Move to Jagran APP

158 अधिकारियों की टीम संभालेगी मोर्चा

अंबेडकरनगर : त्रिस्तरीय चुनाव की प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ गई है। नामांकन से लेकर मतगणना तक के काम

By Edited By: Published: Fri, 18 Sep 2015 11:59 PM (IST)Updated: Fri, 18 Sep 2015 11:59 PM (IST)
158 अधिकारियों की टीम संभालेगी मोर्चा

अंबेडकरनगर : त्रिस्तरीय चुनाव की प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ गई है। नामांकन से लेकर मतगणना तक के कामकाज को सकुशल निपटाने की रणनीति तैयार हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक ने उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 14 निर्वाचन अधिकारियों तथा 144 सहायक निर्वाचन अधिकारियों को कमान सौंपी है। लिहाजा आगामी पंचायत चुनाव में 158 अधिकारियों की फौज मोर्चा संभालेगी। डीएम ने संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्वाचन अधिकारियों तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों को कार्य के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आपेक्षित सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है।

loksabha election banner

जिला पंचायत चुनाव-

अंबेडकरनगर : जिला पंचायत चुनाव में सदस्यों का नामांकन जिला मुख्यालय पर होगा। लिहाजा अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामसूरत पांडेय को निर्वाचन अधिकारी की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा सहायक निर्वाचन अधिकारियों में सहायक अभियंता विजय शंकर को वार्ड संख्या 1 से 9 तक की जिम्मेदारी दी गई है। स्टांप महानिरीक्षक वीके उपाध्याय को वार्ड संख्या 10 से 18 तक, वाणिज्यकर अधिकारी अर¨वद कुमार मिश्र को वार्ड संख्या 19 से 27 तक, सहायक आयुक्त विनय पांडेय को वार्ड संख्या 28 से 36 तक तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी विजय प्रताप यादव को वार्ड संख्या 37 से 43 तक की जिम्मेदारी मिली है। उक्त अधिकारी जनपद स्तर पर नामांकन से लेकर मतपत्रों की जांच तथा नाम वापसी आदि की कवायद पूरी करेंगे।

-क्षेत्र पंचायत चुनाव-

अंबेडकरनगर : क्षेत्र पंचायत चुनाव के लिए सभी नौ विकास खंडों पर एक-एक निर्वाचन अधिकारी तथा 111 सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती की गई है। खास बात है कि उक्त अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव तथा मतगणना का कामकाज भी संभालेंगे। जबकि क्षेत्र पंचायत चुनाव में सदस्यों के नामांकन से लेकर चुनाव की पूरी कवायद इनके हाथ होगी।

------------------

-ब्लाक जहांगीरगंज -105 वार्ड : भूमि संरक्षण अधिकारी पीएल यादव को निर्वाचन अधिकारी बनाते हुए 12 सहायक निर्वाचन अधिकारी लगाए गए हैं।

-ब्लाक रामनगर -115 वार्ड : ¨सचाई खंड टांडा के अधिशासी अभियंता विद्या सागर को निर्वाचन अधिकारी की कमान सौंपते हुए 12 सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात किए गए हैं।

-ब्लाक भीटी -87 वार्ड : जल निगम के अधिशासी अभियंता अनिल चंद्रा को निर्वाचन अधिकारी तथा 11 अधिकारियों को सहायक निर्वाचन अधिकारी की कमान।

-ब्लाक कटेहरी -108 वार्ड : जिला सेवायोजन अधिकारी रामयतन यादव को निर्वाचन अधिकारी बनाने के साथ 11 सहायक निर्वाचन अधिकारी लगाए गए हैं।

-ब्लाक बसखारी -103 वार्ड : जिला कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र को निर्वाचन अधिकारी की कमान दी गई है, जबकि 10 सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं।

-ब्लाक अकबरपुर -152 वार्ड : कृषि उप निदेशक विनोद कुमार को निर्वाचन अधिकारी तथा 17 सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किए गए हैं।

-ब्लाक टांडा -136 वार्ड : जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी दिनेश ¨सह को निर्वाचन अधिकारी बनाते हुए 14 अधिकारियों को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।

-ब्लाक जलालपुर -153 वार्ड : जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी वीएन वर्मा को निर्वाचन अधिकारी नामित कर 14 अधिकारियों के हाथ सहायक निर्वाचन अधिकारी की कमान होगी।

-ब्लाक भियांव -104 वार्ड : नलकूप के अधिशासी अभियंता शवमूर्ति को निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके साथ 10 अधिकारियों की टीम को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।

--------------------

-आरक्षित किए गए अधिकारी-

अंबेडकरनगर : जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए बतौर निर्वाचन अधिकारी पर खाद्य विपणन अधिकारी मनोज कुमार झा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरपी वर्मा, उपायुक्त वाणिज्यकर राजेंद्र प्रसाद, सहायक निदेशक मत्स्य जयकरन, जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर तथा भूमि संरक्षण अधिकारी योगेंद्र ¨सह को आरक्षित क्षेणी में रखा है। इसके अलावा 26 अधिकारियों को बतौर सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित करते हुए आरक्षित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.