Move to Jagran APP

डीएम ने मारा छापा, सीएमएस को फटकारा

बदायूं : डीएम पवन कुमार ने गुरुवार को जिला अस्पताल में छापा मारा। फर्नीचर टूटा, परिसर में बेतरतीब ख

By Edited By: Published: Thu, 29 Sep 2016 11:33 PM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2016 11:33 PM (IST)
डीएम ने मारा छापा, सीएमएस को फटकारा

बदायूं : डीएम पवन कुमार ने गुरुवार को जिला अस्पताल में छापा मारा। फर्नीचर टूटा, परिसर में बेतरतीब खड़े वाहन और डिजिटल एक्सरे मशीन बंद मिलने पर सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई। रसोई घर की व्यवस्था भी खराब मिली। उन्होंने सीएमओ और सीएमएस को संयुक्त रूप से रसोई घर में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता जांचने की जिम्मेदारी सौंपी है। अनुपस्थित मिले डॉक्टर और कर्मचारियों का वेतन काटने के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

loksabha election banner

सुबह करीब साढ़े दस बजे डीएम अपने आवास से कार्यालय के लिए निकले और अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। पहले से किसी को भनक नहीं थी, इसलिए सब कुछ अस्त व्यस्त मिला। अस्पताल में पहुंचते ही परिसर में जगह-जगह चार पहिया वाहन खड़े देखकर उनके तेवर बदल गए। सीएमएस प्रवीना माहेश्वरी और सीएमओ डॉ. सुनील कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए। कपरिसर में सिर्फ स्टाफ और मरीजों के दोपहिया वाहन ही व्यवस्थित ढंग से खड़े मिलने चाहिए। सीएमएस यह कहकर छूटीं कि दो दिन पहले ही चार्ज लिया है। ओपीडी में डॉ.अवधेश, डॉ.आरएस यादव, डीके शुक्ल, जितेंद्र यादव अनुपस्थित मिले, उनका वेतन काटने के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए। चिकित्सालय के रसोई घर में गंदगी के साथ ही फर्श पर बैठकर भोजन बनाते देख डीएम ने कड़ी नारा•ागी जताई। रसोई घर की मरम्मत कराकर पेयजल समेत विशेष सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। भोजन की जांच के लिए सीएमओ तथा सीएमएस की दो सदस्सीय टीम बनाकर शासनादेश के तहत मरीजों को भोजन वितरण कराने के निर्देश देते हुए भोजन वितरण की जांच बैठा दी है।

इमरजेंसी में ड्यूटी बोर्ड पर चिकित्सकों, स्टाफ का नाम नहीं लिखा था। तीमारदारों की भीड़ एकत्र देख डीएम ने मरीजों से बात की। बेड के पास दवाओं का अभिलेख मौजूद न पाए जाने पर स्टाफ नर्स की कड़ी फटकार लगाई। ओपीडी में जाकर स्थिति का जायजा लिया, जहां फर्नीचर टूटे मिलने पर एक हफ्ते में फर्नीचर, कुर्सी ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। एंटी रैबी•ा लगने वाले कक्ष का भी निरीक्षण किया और हिदायत दी कि किसी भी दशा में एंटी रैबीज और एंटी स्नेक की वैक्सीन का अभाव नहीं रहना चाहिए। स्वतंत्र फीडर से बिजली सप्लाई की जानकारी ली तथा जरूरत पड़ने पर जेनरेटर भी चलवाने के आदेश दिए।

डेंगू तथा चिकनगुनिया के मरीजों के लिए बनेगा अलग काउंटर

डीएम ने अस्पताल में डेंगू तथा चिकनगुनिया के मरीजों को देखने के लिए अलग काउंटर और वार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। समय से सभी जांचे हों और बेहतर ढंग से इलाज किया जाए। खराब डिजिटल एक्स-रे मशीन को दो दिन में ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। पेयजल टैंक फटा होने के कारण उससे पानी निकलता देख शीघ्र ठीक कराने के निर्देश देते हुए खराब हैंडपंपों को ठीक कराने को कहा। उपस्थिति पंजिका में कैपिटल लेटर लिखकर हस्ताक्षर करने को गलत तरीका बताते हुए कहा कि ऐसे तो कोई भी व्यक्ति किसी नाम के सामने आरके, ओपी आदि लिखकर हस्ताक्षर कर सकता है। विधिवत हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए ।

असंक्रामक रोगों के लिए बनेगा अलग सेल

जिला चिकित्सालय में असंक्रामक रोगों के इलाज के लिए अलग सेल (एनसीडी) बनाने के डीएम ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस सेल में कैंसर, हाईपरटेंशन (उक्त रक्तचाप), डायबीटी•ा, ब्रेन स्ट्रोक (दिमागी दौरा), पैरालाइसिस आदि जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाएगा। जब उन्होंने डॉ.आरके वर्मा तलब किया तो वह उनकी बात सुने बिना बेहद करीब पहुंचकर अपना दु:खड़ा रोना शुरू कर दिया जिस पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई और कहा कि पहले जिलाधिकारी की गरिमा को दृष्टिगत रखते हुए उनसे बात करने का तरीका सीख लेना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.