Move to Jagran APP

जोड़ने में यकीन रखती है सपा

अंबेडकरनगर : सपा द्वारा चलायी जा रही साइकिल जनसंदेश यात्रा के चौथे दिन कार्यकर्ता जोश से लवरेज रहे

By Edited By: Published: Wed, 04 May 2016 10:41 PM (IST)Updated: Wed, 04 May 2016 10:41 PM (IST)
जोड़ने में यकीन रखती है सपा

अंबेडकरनगर : सपा द्वारा चलायी जा रही साइकिल जनसंदेश यात्रा के चौथे दिन कार्यकर्ता जोश से लवरेज रहे। जिले में क्षेत्रीय विधायकों की अगुआई में चल रही जनसंदेश यात्रा का असर गांवों में देखने को मिल रहा है। दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि सपा जोड़ने में यकीन करती है, जबकि बसपा और भाजपा समाज को तोड़कर अपना उल्लू सीधा करने का काम करती हैं। प्रमुख रूप से विधान चौधरी, कलाम खान, जंगबहादुर यादव, अजय दुबे, अवधेश चौधरी, डॉ. अभिषेक ¨सह, उत्तम चौधरी, रवींद्र ¨सह, बाबूराम यादव, अशोक मौर्य, चंद्रिका यादव आदि शामिल रहे।

loksabha election banner

कटेहरी संवादसूत्र के मुताबिक अशरफपुर बरवां से निकली साइकिल यात्रा को एमएलसी हीरालाल यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बाजार होते हुए श्रवण क्षेत्र, पीठापुर सरैया तक गई। तेज धूप व गर्मी के चलते मात्र औपचारिकता निभाई गई। बाजार के ब्लॉक तिराहे पर नुक्कड़ सभा की गई। गिनती के लोगों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री शंखलाल मांझी ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। यात्रा में डॉ. स र्यप्रकाश तिवारी, रणविजय ¨सह, रबी मांझी, अलगूराम वर्मा, रमेश वर्मा, विनोद ¨सह आदि शामिल रहे। जलालपुर संवादसूत्र के मुताबिक विधायक शेरबहादुर ¨सह के प्रतिनिधि डॉ. राजेश ¨सह के नेतृत्व में साइकिल यात्रा की शुरुआत खजुरी से हुई। यात्रा में शामिल राजितराम, रामकिशोर बारी, कृष्णकुमार मिश्र, महेंद्र यादव, फूलचंद यादव आदि ने इटौरी, सलारपुर, कोठीभार, ज्योतिपुर समैसा आदि गांवों में भ्रमण कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

किछौछा संवादसूत्र के मुताबिक टांडा विधानसभा में साइकिल यात्रा विधायक अजीमुलहक पहलवान के नेतृत्व में मेढ़ी सुलेमपुर से निकलकर लखनपुर, ¨सहपुर, कटोखर, काजीपुर होते हुए अकबेलपुर चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई। इसमें गोपीनाथ वर्मा, रघुनाथ यादव, राजकुमार मौर्य, जयप्रकाश यादव, अजीत यादव, फिरोज अहमद, मुमताज अहमद खां, प्रदीप ¨सह, आशाराम आदि शामिल रहे।

जहांगीरगंज/शुकुलबाजार संवादसूत्र के अनुसार आलापुर विधानसभा क्षेत्र के अछतीबाजार से विधायक भीमप्रसाद सोनकर, जिपंस प्रद्युम्न यादव, अश्वनी यादव, बलिराम, चंद्रशेखर कनौजिया, रमेश यादव पुजारी, विजय बहादुर, राममिलन आदि की अगुआई में रैली निकली। रैली संदहा मजगवा, शुकुलबाजार, जमालापट्टी, नसीरपुर, खत्मीपुर, सैदपुर रशीदपुर आदि गांवों व बाजारों से होते हुए इंदईपुर बाजार पहुंचकर समाप्त हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.