Move to Jagran APP

धरा का अंधेरा मिटाने को जगमगा उठे दीप

अंबेडकरनगर : दीपावली जिले में धूमधाम से मनाई जा रही है। महालक्ष्मी व गणेश जी की कृपा पाने के लिए श्र

By Edited By: Published: Thu, 23 Oct 2014 09:29 PM (IST)Updated: Thu, 23 Oct 2014 09:29 PM (IST)
धरा का अंधेरा मिटाने को जगमगा उठे दीप

अंबेडकरनगर : दीपावली जिले में धूमधाम से मनाई जा रही है। महालक्ष्मी व गणेश जी की कृपा पाने के लिए श्रद्धालुओं ने तरह-तरह के जतन किए। इसके लिए पूजन सामग्री खरीदने व खुशी का इजहार करने को पटाखे की दुकान पर भीड़ उमड़ी रही। रंग-बिरंगी रोशनी से जिला सराबोर रहा।

prime article banner

लक्ष्मी का आगमन हो, इसके लिए लोगों ने मकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सफाई कर उन्हें फूल-मालाओं से सजाया। साथ ही दीपक, मोमबत्ती व बिजली की झालरों से रोशन किया। शाम होने के साथ ही नगर से ग्रामीणांचल तक पूरा जिला रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। लोगों ने घरों में देवी महालक्ष्मी एवं प्रथम पूज्य प्रभु गणेश की मूर्तियों की स्थापना कर विशेष पूजन-अर्चन किया। देवी महालक्ष्मी के स्वागत के लिए घरों के मुख्य द्वार पर रंग-बिरंगी आकर्षक रंगोली भी बनायी गई। वहीं मकानों के मुख्य द्वार से लेकर सभी स्थानों पर दीप जलाकर अंधकार दूर करने का प्रयास किया गया। घरों में पूजन-अर्चन संपन्न होते ही आसमान में पटाखों की गूंज शुरू हो गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़े-बुजुर्गो के साथ जमकर पटाखे फोड़े। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई व उपहार भेंटकर पर्व की बधाई दी। अधिकारियों के आवासों पर सुबह से ही मातहतों की भीड़ लगने लगी।

ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रकाश पर्व की धूम

टांडा : दीपावली के दिन गुरुवार को ग्राहकों की भीड़ चौक क्षेत्र में लगी रही। चीनी की बनी मिठाइयों, मिष्ठान की दुकानों, गणेश-लक्ष्मी की दुकानों पर भी ग्राहकों ने अच्छी खरीदारी किया। चौक क्षेत्र के ग्राहकों की इस कदर भीड़ रही कि पैदल चलना भी कठिन था। जनाना अस्पताल की ओर से लगे पुलिस आरक्षियों ने आदेश का कड़ाई से पालन किया, लेकिन जुबेर चौराहे और छज्जापुर की ओर से घुसे वाहनों से जाम की स्थिति बनी। इससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अनुमति न होने के बाद भी पटाखों की दुकानें लगीं और बिक्री की गई। कोतवाल एनके पांडेय ने कहा कि उन्हें अवैध रूप से पटाखे बिकने की जानकारी नहीं है।

जलालपुर : पटाखा की दुकानें व्यस्ततम आबादी से इतर रामलीला मैदान में लगीं। लइया, गट्टा, बिसात खाने व मिठाई की दुकानदारों ने सड़क पटरी तक को सुरक्षित न रखा। जिससे आवागमन में दुश्वारी रही। पर्व पर सतर्कता बरतते हुए पुलिस किसी अनहोनी के चलते चौतरफा गश्त करती रही। उप जिलाधिकारी विवेक मिश्र, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार समेत थाना प्रभारी नजर रखे हुए थे।

पूजा पंडालों पर उमड़ रही भीड़ : नगर समेत ग्रामीणांचल क्षेत्रों में गत बुधवार से शुरू लक्ष्मी-गणेश पूजा महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ पंडालों पर उमड़ी। गुरुवार को पूजन-अर्चन के उपरांत घरों से निकले मां के भक्तों के पंडालों में पहुंचने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। लोगों ने माता लक्ष्मी व प्रभु गणेश की प्रतिमाओं का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। नगर के पहितीपुर मार्ग, शहजादपुर चौक, तहसील तिराहा एवं अन्य स्थानों पर स्थानीय पंडालों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.