Move to Jagran APP

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आज

आ•ामगढ़ : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2016-17 में संभावित सूखे स

By Edited By: Published: Thu, 05 May 2016 07:24 PM (IST)Updated: Thu, 05 May 2016 07:24 PM (IST)
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आज

आ•ामगढ़ : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2016-17 में संभावित सूखे से निपटने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 06 मई चार बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। इसमें विद्युत आपूर्ति की स्थिति, डीजल की उपलब्धता, नहरों की स्थिति, हैंडपम्पों, सरकारी नलकूपों की स्थिति, हैंडपंपों की स्थिति, पेयजल, तालाब/जलाशय में पानी की स्थिति, कूपों की स्थिति, पशुधन की स्थिति, रोजगार कार्यो का विवरण, खरीफ फसल की बोआई की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

loksabha election banner

---

उपहार योजना से किसान लाभान्वित

आजमगढ़ : जिलाधिकारी सुहास एलवाई के मार्ग निर्देशन मे मंडी समिति द्वारा मंडी आवक किसान उपहार योजनांतर्गत विजेता कृषकों के निकले कृषि यंत्रों को यूपी एग्रो के परिसर में निशुल्क उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर सचिव मंडी विजय बहादुर द्वारा गुलाब चन्द ग्राम नगवां अतरौलिया बूढ़नपुर एवं सतदेव राय ग्राम अरया सदर को पावार ड्राइवेन हारवेस्टर, दुखहरन यादव ग्राम भौरेपुर तहसील सदर को मऊ को स्प्रेयर (पावरयुक्त) तथा गुलाब चन्द नगमा हस्तचालित पंखा उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर यूपी एग्रो के मंडलीय अभियंता विनोद कुमार उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.