Move to Jagran APP

प्रकाश उत्सव पर आकर्षण केंद्र रही शोभा यात्रा

आजमगढ़ : गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर रविवार को शहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निक

By Edited By: Published: Sun, 21 Dec 2014 07:38 PM (IST)Updated: Sun, 21 Dec 2014 07:38 PM (IST)
प्रकाश उत्सव पर आकर्षण केंद्र रही शोभा यात्रा

आजमगढ़ : गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर रविवार को शहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा व झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहीं। इस दौरान बीच-बीच में प्रस्तुत किए गए हैरतअंगेज कारनामें से लोग दांतों तले अंगुलियां दबाने को विवश हो गए। विभिन्न स्थानों से होती हुई शोभा यात्रा मातबरगंज गुरुद्वारे पर जाकर समाप्त हो गई।

loksabha election banner

बता दें कि सरबंस दानी दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह नवे गुरु तेग बहादुर शहीदों के सरताज की संतान, चार शूरबीर पुत्रों के पिता जिनके दो पुत्र युद्ध में शहीद हुए व दो पुत्रों को दीवार में चुनवा दिया गया के पिता श्री गुरु गोविंद के प्रकाश उत्सव की खुशी में रविवार को बैंड बाजा, पंजाबी बैंड, पांच प्यारे के रूप में बच्चे, घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे। महिलाएं समूह बनाकर गुरुबानी का यश ज्ञान करती चल रही थीं। कीर्तन भजन की गाड़ी पर ज्ञानी द्वारा कीर्तन हो रहा था। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी फूलों से लदी पालकी साहिब पर विराजमान थे। उनके आगे संगते सड़क पर सफाई कर रही थीं। पांच प्यारे खालसा पंथ अमर रहे बोलो सो निहाल संत श्रीकाल का जयकारा करते चल रहे थे। शोभा यात्रा बड़ादेव, एलवल, कालीचौरा, सेंट जेवियर्स में गतका पार्टी द्वारा शस्त्र का विशेष प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा कालीनगंज, चौक, पुरानी कोतवाली, जामा मस्जिद, पानी की टंकी, पांडेय बाजार, कटरा, पुरानी सब्जी मंडी, चौक होते हुए पुन: गुरुद्वारे आकर समाप्त हो गई। पंजाब से आए लवली पाइप बैंड लुधियाना पंजाब ने जलवा बिखेरा। कानपुर से आए जत्थेदार दशमेश शस्त्र अखाड़ा के जत्थेदार सरदार तरविंदर सिंह ने भी हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। शोभा यात्रा में मक्खन सिंह, रविंदर पाल सिंह, परवीन सिंह, जयपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, हरमीत सिंह, रवीन्दर पाल सिंह, रतनदीप सिंह, जसमीत सिंह, सिमरन सिंह, रामप्रीत सिंह, बलवीर सिंह, हरकिरत सिंह, जयपीत सिंह परमजीत सिंह, दशमीत सिंह आदि शामिल थे। इसके तहत आगामी 28 दिसंबर को सुन्दर गुरुद्वारा में गुरु गोविन्द सिंह का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.