Move to Jagran APP

अव्वल आए छात्रों का सम्मान

बोंगरिया (आजमगढ़) : तरवां क्षेत्र के योगेंदर महाविद्यालय कम्हरिया खरिहानी के प्रांगण में महाविद्यालय

By Edited By: Published: Mon, 02 Mar 2015 07:02 PM (IST)Updated: Mon, 02 Mar 2015 07:02 PM (IST)
अव्वल आए छात्रों का सम्मान

बोंगरिया (आजमगढ़) : तरवां क्षेत्र के योगेंदर महाविद्यालय कम्हरिया खरिहानी के प्रांगण में महाविद्यालय के बीए भाग तीन के छात्रों के विदाई समारोह व पिछले वर्ष के टापर रहे छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। टापर रहे छात्रों को उपहार स्वरूप एक-एक साइकिल दी गई। सर्व प्रथम कार्यक्रम के अध्यक्ष रामसमुझ यादव व प्रबंधक इन्द्रसेन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

loksabha election banner

सम्मान समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बीए भाग एक 2014 की परीक्षा में महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने वाली ममता चौहान 78 प्रतिशत, चन्दन विश्वकर्मा 75 प्रतिशत व बीए भाग दो में प्रीति गुप्ता 80 प्रतिशत, शैलेन्द्र चौहान 78 प्रतिशत एवं बीए भाग तीन में गूंजा यादव 84 प्रतिशत, विक्रांत मौर्य 80 प्रतिशत को सम्मानित किया। सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंगलाचरण की शुरूआत सर्वपल्ली राधाकृष्ण, कमलेश यादव, अरविन्द, सत्येन्द्र ने किया। इसी क्रम में सरस्वती बंदना 'जयति जय जय मॉ सरस्वती जयति वीणा धारिणी... पुष्पा, निशा, प्रिती, साधना, सोनी ने प्रस्तुत किया। इसी क्रम में स्वागत गीत 'स्वागतम हम आपका करते यहां, हम सभी भाई-बहन पढ़ते यहां सुनाया। इसके बाद गरिमा यादव, सोनम, नम्रता, सुमन, नीतू ने गाकर खूब तालियां बटोरी। इसी क्रम में नृत्य 'सपने में रात में आया मुरली वाला रे...... प्रतिभा, प्रियंका, प्रीति तिवारी ने प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी क्रम में समाज पर करारा चोट करते हुए दहेज गीत 'कितनी पढ़ी लिखी हो बेटियॉ, पैसे वाले आजमाने लगे..प्रस्तुत कर पायल, स्नेहा, गरिमा, माधुरी, रेहाना, प्रतिभा ने खूब तालियां बटोरी। भक्ति गीत के क्रम में ' झूठे रिश्ते नाते हैं, झूठी दुनिया सारी.., में रागिनी कुमारी ने गाकर सबको भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. अंगद यादव ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है और अभिभावकों से निवेदन किया कि हम अध्यापकगण तो केवल मार्ग दर्शक हैं किन्तु आप बच्चों कि प्रथम पाठशाला हैं। जो भी महान विभूतियां हुई हैं उनके पीछे उनके माता-पिता का विशेष योगदान रहा है। इस मौके पर अविनाश यादव, डा. रामशरेख प्रसाद यादव, साहबराज, राजेन्द्र, महेन्द्र, चन्द्रसेन यादव, हरेन्द्र, इन्दल, रेनू देवी, सीता, हंसराज यादव, हरिश्चन्द्र, अखिलेश, रामसकल, दिनेश, शर्मा आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसमुझ यादव व संचालन सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.