Move to Jagran APP

कोयलसा छात्रसंघ चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान कल

बूढ़नपुर (आजमगढ़) : गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा में 23 दिसंबर को होने वाले व

By Edited By: Published: Sun, 21 Dec 2014 07:27 PM (IST)Updated: Sun, 21 Dec 2014 07:27 PM (IST)
कोयलसा छात्रसंघ चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान कल

बूढ़नपुर (आजमगढ़) : गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा में 23 दिसंबर को होने वाले वर्ष 2014 -15 छात्र संघ चुनाव की सारी तैयारिया पूरी कर ली गई है। छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। दूसरी तरफ चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए रविवार को प्राचार्य डा. श्रीराम पाठक की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें महाविद्यालय के सभी कर्मचारी व प्रत्याशी शामिल हुए। बैठक में चुनाव अधिकारी डा. जयप्रकाश मिश्र ने बताया कि छात्र संघ का चुनाव लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के अनुसार ही होगा। इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। बता दें कि छात्रसंघ चुनाव का नामाकन 17 दिसंबर को सुबह नौ बजे से दो बजे तक हुआ था, जिसमें चार पदों के लिए कुल आठ प्रत्याशियों ने नामाकन किया था। इसमें अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी प्रदीप यादव व प्रतीक यादव के बीच मुकाबला होगा, उपाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी संदीप कुमार यादव व धर्मेन्द्र कुमार राजभर चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं। महामंत्री पद पर तीन प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद, बाल गोविंद वर्मा एवं राहुल यादव भी चुनाव मैदान में अपना -अपना भाग्य आजमाएंगे। दूसरी तरफ कला संकाय प्रतिनिधि के लिए केवल प्रत्याशी जितेंद्र कुमार ने नामाकन किया। इसलिए इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। चुनाव अधिकारी ने कहा कि सभी प्रत्याशी अपने चुनाव एजेंटों के नाम, परिचय पत्र संख्या, शुल्क रसीद व स्थायी पता अवश्य चुनाव कार्यालय को उपलब्ध करा दें। सभी छात्र मतदाताओं को मतदान के समय कालेज परिचय पत्र के अलावा शुल्क रसीद भी दिखाना अनिवार्य है। बैठक में डा. नरेन्द्रनाथ यादव, लक्ष्मण सिंह, डा. उमाशकर सिंह, डा. श्यामवृक्ष मौर्य, डा. अशोक कुमार सिंह, दिनेशचंद्र पांडेय, डा. दुष्यंत त्रिपाठी, आलोक सिंह, डा. रमेश पांडेय, डा. धीरेन्द्र मिश्र आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

चार बूथ पर 2023 छात्र करेंगे भाग्य का फैसला

छात्रसंघ चुनाव में 23 दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे से एक बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसके बाद एक बजे से दो बजे तक भोजनावकाश रहेगा। दो बजे से मतगणना शुरू की जाएगी, जो परिणाम आने तक चलेगी। कुल 2023 छात्र मतदान में भाग ले सकेंगे। मतदान के लिए कुल चार बूथ बनाए गए हैं। बूथ एक कमरा नंबर एक मे बीए भाग एक के 475 समस्त छात्र, बूथ नंबर दो कमरा नंबर आठ में बीए भाग दो के 438 समस्त छात्र, बूथ नंबर तीन कमरा नंबर 10 मे बीए भाग तीन के 693 समस्त छात्र व बूथ नंबर चार कमरा नंबर 12 में एमए के 407 समस्त छात्र मतदान करेंगे। परिणाम आने के तुरंत बाद विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। कोई भी प्रत्याशी शपथ ग्रहण से पहले महाविद्यालय से बाहर नही जा सकेगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

छात्रसंघ चुनाव में पिछली बार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसकी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष अतरौलिया कृपाशकर मौर्य को सौंपी गई है। उनके साथ थानाध्यक्ष अहरौला, थानाध्यक्ष तहबरपुर की पुलिस के अलावा डेढ़ सेक्सन पीएसी के जवान, चार महिला आरक्षी और एलआईयू, फायरब्रिगेड के जवान मय वाहन मौजूद रहेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.