Move to Jagran APP

दिनभर जाम से कराहता रहा शहर

By Edited By: Published: Tue, 22 Apr 2014 08:43 PM (IST)Updated: Tue, 22 Apr 2014 08:43 PM (IST)
दिनभर जाम से कराहता रहा शहर

आजमगढ़ : सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के नामांकन, रोड शो व आइटीआइ में चुनावी जनसभा को लेकर मंगलवार को पूरा शहर दिनभर जाम से कराहता रहा। जगह-जगह जाम के चलते घंटों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूली बच्चों को चिलचिलाती धूप में घंटों तिलमिलाना पड़ा। हालत यह थी कि शहर के इस छोर से उस छोर जाने के लिए लोगों को घंटो मशक्कत करनी पड़ी।

loksabha election banner

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद रमाकांत यादव को मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करना था। ऐसे में कलेक्ट्रेट की तरफ दोपहर लगभग पौने एक बजे के करीब सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का काफिला रवाना हुआ तो लोग घंटों जाम में फंसे रहे। इस बीच सांसद रमाकांत यादव का काफिला भी कलेक्ट्रेट की ओर जा रहा था। रोडवेज से लेकर सिविल लाइन, कलेक्ट्री कचहरी, आरटीओ आफिस, हरबंशपुर, नरौली तक लोगों का तांता लगा रहा है। जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। शहर में नामांकन जुलूस को लेकर चौक, तकिया से आइटीआइ की तरफ लोगों का हुजूम उमड़ता रहा। हालात यह था कि मुलायम सिंह की सभास्थल तक पहुंचने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। दिन में 12.30 बजे से एक बजे के बीच विभिन्न विद्यालयों की छुट्टी भी हुई। इसे लेकर सड़क पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। चौक, बड़ादेव, कटरा, बदरका, पहाड़पुर में जाम को हटाने के लिए पुलिस के छक्के छूट गए। दीवानी कचहरी में अपने-अपने मुकदमों को देखने आए वादकारियों को घरों तक पहुंचने में काफी दिक्कत हुई। मुलायम सिंह यादव की सभा की वजह से सड़कों पर रेला लगा रहा। हालत यह रही पूरा शहर जाम से कराहता रहा। सबसे दयनीय स्थिति स्कूली बच्चों को थी जो रिक्शे पर चिलचिलाती धूप में परेशान दिखे।

बेतरतीब खड़े वाहनों ने बढ़ाई मुश्किलें

ठेकमा (आजमगढ़) : क्षेत्र की बरदह बाजार में बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कुछ ऐसा ही हाल स्थानीय बाजार का भी है। इन बेतरतीब खड़े वाहनों से आम आदमी का पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। कभी-कभी प्राइवेट वाहन चालक बीच सड़क पर गाड़ी को लगाकर सवारी बैठाना और उतारना शुरू कर देते हैं। अगर पीछे चलने वाले वाहन चालक थोड़ी भी स्पीड में हो भिड़ंत निश्चित है क्योंकि इन प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा अचानक ऐसे ब्रेक लगाया जाता है कि थोड़ी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है। बरदह में शंकर जी मंदिर के पास आटो वालों द्वारा आटो का स्टैंड बना दिया गया है। यहां बेतरतीब खड़े वाहन लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं। इस संबंध में उप निरीक्षक राकेश तिवारी ने बताया कि वाहनों के स्टैंड पर नजर रखी जाएगी अगर गलत ढ़ंग से कोई वाहन खड़ा मिला तो सीज कर दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.