Move to Jagran APP

जनांदोलन के नाम रहा गुरुवार

अंबेडकरनगर : गुरुवार का दिन आंदोलनों के नाम रहा। विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों व जनसंगठनों ने मार

By Edited By: Published: Fri, 31 Jul 2015 12:01 AM (IST)Updated: Fri, 31 Jul 2015 12:01 AM (IST)
जनांदोलन के नाम रहा गुरुवार

अंबेडकरनगर : गुरुवार का दिन आंदोलनों के नाम रहा। विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों व जनसंगठनों ने मार्ग जामकर व कलेक्ट्रेट का घेराव कर अपनी आवाज बुलंद किया। वहीं संतों ने भी धरना देकर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया।

loksabha election banner

प्राचीन मंदिर हनुमानगढ़ी टांडा में साधु संतों के साथ किए गए अपमान के खिलाफ ¨हदू जागरण मंच के तत्वावधान में संतों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता फलाहारी बाबा व संचालन जिला महामंत्री सीताराम ने किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि गत दिनों अराजकतत्वों ने हनुमानगढ़ी मंदिर के कार्यवाहक महंथ बाबा रामधीर दास व अन्य संतों के साथ अराजकतत्वों ने मारपीट, गाली-गलौज करते हुए तथा मंदिर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर संतों को बाहर भगा दिया। इससे ¨हदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप ¨सह ने कहा कि हनुमानगढ़ी की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करते हुए यदि एक सप्ताह के अंदर घटना की जांच कराकर अराजकतत्वों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो ¨हदू संगठनों के साथ ¨हदू जागरण मंच टांडा में विशाल ¨हदू पंचायत करने को बाध्य होगा। धरने में मंच के कार्यवाह जिलाध्यक्ष प्रहलाद विश्वकर्मा, युवा वाहिनी प्रमुख ओंकार ¨सह, बाबा राममूरत दास, शंखलाल दास, ऋषि दास, घनश्याम दास, गजब दास राजकरन दास, रामधीर दास आदि मौजूद थे।

शिव सैनिकों ने किया मार्गजाम, ग्रामीणों का हंगामा

गोवध व पशुवध केंद्रों को बंद कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर चल रहे शिवसेना के अनशन के दौरान जिला प्रमुख नंद कुमार तिवारी की तबीयत बिगड़ गई। आक्रोशित शिव सैनिकों ने अकबरपुर-टांडा मार्ग जामकर आंदोलन शुरू कर दिया। मार्ग जाम होने से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर सीओ सिटी इंदू सिद्धार्थ व कोतवाल योगेश शाह ने पहुंचकर मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। शिव सैनिक जाम खत्म कर वापस अनशन स्थल पर लौट आए। कटेहरी विकास खंड के संगिया नरायनपुर के राशन कार्ड धारकों ने निलंबित कोटा बहाल करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर डीएम को मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जनार्दन ¨सह ने कहा कि गांव के कोटेदार द्वारा सामग्री वितरण में की जा रही अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र दिया था। आरोप सही पाए जाने पर कोटा निलंबित कर दिया गया था। ग्रामीण कोटा निरस्त कर नया चुनाव कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन आपूर्ति विभाग द्वारा उपजिलाधिकारी को गुमराह कर कोटा बहाल करा लिया गया। विरोध प्रदर्शन में प्रदीप ¨सह, रनबहादुर ¨सह, सियाराम वर्मा, रंजीत, रोली, विफना, किस्मती, मंगला, खेलावन, जयराम, पंचम आदि शामिल रहे। पदोन्नति में आरक्षण के साथ विभिन्न मांगों को लेकर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति का धरना कलेक्ट्रेट पर चौथे दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष इंद्रजीत ने बताया कि धरने का समापन दो अगस्त को होगा। समापन अवसर पर प्रधानमंत्री को संबोधित मांगपत्र क्षेत्रीय सांसद डॉ. हरिओम पांडेय को दिया जाएगा। धरने में अनिल कुमार, ओमप्रकाश, वेदप्रकाश, फिरतूराम, रामनेवल, प्रेमा देवी, मालती, रामप्रसाद आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.