Move to Jagran APP

अमन-चैन की दुआ के साथ मनाई ईद की खुशियां

अंबेडकरनगर : ईद का त्योहार जिले में सोमवार को शांति एवं सौहार्द के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर ह

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Jun 2017 10:12 PM (IST)Updated: Tue, 27 Jun 2017 10:12 PM (IST)
अमन-चैन की दुआ के साथ मनाई ईद की खुशियां
अमन-चैन की दुआ के साथ मनाई ईद की खुशियां

अंबेडकरनगर : ईद का त्योहार जिले में सोमवार को शांति एवं सौहार्द के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर हजारों लोगों ने नमाज के दौरान मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी। इसके बाद सभी ने गले-मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।

loksabha election banner

सोमवार को सुबह से ही लोग नये कपड़े पहनकर मस्जिदों और ईदगाहो में पहुंचने लगे थे। नगर के शहजादपुर, अब्दुल्लाहपुर, इमामबाग, मुरादाबाद, गदायां, जौहरडीह, ¨सझौली, लोरपुर, पीरपुर मोहल्ले की विभिन्न मस्जिदों में परंपरानुसार ईद की सामूहिक नमाज अदा हुई। नगर में मुख्य नमाज ईदगाह मीरानपुर तथा इमामबाग में हुई। हाफिज शकील अख्तर व मौलाना मीसम रजा ने कहा कि ईद प्रेम, अपनत्व, एकता और भाईचारे का संदेश देती है। यह लोगों के बीच ¨खची रेखा को मिटा देती है। शाही जामा मस्जिद मीरानपुर में पेशइमाम मौलाना सैयद शुजा हैदर जैदी ने कहा कि वास्तविक ईद उसी की है, जिसने माहभर रोजे रखे हों। ईद खुदावंदे आलम की ओर से रोजेदारों को बख्शा गया नायाब तोहफा है।

अकबरपुर : नगर के चौक शहजादपुर में मौलाना मोहम्मद अहमद बरकाती, शाही मस्जिद मीरानपुर में मौलाना शुजा हैदर जैदी, छोटी मस्जिद में मौलाना अहमद हसन जौनपुरी, नूरी मस्जिद गदायां में हाफिज मोहम्मद अहमद, लतीफिया मस्जिद मीरानपुर में हाफिज अकबर अली मिस्बाही, मस्जिद गरीब नवाज पेवाड़ा में मौलाना मोईनुद्दीन शेरी, रजा मस्जिद शाहजहांपुर में मौलाना सुहेल अख्तर, गौसिया मस्जिद अब्दुल्लाहपुर में मौलाना अबुल फायक, कादरी मस्जिद शहजादपुर में मौलाना हमीदुज्जमा कादरी, किला मस्जिद में हाफिज मोहम्मद शिब्ली, बाजार मस्जिद में कबीर अहमद, गदायां स्थित मस्जिद में मौलाना सिराज अली नागपुरी, जौहरडीह में हाफिज गुलजार अहमद, अजमेरी मस्जिद निबियहवा पोखरा में हाफिज मुनीर अहमद, मस्जिद कदम रसूल लोरपुर में मौलाना असगर मेहदी, हुसैनबाद मस्जिद में मौलाना नजर मेहदी नकवी, पेवाड़ा में मौलाना मौलाना आदिल अब्बास, पीरपुर में मौलाना अली अकबर शिराजी ने सामूहिक रूप से नमाज अदा कराई और मुल्क में अमन, शांति, एकता व अखंडता व तरक्की के लिए दुआ की। यहां ईदगाह में जिला अधिकारी अखिलेश ¨सह, एसपी सुधीर ¨सह, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर, एमएलसी हीरालाल यादव, पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा, दयाशंकर मद्धेशिया, जगदीश राजभर, मनोज यादव, बालमुकुंद धुरिया, कलाम खां, विद्यावती राजभर आदि ने एक-दूसरे के गले मिलकर बधाई दी।

जलालपुर : नगर की जामा ईदगाह में इमामे ई-दैनकारी मोहम्मद तय्यब नदी पार ईदगाह में हाफिज मोहम्मद जकरिया, सराय चौक मदीना मस्जिद में कारी गयासुद्दीन, रौजा कासिम शिया वक्फ मस्जिद में मौलाना रईस हैदर तथा बड़ी दरगाह मस्जिद में मौलाना जाफर रजा ने नमाज अदा करायी। ग्रामीणांचल में नेवादा, रफीगंज, मुंडेहरा, इनामीपट्टी, मंगुराडिला, मालीपुर, सुरहुरपुर समेत क्षेत्र में नमाज अदा की गई। पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी, विधायक रितेश पांडेय, पूर्व सांसद राकेश पांडेय, आफताब अहमद, राजेश ¨सह, रवि मांझी, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी अबुल बशर, हाजी कमर हयात, नदीम अंसारी, चंद्रिका प्रसाद, सप्रिय गोयल, फूलचंद यादव आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की। उप जिला अधिकारी राजेश कुमार गुप्त, सीओ राजेंद्र ¨सह, कोतवाल शकुंतला उपाध्याय समेत राजस्व और पुलिस टीम भियांव तथा जलालपुर क्षेत्रों में सक्रिय रही।

किछौछा : बसखारी स्थित अशरफी जामा मस्जिद में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे मौलाना अशरफ ने ईद की नमाज अदा करायी। फैजान अशरफ चाद मियॉ, खलीक अशरफ, इनाम अशरफ, वली अशरफ, राशिद खॉ आदि ने इस अवसर पर एक-दूसरे को बधाई दी। किछौछा की ईदगाह में सैयद फखरुद्दीन अशरफ ने नमाज अदा करायी। इस दौरान एसओ महेंद्र प्रताप ¨सह के साथ एसआई संतोष ¨सह, रामनिवास, लल्लन यादव के साथ पुलिस के जवान मौजूद रहे।

विद्युतनगर : टांडा कोतवाली क्षेत्र के अजमेरी बादशाहपुर, सिसवा दौलतपुर, ¨चतौरा मुबारकपुर, पुंथर फूलपुर, अलीगंज थाना क्षेत्र के अहलदादपुर, खासपुर, मखदूमनगर, दहियावर आदि जगहों पर स्थित ईदगाहों में शांति एवं सौहार्द के बीच ईद के दिन सुबह ईद की नमाज अदा की गई। जिला अधिकारी अखिलेश ¨सह, एसपी सुधीर कुमार ¨सह, अपर जिलाधिकारी गिरिजेश त्यागी, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ¨सह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने टांडा पहुंचे। उप जिला अधिकारी नरेंद्र ¨सह, क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह, कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पंत, अलीगंज थानाध्यक्ष अर¨वद कुमार पांडेय आदि तैनात रहे।

जहांगीरगंज : क्षेत्र के नयागांव स्थित ईदगाह में सोमवार सुबह निर्धारित समय पर नमाज अदा की गई। एसडीएम, थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों और राजनीतिक दलों के लोगों ने पहुंचकर ईद की बधाई दी। नरियांव पुरानी बाजार, नेवारी दुराजपुर, बड़ागांव ऐनवां आदि गांवों में स्थित ईदगाहों में नमाज अदा की गई। रामनगर में पुराने बाजार स्थित मस्जिद में तथा भौंरा, शिवतारा आदि गांवों में भी उल्लासपूर्वक ईद की नमाज अदा की गई।

केदारनगर : क्षेत्र के इल्तिफातगंज, जियापुर, मदारपुर, अलनपुर के ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। इल्तिफातगंज कस्बे के हाजी मेमोरियल सेवा संस्थान मे डॉ. बेलाल अहमद की अगुआई में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक लालजी वर्मा, जयशंकर पांडेय, पूर्व चेयरमैन निजाम अहमद शामिल हुए।

अन्नावां : क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर चमुर्खा, दरवन, महरुआ गोला, मदनगढ़, मिझौड़ा, रानीगंज चितौना, अहमदनगर, लीची नगर, मनियारपुर, पहितीपुर, राजेपुर, वंदनडीह, कदियापुर, भैरवपुर, कटरिया बड़ागांव, खोजातपुर, पांती, चितौना, अशरफपुर बरवां, परासी आदि गांवों में शांतिपूर्ण ढंग से ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की गई।

शुकुलबाजार : क्षेत्र के न्यौरी, कसदहा, कौड़ाही और बहिगवां जोगीपुर आदि अल्पसंख्यक बस्तियों में ईद की नमाज पढ़ी गई। शांति व्यवस्था के लिए यूपी 100 वाहन क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रही। थानाध्यक्ष देवी चरण गुप्त ने बताया कि ईद शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.