Move to Jagran APP

जानलेवा बीमारी से बचाएगी जागरूकता

अंबेडकरनगर : जागरूकता से ही एड्स जैसी गंभीर व जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के स

By Edited By: Published: Thu, 01 Dec 2016 10:10 PM (IST)Updated: Thu, 01 Dec 2016 10:10 PM (IST)
जानलेवा बीमारी से बचाएगी जागरूकता

अंबेडकरनगर : जागरूकता से ही एड्स जैसी गंभीर व जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के संचालित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सहयोग करें और अपने अमूल्य जीवन की रक्षा करें। उक्त बातें मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहिबुल्लाह ने विश्व एड्स दिवस के मौके पर सरदार पटेल स्मारक महाविद्यालय लारपुर में आयोजित जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर जांच की सुविधा मुहैया है, इसलिए बीमारी का आशंका होने पर जांच जरूर कराएं। जिला क्षयरोग अधिकारी एके गुप्त ने कहा कि विभाग व निजी संस्थानों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है लेकिन विभागीय आंकड़े चौंका देते हैं। यह बीमारी छूने से नहीं फैलती है इसलिए जो भी एचआवी पॉजिटिव हैं उनसे व्यवहार में बदलाव न लाएं। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा व सीएमओ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना कर किया। रैली में तख्तियों में लिखे स्लोगन और नारे से लोगों को एड्स से बचाव के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा मानव श्रृंखला तथा एचआइवी केंद्रित पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता में लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश वालंट्री हेल्थ एसोशिएशन द्वारा भी एड्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजित की गई। इसमें भी इससे बचाव के बावत जापकारी मुहैया कराई गई। ध्यानेंद्र मिश्र, प्रियंका, अर्चना, कुमकुम, अनुपम, संजीदा, सरिता, ज्योति आदि कार्यकर्ता शामिल रहीं। इसके अलावा सेंट जेवियर्स में भी छात्रों द्वारा मानव श्रृखला बनाकर इससे बचने का संदेश दिया गया। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर के राष्ट्रीय सेवा योजन इकाई ने विश्व एड्स दिवस पर गांवों में रैली निकालकर जागरूकता फैलाई इतना ही नहीं नुक्कड़ सभाकर लोगों को जागरूक किया। रैली डा. मनोज गुप्ता एवं डा. सीमा यादव के नेतृत्व में निकाली गई। नुक्कड़ सभा के माध्यम से महाविद्यालय के शिक्षक डा. नंदन ¨सह, डा. राजेश कुमार, डा. अखिलेंद्र प्रताप ¨सह, डा. चंद्रभान, डा. राजेश यादव, डा. यशवंत यादव, डा. सीता पांडेय, डा. विजय प्रकाश ¨सह ने ग्रामवासियों व छात्राओं को एड्स के बावत जानकारी दी। जलालपुर : नगपुर सीएचसी परिसर में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए अधीक्षक डॉ. अतीक आलम, डॉ. जावेद, डॉ. अशोक कुमार व स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अनिल तिवारी ने कहा कि एड्स जैसी अभिशप्त जानलेवा बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान आवश्यक है। गोष्ठी को प्रधान अकील अहमद, मोहम्मद शारिब, आशुतोष, डॉ. अशोक आदि शामिल रहे। भीटी : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएचसी अधीक्षक डा. हनुमान प्रसाद ने उपस्थित एएनएम व आशा बहुओं को एड्स से बचाव. लक्षण एवं इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.