Move to Jagran APP

पीसीएस में मेधावियों ने लहराया परचम

आजमगढ़ : उप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा में जनपद के मेधावियों ने अपना परचम लहराकर जनपदवासियों का जहां

By Edited By: Published: Fri, 27 Mar 2015 06:26 PM (IST)Updated: Fri, 27 Mar 2015 06:26 PM (IST)
पीसीएस में मेधावियों ने लहराया परचम

आजमगढ़ : उप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा में जनपद के मेधावियों ने अपना परचम लहराकर जनपदवासियों का जहां मान बढाया है वहीं उनके परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं है। कोई खंड विकास अधिकारी, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर तो कोई डीपीआरओ पद पर चयनित हुआ है।

prime article banner

उप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2013 में जनपद के राउतमऊ निवासी विपुल कमार सिंह पुत्र सुभाष ¨सह ने ट्रेजरी आफिसर पद पर सफलता प्राप्त कर परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है। इसे पूर्व 2008 की लोवर सबार्डिनेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विपुल ¨सह बदायूं में आडिटर पंचायत व समितियों में तैनात थे। विपुल की इस कामयाबी से परिवार सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। गुरुवार को उनके घर पर राकेश ¨सह, सुनील कुमार ¨सह, कमल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सतीश, विजय श्रीवास्तव, सलिल कुमार ¨सह का बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उप्र पीसीएस परीक्षा में सिविल लाइन निवासिनी कुमारी निधि चतुर्वेदी ने पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के पद पर चयन पाकर अपने लोगों का मान बढ़ाया है। वह मूल रूप से गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज क्षेत्र के भैंसवली गांव की रहने वाली हैं। उन्होने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी माता सुषमा चतुर्वेदी को दिया है। तरवां थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी जयेश ¨सह पुत्र भीम ¨सह का चयन खंड विकास अधिकारी पद पर हुआ है। इसके पूर्व 20111 में जिला कमांडेंड होमगार्ड व वर्ष 2002 की पीसीएस परीक्षा में मार्के¨टग इंस्पेक्टर पद पर चयनित हो चुके हैं। इस बार उनका चयन बीडीओ पद पर हुआ है। इससे उनके लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है। सगड़ी तहसील क्षेत्र के गढ़वल गांव निवासी अभय कुमार यादव पुत्र डा. गुलचरन यादव का डीपीआरओ पद पर चयन हुआ है। वर्ष 2012 में उनका चयन नायब तहसीलदार पद पर हो चुका है। वह वर्तमान समय में ट्रे¨नग कर रहे है। इससे उनके चाहने वालों में खुशी व्याप्त है। बरदह के भुजही गांव निवासी अनुराग राय पुत्र अजय राय का चयन खंड विकास अधिकारी पद पर हुआ है। इससे उनके परिजनों में खुशियां व्याप्त है। इसके पहले वह नगर पंचायत अधिकारी पद पर हुआ था।

बूढ़नपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के कई लोगों ने पीसीएस 2013 की परीक्षा में अपना परचम लहराया। एआरटीओ पद पर चयनित आंजनेय ¨सह का व्यापार कर अधिकारी में चयन हुआ है। उनके इस कामयाबी से परिवार सहित उनके लोगों में हर्ष का माहौल ब्याप्त है। आंजनेय ¨सह के पिता डा. उमाशंकर ¨सह गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा में प्राचार्य हैं। वे महाविद्यालय स्थित कालोनी में ही रहते है। उनकी शिक्षा प्राथमिक से लेकर स्नातक तक की शिक्षा कोयलसा में ही हुई। उच्च शिक्षा व तैयारी उन्होंने इलाहाबाद में की। वर्तमान में व्यापार कर अधिकारी के पद पर इलाहाबाद में तैनात हैं। इनके आवास पर डा. नितिन कुमार ¨सह, डा. अभिनव कुमार ¨सह आदि ने पहुंचकर परिजनों को बधाई दी। क्षेत्र के लालपुर निवासी रवीन्द्र नाथ ¨सह के दूसरे पुत्र शेरबहादुर ¨सह का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है। इसके पूर्व वे प्राथमिक विद्यालय जमुई भटौली पल्हना में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। उनकी प्राथमिक से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा कोयलसा से व उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्व विद्यालय से हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.