Move to Jagran APP

चुनावी खर्च बताने नहीं आए 12 उम्मीदवार

अंबेडकरनगर : चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को अधिकतम 28 लाख रुपये खर्च किए जान

By Edited By: Published: Mon, 20 Feb 2017 10:49 PM (IST)Updated: Mon, 20 Feb 2017 10:49 PM (IST)
चुनावी खर्च बताने नहीं आए 12 उम्मीदवार
चुनावी खर्च बताने नहीं आए 12 उम्मीदवार

अंबेडकरनगर : चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को अधिकतम 28 लाख रुपये खर्च किए जाने की सीमा तय की गई है। अभी तक उम्मीदवारों की ओर से किए गए खर्चें को देखकर सहज ही अनुमान लगाया जा रहा है कि उम्मीदवार 10 से 15 लाख रुपये खर्च करने में ही सिमट जाएंगे। हालांकि यह आंकड़े तो महज कागजी है। दर असल में प्रत्याशियों की ओर से अंधाधुंध खर्च किए जा रहे हैं। चुनाव व्यय लेखा टीम द्वारा अभी तक की निगरानी में चारों विधानसभाओं के उम्मीदवारों में सबसे अधिक खर्च पांच लाख रुपये दिख रहा है। यह आंकड़े दलीय उम्मीदवारों के खर्च किए जाने के हैं। जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों में 12 उम्मीदवार अभी तक अपना चुनावी खर्च ही बताने के लिए नहीं आए। लिहाजा व्यय लेखा प्रभारी ने निर्वाचन अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

loksabha election banner

विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में यहां चार विधानसभाओं टांडा, अकबरपुर, जलालपुर व कटेहरी में आगामी 27 फरवरी को मतदान होना है। लिहाजा उक्त तिथि को आने में महज एक सप्ताह का वक्त ही शेष रहा गया है। उधर उम्मीदवारों की ओर से प्रचार अभियान को काफी सघन कर दिया गया है। बावजूद इसके क्षेत्रों में भ्रमण के कार्यक्रम को छोड़ दिया जाए तो काफी सन्नाटा पसरा हुआ है। बेहद खामोशी के बीच मतदान की ओर बढ़ रहे चुनाव से उम्मीदवारों के चुनावी खर्च का भी अनुमान लगाया जा सकता है। नामांकन से लेकर अभी तक चु¨नदा उम्मीदवार ही पांच लाख रुपये तक खर्च कर सके हैं। चुनावी खर्च में सबसे आगे कटेहरी विधानसभा में निषाद पार्टी के उम्मीदवार अजय प्रताप ¨सह उर्फ अजय सिपाही हैं। यह 24 वाहनों से प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में इनका अभी तक का चुनावी खर्च करीब पांच लाख रुपये तक पहुंच गया है। इसके अलावा टांडा विधानसभा से अजीमुलहक पहलवान, कटेहरी से लालजी वर्मा व जलालपुर से रितेश पांडेय आदि भी अभी तक तकरीबन पांच-पांच लाख रुपये ही खर्च कर सके हैं। वहीं राममूर्ति वर्मा, जयशंकर पांडेय, रामअचल राजभर, राजेश ¨सह, अवधेश द्विवेदी, चंद्र प्रकाश वर्मा, मनोज वर्मा, संजू देवी आदि अभी पांच लाख रुपये के आंकड़े से पीछे हैं। इससे इतर उक्त चारों विधानसभाओं से 12 उम्मीदवार अपने चुनावी खर्च का हिसाब देने के लिए कोषागार नहीं पहुंचे हैं। इसमें कटेहरी विधानसभा से अशोक कुमार, टांडा विधानसभा से शांती देवी, इरफान पठान व आज्ञाराम तथा अकबरपुर विधानसभा से रघुनाथ वर्मा, नंद कुमार तिवारी व रवि सिन्हा के अलावा जलालपुर से जगदीश ¨सह, प्रेम प्रकाश मौर्य, बृजेश कुमार तिवारी, राजमणि व सालिगराम चौहान शामिल हैं। व्यय लेखा प्रभारी जगरोपन राम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस बाबत संबंधित विधानसभा प्रभारियों को पत्र जारी किया गया है। आगामी 25 फरवरी तक हिसाब नहीं दिए जाने पर उम्मीदवारों के विरुद्ध चुनाव प्रेक्षक से अनुमति लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.