Move to Jagran APP

स्मार्ट कार्ड शिविर में नहीं पहुंच रहे लाभार्थी

By Edited By: Published: Thu, 17 Apr 2014 12:40 AM (IST)Updated: Thu, 17 Apr 2014 12:40 AM (IST)
स्मार्ट कार्ड शिविर में नहीं पहुंच रहे लाभार्थी

अंबेडकरनगर: एनआरएचएम की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ गरीब परिवारों को दिलाने के लिए लगाए जा रहे स्मार्ट कार्ड शिविरों में चयनित लोग नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष स्मार्ट कार्ड नहीं बन पा रहे है। इसके पीछे प्रचार-प्रसार में कमी को कारण बताया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लक्ष्य गरीब परिवारों को प्रदत्त हो सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश में चयनित गांवों में स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इसीक्रम में विकासखंड अकबरपुर में बुधवार को सिझौली, सिसानी अखईपुर, यहिया कमालपुर, अमरतल, अमौली मोहिउद्दीनपुर, दुखर परमरुदाइन, फतेहपुर ककरडिला, जल्लापुर मसेढ़ा, कटुई, लारपुर, मिर्जाबेग दुखर, रोशनगढ़ एवं रुस्तमपुर अशरफपट्टी गांव में शिविर लगाए गए। कार्यदायी संस्था द्वारा प्रचार-प्रसार के बावजूद शिविरों में चयनित परिवारों के लोग नहीं दिख रहे है। इसके चलते कर्मचारियों को घंटों बैठे रहना पड़ रहा है। प्राथमिक विद्यालय बीजेगांव पर लगे शिविर में दोपहर 12 बजे तक महज एक व्यक्ति का स्मार्ट कार्ड बनाया जा सका था। प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक चौधरी ने बताया कि लोग शिविर में कम पहुंच रहे हैं। इस कारण लक्ष्य के सापेक्ष कम स्मार्ट कार्ड बन रहे हैं। गुरुवार को सीहमई मोलनापुर, सिकरोहर, सुल्हनतारा, जैनापुर, सैदापुर, सहनेमऊ, संजरपुर, सिकंदरपुर, फतेहपुर पकड़ी, गौहन्ना, कजरी जमालुद्दीनपुर एवं मानिकपुर में शिविर लगाए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.