Move to Jagran APP

जायद में लक्ष्य से अधिक हो गयी बुवाई

गौरीगंज,जागरण संवाददाता: रबी में किसानों ने भले ही मौसम के हाथों मार खाई हो लेकिन जायद में कृषि महकम

By Edited By: Published: Mon, 27 Apr 2015 05:37 PM (IST)Updated: Mon, 27 Apr 2015 05:37 PM (IST)
जायद में लक्ष्य से अधिक हो गयी बुवाई

गौरीगंज,जागरण संवाददाता: रबी में किसानों ने भले ही मौसम के हाथों मार खाई हो लेकिन जायद में कृषि महकमे ने सबकुछ दुरुस्त कर लिया है। दलहन व सब्जियों की खेती में भी लक्ष्य अधिक से अधिक बुआई कराई गई है। ऐसे में अगर आंकड़े सही हैं तो लोगों को दलहन व सब्जी के लिए नहीं रोना पड़ेगा।

loksabha election banner

गेहूं की फसल पर मौसम की मार भारी पड़ गई। गेहूं के साथ ही सरसों, मटर व तिलहन की फसल को भी नुकसान हुआ। ऐसे में जायद की फसल पर कृषि विभाग ने खासा फोकस किया है। आंकड़ों की माने तो उड़द, मूंग, मक्का, सूर्यमुखी, मेंथा आदि में लक्ष्य से अधिक रकबे में बुआई की गई है। वहीं सब्जियों की खेती में भी लक्ष्य से अधिक पूर्ति की गई है। पशुओं को भूसे की उपलब्धता भले ही न हो सके लेकिन हरा चारे के लिए जानवरों को नहीं भटकना पड़ेगा। इसमें लक्ष्य से अधिक की बुआई हो चुकी है।

--------

यह है हाल

फसल लक्ष्य आच्छादन

उड़द 150 540

मूंग 3700 3702

मक्का 116 118

सूर्यमुखी 171 172

मेंथा 67 67

सब्जियां 8932 8940

हरा चारा 1090 1094

नोट- लक्ष्य व उत्पादन हेक्टेयर में। सभी आंकड़े कृषि विभाग से प्राप्त।

---------

बोले जिम्मेदार

इस बावत जिला कृषि अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि जायद में लक्ष्य से अधिक रकबे पर बुआई की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.