Move to Jagran APP

पिता ने डांटा तो फांसी पर झूली बेटी

बूढ़नपुर (आजमगढ़): गजब समय आ गया है। कक्षा 11 में पढ़ने वाली बेटी पर जान न्योछावर करने वाले पिता ने

By Edited By: Published: Wed, 20 May 2015 06:00 PM (IST)Updated: Wed, 20 May 2015 06:00 PM (IST)
पिता ने डांटा तो फांसी पर झूली बेटी

बूढ़नपुर (आजमगढ़): गजब समय आ गया है। कक्षा 11 में पढ़ने वाली बेटी पर जान न्योछावर करने वाले पिता ने मामूली बात के लिए डांट फटकार क्या लगा दी उसने दुस्साहसिक तरीके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सनसनी खेज वारदात कप्तानगंज थाने के टहर किशुनदेवपुर के बगल गांव डेंगुरपर की है। दुपट्टे के सहारे झूलती बेटी का शव दे परिजन बिलख पड़े तो गांव के लोग भी सकते हैं। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का मजमा लगा रहा।

loksabha election banner

दरअसल, कप्तानगंज थाने के टहर किशुनदेवपुर निवासी दीनदयाल निषाद की पुत्री अंजलि (16) चंद्रआदर्श इंटर कालेज तहरवाजिदपुर की कक्षा 11 की छात्रा थी। घर में माता-पिता के अलावा उसके तीन छोटे भाई रहते हैं। मंगलवार को उसकी मां खाना बना रही थी। उसने अंजलि को हाथ बटाने को कहा तो वह तैयार न हुई। ऐसे में जब दीनदयाल घर पहुंचा तो उसकी मां ने सारा वाकया उससे बताया। यह सुनकर दीनदयाल ने बेटी को बुलाकर उसके इसे रवैये के लिए डांट-फटकारा।

यह डांट उसे अच्छी न लगी। ऐसे में वह गुमसुम कोहर सोने चली गई। गर्मी की वजह से परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर सोए हुए थे। आधी रात को आंधी-तूफान के दौरान लोग घर में चले गए। तूफान थमने के बाज अंजलि घर से बाहर निकली। परिजनों ने सोचा कि शौच आदि के लिए वह गई होगी। देर तक वापस नहीं आयी हुई तो ¨चता बढ़ी।

रात में उसे ढूंढने का प्रयास भी हुआ। उधर दिन में गांव से करीब 500 मीटर दूर डेंगुरपुर ब्रह्मबाबा के जंगल में दुपट्टे के सहारे झूलती उसकी लाश देखते ही हलचल मच गई। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग बिलख पड़े। उसके घर में छोटे तीनों भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव के लोग भी इस घटना से भौचक रहे।

लगाया गया डाग स्कावयड

फोटो- 15-सी. व 16-सी.

बूढ़नपुर (आजमगढ़): कप्तानगंज के थाना क्षेत्र के टहरकिशुनदेवपुर के दीनदयाल निषाद की पुत्री अंजलि की मौत को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। भले ही परिवार के लोग इसे आत्महत्या करार दे रहे हों लेकिन वह और ¨बदुओं पर भी नजर रखे हुए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.