Move to Jagran APP

भाजपा-बसपा की तल्ख हुई तकरार

अंबेडकरनगर : दलित उत्पीड़न व मुम्बई स्थित डा. अंबेडकर भवन ढहाए जाने का विरोध करते डा. अंबेडकर बुद्धि

By Edited By: Published: Sun, 24 Jul 2016 10:04 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jul 2016 10:04 PM (IST)
भाजपा-बसपा की तल्ख हुई तकरार

अंबेडकरनगर : दलित उत्पीड़न व मुम्बई स्थित डा. अंबेडकर भवन ढहाए जाने का विरोध करते डा. अंबेडकर बुद्धिष्ट- जनजागृति ट्रस्ट जिला इकाई व भीम टाइगर सेना समिति के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी तहसील से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ नारे लगाते हुए पटेलनगर तिराहे पर मोदी का पुतला फूंका। तदुपरांत कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. जीआर गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में गुजरात, विहार, हरियाणा प्रदेश में दलित उत्पीड़न बढा है। टीएन राना ने कहा कि दलित समाज का उत्पीड़न कर संविधान के मूल ढ़ाचे से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां श्रीराम, इंद्रजीत, संतोष कुमार, ओपी कौशल, डा. विनय, मेहीलाल, राम अजोर, धनुषधारी, वीरेंद्र व अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं इसी मामले को लेकर आल इंडिया एससी,एसटी,ओबीसी विद्यार्थी संगठन ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मौके पर अशिलेश कुमार, अखिलेंद्र, हिमांशु रावत, आदित्य निगम, अजय राना, पवन यादव, प्रवीन, अवधेश कुमार, सत्यजीत, अंकित आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

----------------------

-एंबुलेंस में तड़फते रहे मरीज-

अंबेडकरनगर : दलित उत्पीड़न के विरोध में निकाली गई पदमार्च में भीड़ सड़को पर होने से लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा। ओवर ब्रिज पर जाम हो गया जिसमें एंबुलेंस भी आंदोलनकारियों की भीड़ में फंसी रही। इस बीच मरीजों के तीमारदार पुलिस और आंदोलनकारियों से मरीज के गंभीर होने की दुहाई देते हुए रास्ता देने की गुजारिश करते रहे लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। ऐसे में भीड़ के छटने तक एंबुलेंस में मरीज तड़फते रहे और जाम खत्म होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि पुलिस एंबुलेंस को जाम से बाहर निकालने के लिए पस ना बहाती रही। पुरानी तहसील से कलेक्ट्रेट तक पदमार्च व प्रदर्शन से घंटों तक राहगीरों तथा मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी।

----------------------

-बसपा नेताओं के गिरफ्तारी की मांग-

अंबेडकरनगर : पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर ¨सह की बेटी को अपशब्द कहे जाने के विरोध में भाजपा नेता डा. राना रणधीर ¨सह की अध्यक्षता में समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। डा. ¨सह ने कहा कि मायावती जब बेटियों का सम्मान नहीं कर सकती हैं तो प्रदेश क्या चलाएगीं। उन्होंने मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी एवं राम अचल की गिरफ्तारी की मांग किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अमरजीत मौर्य, गोपाल शरण ¨सह, अमरेंद्र यादव, सौरभ ¨सह, ¨मटू ¨सह, सोनू तिवारी, भोलई कुमार, रामकेश आदि लोग शामिल रहे।

------------------क्षत्रिय समाज ने किया ¨नदा-

अंबेडकरनगर : भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर ¨सह की बेटी, बहन व मां को अश्लील टिप्पणी करने के विरोध में क्षत्रिय समाज की जिला इकाई ने घोर ¨नदा किया है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक लालबिहारी ¨सह ने कहा कि क्षत्रिय समाज स्वाती ¨सह के साथ है तथा प्रत्येक समाज के मां, बेटी व महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ेगा। इससे पूर्व मायावती ने कहा था कि तिलक, तराजू और तलवार इनकों मारों जूते चार कह कर अपनी मांसिकता परिचय दिया था। समाज ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो क्षत्रिय समाज बड़ा आंदोलन करेगा। बैठक में मुख्य रुप से केशरी ¨सह, डा. संजय ¨सह, बलवंत ¨सह, जगदीश ¨सह, राजेश ¨सह, नन्हें ¨सह, अनिल ¨सह, अंबिका ¨सह, विभूति ¨सह, राम शरीक ¨सह, शिव प्रसाद, रमेश, राम प्रकाश, राकेश विश्वनाथ ¨सह समेत कई लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.