Move to Jagran APP

25 संवेदनशील व 14 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील

अंबेडकरनगर : आसन्न बोर्ड परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर

By Edited By: Published: Tue, 10 Feb 2015 12:01 AM (IST)Updated: Tue, 10 Feb 2015 12:01 AM (IST)
25 संवेदनशील व 14 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील

अंबेडकरनगर : आसन्न बोर्ड परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जिले में 25 संवेदनशील तथा 14 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों को चिह्नित किया जा चुका है। यहां स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के अलावा जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगें। परीक्षा की सुचिता पर निगरानी के लिए पांच सचल दलों का गठन पूरा हो गया है। इसमें माध्यमिक तथा बेसिक के अधिकारी व कर्मचारी समेत 25 लोगों को शामिल किया गया है।

loksabha election banner

बोर्ड परीक्षा को शुरू होने में महज 10 दिन का वक्त शेष रह गया है। आगामी 19 फरवरी से बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ हो रहा है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सरगर्मी बढ़ी है। खास तौर पर संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए अधिकारी व जिला प्रशासन लगातार शिकंजा कसने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। खास बात है कि संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों में सर्वाधिक संख्या जलालपुर तहसील क्षेत्र में है।

अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र : अकबरपुर तहसील का गौरव रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा बसंतपुर, टांडा तहसील का छेदीराम शुक्ल बालिका इंटर कॉलेज सेमउर, जलालपुर तहसील क्षेत्र में जनता ग्रामोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकिया, जय अंबे जयराजी देवी बालिका इंटर कॉलेज दौलताबाद, निर्मल ब्रह्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मघ्घूपुर, महावीर राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदीपुर, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज जैतपुर, माताबदल जायसवाल इंटर कॉलेज भीखपुर, शारदा स्मृति इंटर कॉलेज नेवादा तथा सीताराम स्मारक इंटर कॉलेज शाहपुर मठिया अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। इसके अलावा भीटी तहसील क्षेत्र के अतिसंवेदनशील केंद्रों में सुरेश चंद्र इंटर कॉलेज नरायनपुर सोनावा, धर्मा ग्रामोदय इंटर कॉलेज मधुपुर मीरनपुर, शुभम हाईस्कूल दरबन रज्जोपुर व झिनका देवी बालिका इंटर कॉलेज फतेपुर बड़ागांव में स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

संवेदनशील परीक्षा केंद्र : अकबरपुर तहसील क्षेत्र के महर्षि दयानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरदार पटेल रामलौट श्यामदेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहीरपुर, रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी, सीआर इंटर कॉलेज पाती मंशापुर, प्रभा इंटर कॉलेज अहिरौली तथा दरगाही रामलहन इंटर कॉलेज पिलखांवा संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सूची में शामिल हैं। इसके अलावा भीटी तहसील के आर्दश बालिका इंटर कॉलेज खेमापुर, रामबहादुर इंटर कॉलेज नगहरा धामापट्टी, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज चाचिकपुर व मधुसूदन मिश्र इंटर कॉलेज बथुआ चंदौका को संवेदनशील घोषित किया गया है। टांडा तहसील क्षेत्र में जनता इंटर कॉलेज बेला परसा, यशोदा देवी बालिका इंटर कॉलेज साबुकपुर तथा डॉ. रामलखन शुक्ल बालिका इंटर कॉलेज शुक्ल बाजार को भी चिह्नित किया गया है। सर्वाधिक जलालपुर तहसील में चिह्नित अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भियांव, जयराज इंटर कॉलेज बिहड़ा, रामभरोस स्मृति इंटर कॉलेज चैनपुर, मां अवध कुमारी इंटर कॉलेज गोपरी चांदपुर तिघरा, रामफेर मौर्य बालिका इंटर कॉलेज नेवादा, रामप्रज्जवलित इंटर कॉलेज बेगीकोल, साहबदीन स्मारक बालिका इंटर कॉलेज शाहपुर मठिया तथा नवाब हुसैन बालिका इंटर कॉलेज हजपुरा को शामिल किया गया है। आलापुर तहसील क्षेत्र में गत वर्ष प्रदेश स्तर पर स्थान बनाने वाले परीक्षार्थी के विद्यालय पंडित वंशराज सत्यगोविंद इंटर कॉलेज भगवानपुर मंझरिया को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसके अलावा तीर्थराज स्मारक इंटर कॉलेज आमादरवेशपुर, प्रकाश इंटर कॉलेज मरैचा तथा श्रीमती विभूता देवी बालिका इंटर कॉलेज हकीमपुर खुर्द पर सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.