Move to Jagran APP

आसोपुर गांव में मना अरविंद के जीत का जश्न

टांडा (अंबेडकरनगर) : लखनऊ के केडी सिंह स्टेडियम पर अ‌र्द्ध मैराथन में जिला का डंका बजने की खबर पहुं

By Edited By: Published: Sun, 12 Oct 2014 11:48 PM (IST)Updated: Sun, 12 Oct 2014 11:48 PM (IST)
आसोपुर गांव में मना अरविंद के जीत का जश्न

टांडा (अंबेडकरनगर) : लखनऊ के केडी सिंह स्टेडियम पर अ‌र्द्ध मैराथन में जिला का डंका बजने की खबर पहुंचते ही आसोपुर गांव ही नहीं जिले में आज होली और दिवाली जैसा नजारा कायम हो गया। अबीर गुलाल के साथ आसोपुर गांव में पटाखे की आवाज से यहां जश्न का माहौल रहा। उधर सभी के जुबान से आसोपुर के लाल अरविंद यादव को शाबास मेरे शेर की आवाज निकल रही थी।

loksabha election banner

अरविंद की गृहणी मां प्राणपति यादव और पिता मतईराम की आंखों से बरबस ही खुशी के आंसू छलक पड़े। खुशी से सराबोर अरविंद के पिता कहते हैं कि बेटे ने सीना चौड़ा कर दिया है। वह गांव और जिले का ही नहीं देश का गौरव है। विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किए जाने के लिए हमारी दुआएं उसके साथ हैं। मां प्राणपति सभी से आपने बेटे की कामयाबी का बखान करते हुए उसे हाथ जोड़कर उसके लिए आर्शिवाद मांगती देखी गई। अरविंद की प्रतिभा को तराशने वाले प्रशिक्षक गुरू राधेश्याम वर्मा का अंदाज भी आज काफी उत्साहित था। राधेश्याम कहते हैं कि अरविंद में घुटनों की ताकत और कलेजे के दम पर आज जिले को का सिर ऊंचा कर दिया है। बताते हैं कि उसमें सीखने और कठिन परिश्रम की ललक कभी कमजोर नहीं पड़ी। शुरूआती दौर से ही होनहार अरविंद विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में कामयाब होगा। उधर गांव से होते हुए अरविंद की कामयाबी जिले में फैल गई। इसके बाद बधाईयों का सिलसिला शुरू हुआ। मोबाइल की घंटियां लगातार बज रहीं थीं तो, बेटे की खुशी में शरीक होने वालों को अरविंद के पिता मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे थे। जिलाधिकारी विवेक ने अरविंद की कामयाबी के लिए बंधाई दी। बताते चलें कि अरविंद यादव देश में आयोजित मैराथनों को अपने नाम कराने के साथ नार्वे, जकार्ता, जापान आदि देशों में आयोजित मैराथनों में स्थान बना चुके है। गांव आसोपुर ही नहीं समूचे तहसील के लोग अरविंद यादव की उपलब्धियों पर गौरव महसूस करते है। रविवार को सीआरपीएफ के वर्षगांठ पर बाबू केडी सिंह स्टेडियम लखनऊ में 21.95 किलोमीटर की अ‌र्द्ध मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान बनाने के बाद प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक द्वारा अरविंद यादव को 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये जाने की खबर अरविंद यादव ने दी। अरविंद के मित्र फरीद अहमद, पप्पू यादव, दयाराम यादव, बाबूलाल यादव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया। एडवोकेट महेंद्रनाथ श्रीवास्तव ने रविवार का दिन होने के बावजूद तहसील में उपस्थित लोगों का मुंह मीठा कराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.