Move to Jagran APP

डीएम, एसपी के सामने फरियादियों ने रखी समस्याएं

औरैया, जागरण संवाददाता : शनिवार को समाधान दिवस पर जिले के थाने व कोतवाली में फरियादियों की भीड़ जुटी।

By Edited By: Published: Sat, 15 Nov 2014 06:35 PM (IST)Updated: Sat, 15 Nov 2014 06:35 PM (IST)
डीएम, एसपी के सामने फरियादियों ने रखी समस्याएं

औरैया, जागरण संवाददाता : शनिवार को समाधान दिवस पर जिले के थाने व कोतवाली में फरियादियों की भीड़ जुटी। जिलाधिकारी ने फफूंद थाने में तो वहीं पुलिस अधीक्षक ने बिधूना कोतवाली व एरवाकटरा थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनी। समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधीनस्थों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

loksabha election banner

औरैया कोतवाली में एएसपी राजीव कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। कुल नौ शिकायतें आई। सेनपुर के अपरबल व मीरा देवी ने जमीन पर कब्जे की शिकायत की। इसी तरह कखावतू के मान सिंह ने फर्जी जमीन का बैनामा कराए जाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की। शिरोमणि व महादेवी ने मारपीट की शिकायत की। महादेवी ने बताया कि उसके पति सुनील द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता है। समस्याओं के निस्तारण को लेकर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। फफूंद में समाधान दिवस में पांच शिकायतें आई। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बारी-बारी से प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की। डीएम ने पूर्व में समाधान दिवस की शिकायतों के संबंध में थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव से जानकारी ली। प्रार्थना पत्रों पर पीड़ितों के मोबाइल नंबर दर्ज न होने पर नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने लेखपालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पीडि़त पक्ष को पूरी तरह से संतुष्ट किया जाए। समस्या को उलझाने का प्रयास न किया जाए यदि कोई विवाद दोबारा संज्ञान में आता है तो कार्रवाई होगी। डीएम ने जर्जर इमारत की नीलामी कराने के आदेश दिए। इस मौके पर नगर की पेयजल समस्या को लेकर मानवेन्द्र पोरवाल ने शिकायत की। इस पर डीएम ने जलनिगम के अधिशासी अभियंता से बातचीत की। नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि इजहार अहमद ने कस्बा से एक किलोमीटर फफूंद मार्ग पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को फफूंद स्थित स्वास्थ्य केंद्र में पुन: वापस लाने की मांग रखी। डीएम ने कहा कि इस मामले में उच्चाधिकारियों से बातचीत की जाएगी। समाधान दिवस में लेखपाल शैलेन्द्र कुमार, राजवीर सिंह, उमेश चक, नरेश चन्द्र पाठक, अजय कुमार सचान आदि मौजूद रहे। वहीं बिधूना में शनिवार को समाधान दिवस में तीन शिकायतें आई जिनमें एक का भी निस्तारण नहीं किया जा सका। पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया। कहा कि पुलिस और पब्लिक के रिश्ते मजबूत किए जाएं। कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम मदन चन्द्र दुबे को कस्बा निवासी सुबोध कुमार पुत्र सरदार ने बताया कि नरसिंह महाविद्यालय द्वारा उसे अंक पत्र नहीं दिया जा रहा है जबकि दीपक कुमार ने आरोप लगाया कि उसके घर का ताला तोड़कर सामान गायब कर दिया गया है। रतनपुर निवासी टिंकू कठेरिया ने आरोप लगाया कि शराब के पैसे न देने पर उसके साथ मारपीट की गई। एसडीएम ने शिकायतों के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी खलिक अहमद आदि मौजूद रहे। बाबरपुर में शनिवार को अजीतमल कोतवाली में एसडीएम बृज पाल सिंह व तहसील देवेन्द्र कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। चार शिकायतें सामने आई इनमें दो का निस्तारण किया गया। शौरी गढि़या निवासी सुबोध कुमार दुबे ने चक मार्ग पर कब्जा किए जाने की शिकायत की। जगन्नाथपुर निवासी उमेश बाबू ने लेखपाल द्वारा नाली की नाप के बाद दबंगों द्वारा नाली न बनाने देने की शिकायत की। मौहारी निवासी आशा ने शिकायत करते हुए बताया कि जब वह सुबह घर के बाहर झाडू लगा रही थी तभी गांव के अवनीश कुमार ने उसके साथ मारपीट की। शिकायत पर कोतवाली प्रभारी बृज मोहन ने एनसीआर दर्ज की। राजीव नगर निवासी सुनीता ने घूरा डालने की शिकायत की। पुलिस ने मनिया सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एरवाकटरा में समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया व एसडीएम मदन चन्द्र दुबे ने निरीक्षण किया। एक शिकायत आई जिसकी पैमाइश के लिए चकबंदी विभाग को निर्देश दिए गए। थाने में पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने फरियादियों की समस्याएं सुनते मुआयना किया। एसपी ने कटीले तार लगवाने के निर्देश दिए साथ ही कन्नौज, इटावा व मैनपुरी से जुड़ी सीमा पर चेकिंग करने को कहा। मालखाना व हवालात भी चेक किया गया। गश्त ड्यूटी तेज करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर थानाध्यक्ष विनोद यादव, कानूनगो धनवान सिंह, प्रदीप कुमार, नरेश चन्द्र, बादाम सिंह यादव आदि मौजूद रहे। दिबियापुर में थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव, राजस्व निरीक्षक अवनीन्द्र यादव की मौजूदगी में समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर दो दर्जन शिकायतें आई अधिकांश का निराकरण किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.