मद आमिर ने कहा कि वार्डन ने अपने सामने छात्र नजीब अहमद को पिटवाया था। यहां मंसूर सैफी, इमरान अहमद खां, मो.आमिर, सद्दाम हुसैन, इमरान खां, मु.अकबर, शोएब आदि मौजूद रहे। फारुकी समाज ने बैठक कर छात्र नजीब अहमद के न मिलने पर जल्द दिल्ली प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में पप्पू फारुकी, हबीब फारुकी, जावेद, इरफान, फहीम, अर्श, इमरान, फैजान, लाला सुल्तान आदि मौजूद रहे।

कस्बे में वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया के जिलाध्यक्ष साजिद अली खान ने कहा कि दिल्ली प्रशासन की लापरवाही से ही नजीब के साथ यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि इस वजह से माहौल बिगड़ता जा रहा है। उन्होंने नजीब की बरामदगी को मांग उठाई। विरोध प्रदर्शन में सलीम मिया सभासद ताहिर अली, मोहम्मद वसीम, अयाज, फरहत, इम्म्रन ,आमिर, ¨मटू नसीम हसन आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.