Move to Jagran APP

महज 29 मामलों का हो सका निस्तारण

अंबेडकरनगर : जनसमस्याओं के निराकरण के लिए तहसील मुख्यालयों पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। डीएम विवेक

By Edited By: Published: Tue, 01 Sep 2015 09:48 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2015 09:48 PM (IST)
महज 29 मामलों का हो सका निस्तारण

अंबेडकरनगर : जनसमस्याओं के निराकरण के लिए तहसील मुख्यालयों पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। डीएम विवेक ने भीटी तहसील मुख्यालय पर जनसुनवाई की। उन्होंने मातहतों को शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश देते हुए कहा कि समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तहसील दिवसों में कुल 523 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, मौके पर 29 मामलों का निस्तारण किए गए।

loksabha election banner

अकबरपुर तहसील के सभाकक्ष में एसडीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। उन्होंने पूव तहसील दिवस के लंबित प्रकरणों के निस्तारण न होने पर खंड विकास अधिकारी अकबरपुर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थानाध्यक्ष सम्मनपुर, अहिरौली, महरुआ व जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लेाक निर्माण विभाग, जल निगम सहित एक दर्जन अधिकारियों से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर 113 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिसमें मौके पर सिर्फ दो मामलों का निस्तारण किया जा सका। तहसीलदार शिवमूर्ति ¨सह, बीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, ईओ संगीता व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

भीटी संवादसूत्र के मुताबिक जिलाधिकारी विवेक की अध्यक्षता में संपन्न तहसील दिवस में 124 शिकायतें आयी। पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को नियत समय पर निष्पक्षता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ मन्नान अख्तर, एएसपी पंकज पांडेय, सीएमओ डॉ. मेजर बीपी त्रिपाठी, एसडीएम एसपी ¨सह, तहसीलदार सुदामा वर्मा, नायब तहसीलदार रामसूरत पाल समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जलालपुर संवादसूत्र के मुताबिक तहसील दिवस का आयोजन एसडीएम विवेक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। जनसुनवाई के दौरान कुल 99 शिकायती पत्र आए। जिसमें मौके पर 10 का निस्तारण किया गया। तहसीलदार सत्येंद्र ¨सह, सीओ ओंकार ¨सह आदि मौजूद थे। टांडा संवादसूत्र के मुताबिक तहसील दिवस का आयोजन एसडीएम नरेंद्र ¨सह की अध्यक्षता में हुआ। तहसील दिवस में कई विभागों के अधिकारी अपना प्रतिनिधि भेजे थे, जिस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी प्रकट किया। इस अवसर पर कुल 101 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें सात का निस्तारण किया गया। तहसीलदार राजेश ¨सह, सीओ राघवेंद्र मिश्र आदि मौजूद थे। आलापुर संवादसूत्र के मुताबिक उपजिला मजिस्ट्रेट रमापति की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल 86 प्रार्थना पत्र आए। मात्र पांच का निस्तारण किया जा सका। तहसील दिवस में तहसीलदार रमेश मौर्य, खंड विकास अधिकारी रामनगर महेश नारायण पांडेय, सीओ आरके ¨सह आदि मौजूद थे।

-----------------

गलत बयान दर्ज करने पर हंगामा-आलापुर : पूर्ति निरीक्षक द्वारा गलत बयान दर्ज किए जाने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर हंगामा कर दिया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के हुजूम को देखकर जनशिकायत लेकर आए लोग कमरे में दुबक गए। स्थिति विस्फोटक होते देख एसडीएम ने पुन: जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसपर ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने गलत बयान दर्ज किए जाने व कोटेदार के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने संबंधित शिकायती पत्र भी सौंपा। प्रदर्शन राहुल चौबे की अगुआई में हुआ। प्रदर्शनकारियों में मोनू मार्य, दिलीप गौतम, दयाराम, मनीष पाल, श्रीकृष्ण मौर्य आदि शामिल रहे।

-----------

मजरे का नहीं हुआ विद्युतीकरण-अंबेडकरनगर : अकबरपुर तहसील के हरिश्चंद्रपुर मजरे में बिजली सुविधा न उपलब्ध होने से किसानों ने एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा। शैलेंद्र कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत के टेगरहिया मजरे की आबादी 400 से अधिक है, लेकिन अब तक इस मजरे का विद्युतीकरण नहीं हो सका है। जिससे लोगों को अंधेरे में गुजर करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में राजमन, दिनेश कुमार, रवींद्र कुमार, जुगुन, बृजेश कुमार, बाबूलाल, राजेंद्र यादव, हौसिला यादव, रामसूरत, विजय बहादुर आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.