Move to Jagran APP

अनिश्चितकालीन धरने पर गए कोटेदार

आजमगढ़ : मानदेय सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर कोटेदार भी रविवार को सात दिवसीय अनिश्चितकालीन हड़ताल प

By Edited By: Published: Sun, 23 Oct 2016 08:00 PM (IST)Updated: Sun, 23 Oct 2016 08:00 PM (IST)
अनिश्चितकालीन धरने पर गए कोटेदार

आजमगढ़ : मानदेय सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर कोटेदार भी रविवार को सात दिवसीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। जिले के विभिन्न विपणन केंद्रों पर धरना-प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाए। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो संबंधित गोदामों के सामने आमरण अनशन करेंगे।

loksabha election banner

सरायमीर प्रतिनिधि के अनुसार फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन मिर्जापुर के सभी उचित दर विक्रेताओं ने कस्बा स्थित विपणन कार्यालय के सामने धरना दिया। तहबरपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय ब्लाक के कोटेदारों ने ब्लाक अध्यक्ष श्रीप्रकाश के नेतृत्व में विपणन केंद्र महुवार तहबरपुर के सामने नारेबाजी की। इस मौके पर शिवनाथ यादव, श्रीप्रकाश ¨सह, दीपक राय, शिवशंकर ¨सह, धर्मेंद्र, फैयाज अहमद, राजाराम यादव, हरिनंद राय आदि थे। रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार अध्यक्ष कमलेश के नेतृत्व में कोटेदारों ने विपणन केंद्र के सामने धरना दिया और नारेबाजी की। इस मौके पर रामअवतार, दल¨सगार, संजय, मधुबन,दिनेश,कन्हैया, लालमनी,रामाश्रय आदि थे। तरवां प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के कोटेदारों ने मांगों को लेकर क्षेत्र के विपणन केंद्र पर धरना दिया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रेम कुमार ¨सह डब्बू, फौजदार, अमरनाथ ¨सह, शमशेर ¨सह, बालरूप यादव, रामानंद यादव, लालता मिश्र आदि थे। जहानागंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय ब्लाक के कोटेदारों ने हाट गोदाम पर अध्यक्ष रामनाथ विसारद के नेतृत्व में धरना दिया। इस मौके पर अशोक ¨सह, चंद्रमणि यादव, सूर्यभान ¨सह, साधुशरण यादव, श्यामसुंदर ¨सह, उमाकांत यादव, नेसार अहमद आदि थे। मेंहनगर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं ने क्षेत्रीय विपणन कार्यालय का घेराव कर अनिश्चित कालीन धरना दिया। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव व संचालन राजेंद्र यादव ने किया। र¨वद्र ¨सह, सूर्यभान यादव, राजेंद्र ¨सह, संतोष कुमार, कपिलदेव, देवकुमार, नित्यानंद पांडेय, ओमप्रकाश, दिनेश, राजेंद्र यादव, बालचंद, सरोज ¨सह, जंगबहादुर, ममता राय, अवधेश. ओमकार ¨सह थे। अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय विपरण केंद्र ब्लाक अध्यक्ष सुभाष शर्मा के नेतृत्व में कोटेदारों ने धरना दिया। रामधनी यादव, मुन्नीलाल,सुभाष शर्मा, राम दयाल, भीखम, धर्मजीत, अरुण, वीरेंद शुक्ला, मिथिलेश, उदयी, अर्जुन यादव, जब्बर वर्मा, मोबीन अहमद, र¨वद्र ¨सह, मारकंडेय, वीरेंद्र, उमाकांत थे।

.............

-कोटेदारों की प्रमुख मांग:-

-राशन दुकानदारों पर लगने वाली धारा 3/7आवश्यक वस्तु अधिनियम स्थगित हो। राशन विक्रेताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित कर 40 हजार रुपये मानदेय दिया जाए। बाल पुष्टाहार की ढुलाई, भाड़ा एवं डोर

स्टेप डिलिवरी की धनराशि का भुगतान सभी जिलों में कराया जाए। खाद्य सुरक्षा विभाग में एक ही विभाग से सत्यापन व वितरण कराया जाए। वर्तमान जनसंख्या के अनुसार राशन कार्ड बनवाया जाए। निलंबित दुकानों को बहाल किया जाए एवं राशन विक्रेताओं पर दर्ज मुक़दमें वापस लिए जाएं। केरोसिन का एलाटमेंट पूर्व की भांति किया जाए। उपभोक्ताओं को पूर्व की भांति प्रति कार्ड तीन से पांच लीटर केरोसिन दिया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.