Move to Jagran APP

घर-घर आनंद भयो..

By Edited By: Published: Tue, 19 Aug 2014 09:46 PM (IST)Updated: Tue, 19 Aug 2014 09:46 PM (IST)
घर-घर आनंद भयो..

अंबेडकरनगर : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जहां मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ कान्हा के जन्म का उत्सव मनाया गया। इस दौरान मनोहारी झांकियां भी सजाई गई।

loksabha election banner

नगर के गांधी आश्रम, बस स्टेशन, शहजादपुर स्थित राम जानकी मंदिर, बांकी बिहारी मंदिर पंडाटोला, विद्युत वितरण खंड अकबरपुर, तहसील तिराहा स्थित हनुमान मंदिर आदि स्थानों पर भव्य झांकियां सजायी गयीं। मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। राम जानकी मंदिर शहजादपुर में जन्माष्टमी के दिन भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। बांके बिहारी मंदिर पंडाटोला में जन्मोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। शहजादपुर खत्रियाना मोहल्ला में स्थित राम लक्ष्मण सीता मंदिर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अयोध्या से आए कलाकारों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। इस अवसर पर सभासद ललित, बाबा रामबचन यादव, लोकेश चौरसिया, गोपाल शुक्ल, बृजेश शुक्ल, पारस, रामशब्द यादव, विक्की मेहरोत्रा, संजय पांडेय, छोटेलाल, डॉ. आनंद बहल आदि मौजूद थे।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जिले के थानों में कान्हा की झांकियां सजाकर पूजा-अर्चना की गई तथा भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। बाजारों व चौराहों पर कन्हैलाल की झांकियां सजाकर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। बेवाना, कुढ़ा मोहम्मदगढ़, धवरुआ, मालीपुर, खजुरी, जलालपुर, आलापुर, टांडा, भीटी तहसील क्षेत्रों में जगह-जगह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कान्हा की झांकियां सजायी गयीं।

विद्युतनगर संवादसूत्र के मुताबिक टांडा नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी गई। उदासीन आश्रम बड़ा फाटक छज्जापुर में श्रीकृष्ण की भव्य झांकी सजायी गई। महंथ डॉ. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने पूजा-अर्चना कर झांकी का आगाज किया। नर्वदेश्वर साप्ताहिक भजन सत्संग सेवा मंडल द्वारा गणपति वंदना के साथ कीर्तन का आयोजन किया गया, जो रात्रि भर चलता रहा। इस मौके पर टीएनपीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. बलराम त्रिपाठी, धर्मवीर सिंह बग्गा, आनंद कुमार अग्रवाल, शंभूनाथ शर्मा, जंगबहादुर यादव, दिनेश नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे। झारखंडी हनुमान मंदिर, रामजानकी मंदिर आदि स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी गई। जलालपुर संवादसूत्र के मुताबिक नगर के छाछू मोहल्ला स्थित पलटू साहब मंदिर, पोस्ट आफिस के सामने, गल्ला मंडी, घसियारी टोला, सराय चौक में भव्य झांकियां सजायी गई। आधा दर्जन स्थानों पर भगवान कृष्ण की प्रतिमाएं भी स्थापित हुईं। ब्रह्माधाम मिर्जापुर कविरहा स्थित मंदिर पर सजायी गई झांकी में भगवान श्रीकृष्ण के तरह-तरह के अवतारों को चित्रित किया गया था। रफीगंज, बंदीपुर, नगपुर, मंगुराडिला में झांकी सजायी गई।

किछौछा संवादसूत्र के मुताबिक बसखारी के स्वर्णकार कल्याण समिति के भवन परिसर में वासुदेव कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के मुख्य युवाओं की सक्रिय भागीदारी अमर सोनी, सुधांशु मद्धेशिया, बजरंगी सोनी, संजय सोनी, बाबा प्रेमदास द्वारा सुंदर भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां सजायी गई। बसखारी थाने में श्रीकृष्ण की झांकियां सजी रहीं और रात्रि में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। आलापुर संवादसूत्र के मुताबिक क्षेत्र के घिनहापुर आश्रम, मकरही, अहिरौली, गोविंद साहब, जल्लापुर, हज्जीपुर, देवरिया बाजार, गिरैयाबाजार, समडीह कुटी व राजेसुल्तानपुर मंदिरों में सुबह से ही भजन-कीर्तन शुरू होकर मध्य रात्रि तक चलता रहा।

-------------

-दधिकांधव उत्सव पर आज निकलेंगी झांकियां

टांडा : योगिराज भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के अवसर पर बुधवार को नगर में दधिकांधव उत्सव मनाया जाएगा। बाबा संसारीदास के गुरुद्वारा से श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित झांकियों की परंपरागत शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्रीकृष्ण दधिकांधव समाज द्वारा की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। दधिकांधव समाज के अध्यक्ष बाबा अरुण दास ने बताया कि दधिकांधव उत्सव मनाए जाने की लगभग चार सौ वर्षो की चली जा रही परंपरा बुधवार को आगे बढ़ेगी। नगर के छज्जापुर, सकरावल, मीरापुर, छज्जापुर, मीरापुर कस्बा पूरब सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर झांकियां शोभायात्रा में शामिल होंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.