Move to Jagran APP

बोर्ड परीक्षा पर प्रशासन का सख्त पहरा

अंबेडकरनगर : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाइस्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा पर जिला प्रशासन का सख्त

By Edited By: Published: Fri, 12 Feb 2016 10:03 PM (IST)Updated: Fri, 12 Feb 2016 10:03 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा पर प्रशासन का सख्त पहरा

अंबेडकरनगर : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाइस्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा पर जिला प्रशासन का सख्त पहरा होगा। गत वर्ष की भांति इस साल भी सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। पांच जोन में परीक्षा क्षेत्र को बांटते हुए उप जिलाधिकारियों को निगरानी की कमान सौंपी गई है।

loksabha election banner

इसके अतिरिक्त 32 जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। यही नहीं जनपद के सभी 181 परीक्षा केंद्रों में सात अति संवेदनशील तथा 29 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। पांच सदल दलों का भी गठन परीक्षा की सुचिता की निगरानी करेगा।

शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों के अलावा जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ सचलदल प्रभारियों के बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी रामसूरत पांडेय ने परीक्षा के दौरान सुचिता को बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया। प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों से अवगत कराते हुए बताया कि परीक्षा केद्रों के भीतर से लेकर बाहर तक की प्रत्येक गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर होगी। ऐसे में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी। कक्ष निरीक्षकों से लेकर परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पास वैध प्रमाणपत्र होना अनिवार्य किया गया है। बाहरी व्यक्ति का दखल मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिम्मेदार होंगे। इसके अतिरिक्त कूट रचित अभिलेख मिलने, परीक्षा की सुचिता को प्रभावित करने पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए केंद्र व्यवस्थापक सुविधाओं का माकूल इंतजाम समय रहते पूरा कर लें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरपी वर्मा के अलावा केंद्र व्यवस्थापकों ने रणविजय ¨सह, शेफाली प्रताप, अखिलेश ¨सह, शिवहर्ष ¨सह, विपिन ¨सह, अवधेश कुमार तिवारी, राधेश्याम तिवारी, उमाशंकर गुप्त, डॉ. मनोकानिका दुबे, अजय श्रीवास्तव, उमा त्रिपाठी के अलावा उप जिलाधिकारियों में एसपी ¨सह, विवेक मिश्र, महेंद्र कुमार, नरेंद्र ¨सह, रमापति उपस्थित रहे।

-----------

-संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थी-

अंबेडकरनगर : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाइस्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में कुल 96 हजार 779 संस्थागत समेत व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी शामिल हो रहे हैं। आगामी 18 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के दौरान हाईस्कूल में कुल 52 हजार 542 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 52 हजार तीन संस्थागत तथा 539 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। बालिकाओं की संख्या पर गौर किया जाए तेा 27 हजार 870 संस्थागत तथा 149 व्यक्तिगत परीक्षार्थी के तौर पर पंजीकृत हैं। जबकि बालकों में 24 हजार 133 संस्थागत तथा 390 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 44 हजार 237 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। इसमें 42 हजार 456 संस्थागत तथा 1781 व्यक्तिगत पर क्षार्थी बताए जा रहे हैं। बालिकाओं में 23 हजार 600 संस्थागत तथा 906 व्यक्तिगत परीक्षार्थी के तौर पर पंजीकृत हैं। वहीं बालकों में 18 हजार 856 संस्थागत तथा 875 व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

-----------

-पांच सचल दल गठित-

अंबेडकरनगर : परीक्षा के दौरान सुचिता की सघन निगरानी किए जाने के लिए पांच सचल दल गठित किए गए हैं। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरपी वर्मा के नेतृत्व में गठित सचल दल में प्रधानाचार्य सुरेशलाल श्रीवास्तव व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक इंद्रजीत यादव को शामिल किया गया है। इसके अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक के वित्त एवं लेखाधिकारी रामलखन, प्रधानाचार्या तारा देवी तथा राजकीय इंटर कॉलेज एनटीपीसी के प्रधानाचार्य की अगुआई में सचल दल का गठन किया गया है। खास बात है कि इसबार भी सचल दल में प्रधानाचार्या शेभाली प्रताप और सुमित्रा देवी को स्थान नहीं मिला।

----------

-अतिसंवेदनशील केंद्रों पर होगा कड़ा पहरा-

अंबेडकरनगर : बोर्ड परीक्षा 2015 की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए 2016 की बोर्ड परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक की आख्या पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली परीक्षा समिति ने सात परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। डॉ. अशोक कुमार स्मारक इंटर कॉलेज अकबरपुर, सीआर इंटर कॉलेज मंशापुर पांती, रामभरोस स्मृति इंटर कॉलेज अहेथिया किशुनीपुर, मालती मार्डन पब्लिक इंटर कॉलेज कटेहरी, माताबदल जायसवाल इंटर कॉलेज भीखपुर, राममूरत लालदेई इंटर कॉलेज बेरमा बंदीपुर, डॉ. रामलखन स्मारक बालिका इंटर कॉलेज शुक्लबाजार तथा जेडीजेबी इंटर कॉलेज धनवारी खेमापुर को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

-------------

-संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर-

अंबेडकरनगर : बोर्ड परीक्षा 2016 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जनपद के 29 परीक्षा केंद्र संवेदनशील घोषित किया गया है। संत जोसेफ हाइस्कूल खड़वा नगवा, आरबी पटेल इंटर कॉलेज मोहनपुर गिरंट, रामऔतार इंटर कॉलेज खजुरी करौंदी, जनता इंटर कॉलेज भियांव, जनता ग्रामोद्योग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकिया, नान्हूयादव इंटर कॉलेज मछली गांव, रामभरोस स्मृति इंटर कॉलेज चैनपुर, महाबीर स्मारक इंटर कॉलेज बंदीपुर, दीपनरायन मिश्र बालिका इंटर कॉलेज बंदीपुर, दानबहादुर सूर्यकुमार इंटर कॉलेज बंदीपुर, सीताराम सूर्यकुमार इंटर कॉलेज बंदीपुर, जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ागांव, शास्त्री औद्योगिक इंटर कॉलेज कासिमपुर, शारदा स्मृति इंटर कॉलेज नेवादा, नवाब हुसैन इंटर कॉलेज हजपुरा, एसएन ¨सह मेमोरियल इंटर कॉलेज पूराबदलही, भगवती प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज बेलांगर, रामदास चौधरी बालिका इंटर कॉलेज हसनपुर केदार नगर, श्रीरांगेय राधव इंटर कॉलेज हंसवर, श्रीमती शिवकुमारी देवी बालिका इंटर कॉलेज हंसवर, आदर्श बालिका इंटर कॉलेज भुवालपुर, ज्ञानदीप एकेडमी इंटर कॉलेज मखदूमनगर, किसान इंटर कॉलेज बिहरोजपुर, पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज जवाहरनगर, रामयश बलदेव मौर्य इंटर कॉलेज अछती, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज चाचिकपुर, कन्या इंटर कॉलेज भीटी, चौधरी भगवती प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीटी व दुर्गाजी ग्रामोदय इंटर कॉलेज भीटी को संवेदनशील केंद्र की सूची में शामिल किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.