Move to Jagran APP

तकनीकी व यांत्रिक खामियों की करें नियमित जांच

अंबेडकरनगर : वाहनों में सवार यात्रियों की यात्रा मंगलमय हो, इसका दायित्व हम सभी का है। ऐसे में वाहन

By Edited By: Published: Tue, 13 Jan 2015 10:27 PM (IST)Updated: Tue, 13 Jan 2015 10:27 PM (IST)
तकनीकी व यांत्रिक खामियों की करें नियमित जांच

अंबेडकरनगर : वाहनों में सवार यात्रियों की यात्रा मंगलमय हो, इसका दायित्व हम सभी का है। ऐसे में वाहन की तकनीकी एवं यांत्रिक खामियों की जांच नियमित रूप से करनी चाहिए।

loksabha election banner

उक्त बातें उप संभागीय परिवहन अधिकारी सौरभ कुमार ने कहीं। वह सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन अकबरपुर डिपो परिसर में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहाकि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों पर विराम लगाया जा सकता है। कारण की अधिकांश हादसे नियमों का अनुपालन न करने के कारण ही होते हैं। संभागीय निरीक्षक एलबी सिंह ने कहाकि चालकों को वाहन पर सवार होने के उपरांत सर्वप्रथम वाहन की ब्रेक, टायरों में हवा, क्लच एवं वाहनों में मोबिल की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए। इसके अलावा वाहन के इंजन की देखरेख नियमित रूप से करनी चाहिए। साथ ही वाहनों के आगे एवं पीछे दोनों जगहों पर ऐसे स्थानों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं जिसे अन्य वाहनों में सवार चालक समय रहते देख सकें। उन्होंने कहाकि वाहन चलाते वक्त गति पर विशेष ध्यान रहे। निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन न चलाएं। तेज रफ्तार वाहन प्राय: हादसे कारण कारण बनते हैं। उन्होनें कहाकि वाहन चालकों को यातायात नियमों की पूर्ण जानकारी रखना अनिवार्य है। जिससे वह वाहन चलाते समय सड़को पर लगे यातायात संकेतक को देखकर वाहन की दिशा पहले से ही तैयार कर लें। उन्होंने कहाकि वाहनों में सवार यात्रियों को गंतव्य गत सुरक्षित पहुंचाने का दायित्व सबसे पहला चालक एवं परिचालक का होता है। इस लिए आप सभी को पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वीके लोहनी ने कहाकि आप सब यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करते रहें। किसी तरह की समस्या आने पर तत्काल अवगत कराएं। जिससे समय रहते निस्तारण किया जा सके। कार्यशाला में मुख्य रूप से राजन, ओमप्रकाश, रामकुमार गुप्ता, अशोक सिंह, राकेश, राजेश कुमार, मोहम्मद आलम, विनय कुमार, मनमोहन श्रीवास्तव समेत चालक परिचालक एवं विभागीय कर्मी मौजूद रहे।

----------------

-इन पर किसकी इनायत है जनाब

अंबेडकरनगर : परिवहन महकमा जहां एक ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में लगा है, वहीं जिले की सड़कों पर हादसों का सबब बनी गन्ना लदे टै्रक्टर-ट्राले एवं ओवरलोड ट्रकें सरपट दौड़ रही हैं। विभागीय अधिकारियों को शायद यह वाहन दिखायी नहीं देते। यदि वाहन दिखते भी हैं तो शायद कार्रवाई के बजाय मुंह फेर लिया जाता है। भूसी लदे दर्जनों ट्रक भी हादसे का सबब बने हैं। शाम होते ही उन्हें पुलिस की निगरानी में पार कराया जा रहा है। यह ट्रकें एक परिवहन माफिया की बतायी जाती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.