Move to Jagran APP

चक्रवात ने मचाई तबाही, सैकड़ों पेड़ धराशायी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शनिवार की भोर में आए चक्रवाती आंधी-पानी ने पूरे जनपद में भारी तबाही मचाई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 May 2017 01:01 AM (IST)Updated: Sun, 28 May 2017 01:01 AM (IST)
चक्रवात ने मचाई तबाही, सैकड़ों पेड़ धराशायी
चक्रवात ने मचाई तबाही, सैकड़ों पेड़ धराशायी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शनिवार की भोर में आए चक्रवाती आंधी-पानी ने पूरे जनपद में भारी तबाही मचाई। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में जहां सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए वहीं हजारों विद्युत खंभे उखड़ गए। घंटों कहर बरपाने के बाद आंधी व पानी रुका लेकिन जगह-जगह जलजमाव से लोगों का चलना मुश्किल हो गया। कई मार्गों पर पेड़ों के धराशायी होने की वजह से आवागमन बाधित रहा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आंधी- पानी के बाद मौसम खुशनुमा हुआ लेकिन उमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिल पाई।

prime article banner

शहर पुलिस कार्यालय के समीप स्थित विशालकाय बरगद, सिविल लाइन स्थित बरगद, बदरका, पठखौली, नगर पालिका परिषद के बगल में, मड़या, रोडवेज बाई पास में पेड़ ढह गया। सिधारी में मकान पर पेड़ गिर गया। रैदोपुर कालोनी में वर्षों पुराना सहजन का पेड़ कालोनी के बीच गिरा, लोग बाल-बाल बच गए। शिब्ली एकेडमी के बगल में स्थित मां काली का मंदिर भी ढह गया लेकिन मूर्ति को खरोच तक नहीं आई। रोडवेज सहित शहर के कई अन्य स्थानों पर भी पेड़ ढह गए। गौरी नरायनपुर में पांच नीम व महुआ का पेड़ ढह गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय तोफापुर में पीपल का पेड़, पटवध सरैया बाजार में नींम का पेड़ बन्ने, महेंद्र, विजय के मकान पर गिर गया। स्वामी सहजानंद विद्यालय के समीप शीशम का पेड़ सड़क पर गिर पड़ा। इसकी वजह से आजमगढ़-बिलरियागंज मार्ग बाधित रहा। रानी की सराय क्षेत्र की ओर से वाराणसी जाने वाले मार्ग पर भी जगह-जगह पेड़ धराशायी हो गए। इसकी वजह से मेंहनगर होते हुए वाहन वाराणसी की ओर निकल रहे थे। डीएवी मैदान, डीएवी तिराहा, बदरका, रोडवेज, निर्माणाधीन कला भवन, रैदोपुर कालोनी, सिविल लाइन, दीवानी न्यायालय, ठंडी सड़क पर जलजमाव की स्थिति रही।

फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार बीती रात आए चक्रवाती तूफान, बारिश के चलते क्षेत्र में काफी क्षति हुई। चक्रवाती तूफान के चलते विद्युत आपूर्ति बेपटरी हो गई है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुदनीपुर, बक्सुपर मेजवा, जौमा, अंजानशहीद, मुण्डवर, पूरादुलार, मुण्डियार आदि आम के बगीचों में पेड़ों पर लगे फल जमीन पर गिर गए। महुआ, सफेदा, नीम चिलबिल, अुर्जन आदि के सैकड़ों पेड़ धराशाई हो गए हैं। अमरेथू गांव में नीम का पेड़ राजाराम चौहान के घर पर गिर जाने से पूरा घर व मंड़ई क्षतिग्रस्त हो गई। खुरासों गांव में नीम का पेड़ गिरने से बैल घायल हो गया। तहबरपुर प्रतिनिधि के अनुसार टीकापुर गांव में तेज बारिश से महेन्द्र निषाद का कच्चा मकान गिरने से दो गाय दब गईं। आसपास के लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। इस दौरान एक गाय मर चुकी थी। दूसरी गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। जमालपुर खरचलपुर गांव में नीम का पेड़ गिरने से दब कर ¨पटू (35) पुत्र छन्नू नाइक गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 नंबर सेवा से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह अपने कुछ साथियों के साथ यहां रहकर कपड़ा फेरी का काम करता था। रात में वह सो रहा था कि अचानक आई आंधी से उठ कर कमरे में जाते वक्त नीम का पेड़ उसके ऊपर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के बांसगांव आमेपुर मठिया शुकुलपुरा गोरहरपुर आदि गांव में करकट रिहायसी मड़ई, मुर्गी फार्म आदि का नुकसान हुआ। जगह-जगह तार गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। अहरौला प्रतिनिधि के अनुसार रात एक बजे आए चक्रवाती तूफान, बारिश ने सुबह के पांच बजे तक जमकर तबाही मचाई। इससे अहरौला क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था ठप पड़ गई। अहरौला बाजार में कप्तानगंज रोड पर टैक्सी स्टैंड के पास एक अमलतास का पेड़ जड़ से उखाड़ कर हाई वोल्टेज और 440 बोल्ट तार खंभे पर गिरा। इसके चलते खंभें का तार टूट गया। सामने भगवती अग्रहरि के कोकाकोला की दुकान पर भारी क्षति हुई। इसमें कोका कोला की बोतल टूट गई। पेड़ गिरने से रोड जाम हो गया, बिजली पूरी तरह ठप हो गई। कप्तानगंज रोड पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा, वहीं बस्ती भुजबल शिवमंदिर पर एक पेड़ धराशाई हो गया। सैकड़ों की संख्या में मंड़ई छप्पर खपरैल पशु शेड मुर्गी फार्म दुकानों के बाहर लगे टीन शेड, पेड़ तेज हवा में उड़ गए और टूट गए। जमीन से पेड़ ऐसे उखड़े मानो कोई उठाकर कहीं दूर फेंक दिया हो। निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार नि•ामाबाद कस्बे में नारायण प्रजापति के मकान पर पेड़ गिर गया, नई सड़क स्थित सब्जी मंडी में टीनशेड आदि उखड़ गए। फरहाबाद में कृपा मिश्रा का पूरा बारजा गिर गया जबकि रात में घर के बाहर सोये लोग बारिश के चलते घर के अंदर चले गए थे। इससे कोई घायल नहीं हुआ। एक मोटा पेड़ गिरने से नि•ामाबाद-भदुली मार्ग किसी तरह दोपहर बाद चालू हो सका।

¨बद्रा बाजार प्रतिनिधि के अनुसार मोहम्मदपुर स्थित मगई नदी के पुल के पास विशाल इमली के पेड़ गिर जाने से रात्रि में ही यह मार्ग बंद हो गया। सभी वाहनों के पहिए जहां के तहां रुक गए। आजमगढ़-जौनपुर वाराणसी तीनों मार्गों पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। सैकड़ों यात्रियों की ट्रेन छूट गई। यहां तक कि एंबुलेंस भी जाम में पूरी तरह फंसी रही। चालक मरीज को पहुंचाने के लिए परेशान दिखाई दे रहे थे लेकिन जाम इतना भयंकर था कि किसी भी चार पहिया वाहन का निकलना मुश्किल दिखाई दे रहा था। मोहम्मदपुर बाजार निवासी भानु यादव की रिहायशी मंडई ध्वस्त हो गई। इसमें चाय की दुकान थी, जो ढह गई। ¨बद्रा बाजार स्थित प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय के सामने घुटने भर से अधिक पानी लग गया। ¨बद्रा बाजार निवासी राधेश्याम सेठ घर पर लगे करकट पूरी कर गिर गए। आंधी पानी के कारण बिजली व्यवस्था गायब हो गई। जगह-जगह तार टूटकर गिर पड़े। चंडेश्वर प्रतिनिधि के अनुसार जंगली, कैलाश रामपलट के घर पर नीव का पेड़ गिर पड़ा। इससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया और उसके अंदर 28 वर्ष का युवक मुन्ना व 16 वर्षीय चंदन दबकर घायल हो गए। सुरेश के टीनशेड के ऊपर नींव का पेड़ गिर गया। इससे उसका गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। कमलेश की मड़ई, भोला का टीनशेड, सभी के अंदर रखी गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया। अमिलो प्रतिनिधि के अनुसार सठियांव-शाहगढ़ के बीच बिजली का पोल गिरने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत उठानी पड़ी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.