Move to Jagran APP

नवंबर में 200 शैय्या सुपर स्पेशल चिकित्सालय का उद्घाटन

टांडा, (अंबेडकरनगर) : नगर में नवंबर माह में 200 शैय्या सुपर स्पेशल चिकित्सालय का उद्घाटन किया जाएगा।

By Edited By: Published: Mon, 29 Sep 2014 10:42 PM (IST)Updated: Mon, 29 Sep 2014 10:42 PM (IST)
नवंबर में 200 शैय्या सुपर स्पेशल चिकित्सालय का उद्घाटन

टांडा, (अंबेडकरनगर) : नगर में नवंबर माह में 200 शैय्या सुपर स्पेशल चिकित्सालय का उद्घाटन किया जाएगा। अंबेडकरनगर जनपद के प्रत्येक पांच किलोमीटर के क्षेत्र में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जाये। डीएम और प्रधान जितनी जल्दी भूमि उपलब्ध करा देंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू हो जाएगा। अंबेडकरनगर में स्वास्थ्य सेवाओं का जाल बना दिया जाये। स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में अगले वर्षो में अंबेडकरनगर जिला सर्वोत्तम जिला होगा।

loksabha election banner

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं मातृ शिशु कल्याण मंत्री अहमद हसन ने उक्त घोषणाएं की है। उन्होंने आज से शुरू होने वाले गांवों की ओर चलो कार्यक्रम की शुरुआत भीटी की आशाबहू सुधा श्रीवास्तव एवं जलालपुर की परमजीत कौर को रेडियो प्रदान कर किया।

उन्होंने कहा कि अच्छे चिकित्सक आपको उपलब्ध करा दिया है। डीएम विवेक की पीठ थपथपाते हुए मंत्री ने कहा कि डीएम अच्छा काम कर रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भूमि उपलब्ध कराने का दायित्व इन्हीं के कंधों पर है। बुनकरों की दुखती नब्ज पर हाथ रखते हुए मंत्री ने कहा कि अगले साल तक बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 200 एंबुलेंस और भेजे जा रहे है। जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर हो जाएगी। आशा बहू ईमानदारी से काम करे, इनकी मांगें प्रदेश सरकार पूरी कर देगी। इसके पूर्व स्थानीय सपा विधायक हाजी अजीमुलक पहलवान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मेजर बीपी सिंह, सपा जिलाध्यक्ष हीरालाल यादव, पूर्व विधायक गोपीनाथ वर्मा, डॉ. मोतीलाल वर्मा, कसीम अशरफ आदि ने मंत्री का स्वागत किया।

मेले में एक हजार मरीजों उपचार : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। मेले में एक हजार 112 मरीजों का उपचार योग्य चिकित्सकों द्वारा किया गया। एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, खून, पेशाब की नि:शुल्क जांच किये जाने के साथ नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। नसबंदी और प्रसव भी कराये गये। सोमवार को आयोजित मेले में प्रात: 10 बजे से ही नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिला, पुरुष मरीजों का आना शुरू हो गया था। अधीक्षक एसके श्रीवास्तव डॉ. तनवीर, डॉ. गौहर, डॉ. आशुतोष सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन उपाध्याय, महिला चिकित्सक डॉ. मनीषा यादव, डॉ. सना, आयुष चिकित्सक डॉ. विभा वर्मा, डॉ. अजहरू, रेडियोलाजिस्ट चिकित्सक डॉ. पीके गुप्त, नेत्र सर्जन डॉ. एलसी यादव, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. हनुमान, डॉ. पवन, सर्जन डॉ. विजय तिवारी ने मरीजों का उपचार किया। शाम तक 612 पुरुष, 612 महिला मरीजों का उपचार मेले में किये जाने के साथ 32 मरीजों का अल्ट्रासाउंड मेले में किये जाने के सा 32 मरीजों को अल्ट्रासाउंड, 11 एक्सरे, 33 मरीजों का टीकाकरण, 302 मरीजों के खून, पेशाब आदि की जांच की गई। मेले में यूनीसेफ, कुष्ठ रोग, परिवार कल्याण, वेक्टर जनित रोग, डाट्स आदि के स्टाल लगाकर मरीजों को संबंधित जानकारी दी गई। मेले की सफलता के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मेजर बीपी सिंह ने सभी चिकित्सकों, स्टाफ को बधाई दी।

घंटों उपचार को तड़पती रही प्रसूता : सूबे के कैबिनेट मंत्री अहमद हसन एक तरफ स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे थे। वहीं सीएचसी पर प्रसूता घंटों तड़पती रही। सीएचसी क्षेत्र के गांव करमपुर बरसावां के सेवागंज निवासिनी मीना सोनी पत्नी विनोद कुमार को पूर्वाह्न प्रसव पीड़ा शुरू हुई। एंबुलेंस 102 को फोन किया, लेकिन नहीं पहुंची। ससुर दिलीप सोनी निजी वाहन से लेकर दो बजे सीएचसी पहुंचे। चिकित्सक की संवेदनहीनता से क्षुब्ध परिवारीजन उसे करीब साढ़े चार बजे स्वास्थ्य मेले में बैठे सीएमओ डॉ. मेजर बीपी सिंह से शिकायत की। तो उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को फटकार लगाते हुए भर्ती करने का निर्देश दिया। महिला चिकित्सक डॉ. मनीषा यादव ने बताया कि प्रसूता को भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने आरोपों को गलत बताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.