Move to Jagran APP

अवैध संचालित विद्यालयों पर दर्ज होगा मुकदमा

अंबेडकरनगर : शिक्षा क्षेत्र भीटी में बतौर मान्यता चल रहे 31 विद्यालयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया

By Edited By: Published: Sun, 24 Jul 2016 10:14 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jul 2016 10:14 PM (IST)
अवैध संचालित विद्यालयों पर दर्ज होगा मुकदमा

अंबेडकरनगर : शिक्षा क्षेत्र भीटी में बतौर मान्यता चल रहे 31 विद्यालयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लिया है। इससे विद्यालय संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। गत वर्ष ही शासन ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई का फरमान जारी किया था। तत्समय खंड शिक्षा अधिकारी केपी ¨सह की जांच में 31 विद्यालय चिह्नित किए गए थे और तीन नोटिस जारी किया था, लेकिन वे जुगाड़ के सहारे संचालित होते रहे।

loksabha election banner

गत तहसील दिवस में किसी द्वारा की गई शिकायत को एसडीएम भीटी ने गंभीरता से लेते हुए ऐसे विद्यालयों की सूची खंड शिक्षा अधिकारी से तलब की थी। बीईओ द्वारा सूची एसडीएम को उपलब्ध करा दी गई है। अब जांच कराकर इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। बगैर मान्यता संचालित विद्यालयों में टीडी मेमोरियल स्कूल जैतपुर सोनावां, सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर रामपुर गिरंट, ग्लेटिनस स्कूल रुदऊपुर, भगेलू प्रसाद विद्यालय रुदऊपुर, केसी विद्यालय तेजापुर ईंटवा, जेएसएलबी खानपुर कंद्रियावां, आरबीजीडी पब्लिक स्कूल बहरी नरहरपुर, सुमित्रा पब्लिक स्कूल दरबपुर नरहरपुर, श्रीराम पब्लिक स्कूल ¨पगरियावां, रायल एकेडमी रानीपुर गिरंट, सेतूराम मेमोरियल मझवा-सझवा, लालता प्रसाद स्मारक स्कूल उमरावां, बाबूलाल पब्लिक स्कूल अतरौरा, सुदामा देवी जूनियर हाइस्कूल हीरागंज, रामबाबा सरस्वती माडर्न पब्लिक स्कूल रामबाबा, आर्यन इग्लिश एकेडमी भीटी, आइडियल इंग्लिश मीडियम एकेडमी भीटी, ब्रिलियंट एकेडमी भीटी, पापुलर इंग्लिश एकेडमी भीटी, गणेश पब्लिक जूनियर हाइस्कूल काही भीटी, विद्या देवी विद्या विद्यालय काही भीटी, डीएमके एकेडमी सेनपुर, डायमंड इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद, लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल अताउल्ला नाऊपुर, आरबी पब्लिक स्कूल जलालपुर-परशुरामपुर, संतपाल विद्या मंदिर हीरागंज रामबाबा, डीएन गोस्वामी जूनियर बेलवना, शांति एजूकेशनल एकेडमी चतुरीपट्टी, अभयराज स्मारक विद्यालय बासूपुर, शोभनाथ मेमोरियल विद्यालय समर¨सहपुर तथा काशीराम रामरक्षा विद्यालय चंदा डिहवा आदि शामिल है।

-------

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई विद्यालयों की सूची की जांच कराई जा रही है। जांच के दौरान अवैध पाए जाने पर संबंधित विद्यालयों के विरुद्ध संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी तथा विद्यालयों में ताला बंद कराकर सील कर दिया जाएगा।

एसपी ¨सह

एसडीएम, भीटी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.