Move to Jagran APP

कठिन ही रहेगी कुंभ की डगर, अब तक महज 60 प्रतिशत काम पूरा

कुंभ के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी को अलग-अलग क्षेत्रों में 101 सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण कराना है लेकिन अभी तक एक भी मार्ग ऐसा नहीं है जो पूरा हुआ हो।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 10:35 AM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 10:35 AM (IST)
कठिन ही रहेगी कुंभ की डगर, अब तक महज 60 प्रतिशत काम पूरा
कठिन ही रहेगी कुंभ की डगर, अब तक महज 60 प्रतिशत काम पूरा

प्रयागराज : दावा था 30 सितंबर तक प्रयागराज आने वाली सारी सड़कें चौड़ी हो जाएंगी। शहर की सड़कें भी दुरुस्त रहेंगी। यह मियाद कब की बीत चुकी है। सितंबर में 30 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हो पाया। तारीख बढ़ी, काम पूरा करने की डेड लाइन 30 अक्टूबर तय हुई। वह भी बीत गई लेकिन 50 प्रतिशत काम ही हो पाया। इसके बाद एक बार फिर तारीख बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी गई। यह मियाद भी गुरुवार को पूरी हो रही है, पर अभी तक 60 प्रतिशत सड़कें ही बन पाई हैं।

loksabha election banner

जी हां, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के काम की रफ्तार कुछ ऐसी ही है। कुंभ के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी को अलग-अलग क्षेत्रों में 101 सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण कराना है लेकिन अभी तक एक भी मार्ग ऐसा नहीं है जो पूरा हुआ हो। चित्रकूट-प्रयागराज मार्ग अभी 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ। कानपुर रोड में पूरामुफ्ती से आगे मूरतगंज की ओर चौड़ीकरण चल रहा है। लखनऊ मार्ग में चौड़ीकरण को लेकर कोई कवायद शुरू ही नहीं हुई।

वाराणसी मार्ग पर कुछ काम जरूर हुआ, लेकिन कुंभ तक 70 प्रतिशत से अधिक काम पूरा होता नजर नहीं आ रहा। प्रतापगढ़ के भूपियामऊ से सोरांव बाईपास तक 35.5 किलोमीटर तक चौड़ीकरण का मार्ग छह माह पहले शुरू हुआ। एक-एक छोर पर नौ-नौ मीटर चौड़ा होना है। इसके लिए 599 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत है। यह काम नवंबर माह से पहले पूरा होना था लेकिन अभी एक छोर पर मात्र 18 किलोमीटर चौड़ीकरण का काम पूरा हुआ। जबकि दूसरी छोर पर सिर्फ नौ किलोमीटर का काम पूरा हुआ है। कहां हुआ है कितना काम :

धूमनगंज-पीपलगांव असरवाल मार्ग में साढ़े 12 किलोमीटर चौड़ीकरण काम होना है। विभाग का दावा है कि 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अभी तक बमुश्किल 50 प्रतिशत काम करा पाया है। इलाहाबाद-गोरखपुर मार्ग (पटेल नगर) से नारायण दास का पुरवा होते हुए चमनगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सतह सुधार पांच किलोमीटर तक होना है। इसके लिए 442.10 लाख रुपये का बजट जारी हुआ है। इसका काम अभी चल ही रहा है। वहीं 40 नंबर गोमती से कमलानगर संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण 9.300 किलोमीटर का चौड़ीकरण 1085.25 लाख रुपये की लागत से होना है। यहां 90 प्रतिशत काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन 70 प्रतिशत काम हुआ है। मखऊपुर भगवतपुर मार्ग चौड़ीकरण एवं सतह सुधार 4.50 किलोमीटर तक होना है। इसके लिए 387.42 लाख रुपये का बजट जारी हुआ है। यह काम भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया। झलवा से बेगम बाजार वाया भगवतपुर मार्ग चौड़ीकरण एवं सतह सुधार 1.51 किलोमीटर का काम 194.77 लाख रुपये में होना है। इसका कार्य प्रगति पर चल रहा है। फाफामऊ-सहसों-हनुमानगंज मार्ग का चौड़ीकरण 23.210 किलोमीटर तक होना है। इसके लिए 2037.89 लाख रुपये खर्च आएगा। इसका काम भी सुस्त है। झूंसी ककरा दुर्वासा लीलापुर मार्ग का चौड़ीकरण व सतह सुधार 20.400 किलोमीटर तक होना है। इसके लिए 181.23 लाख रुपये का बजट जारी हुआ है। हनुमानगंज चंदोहा बगई एवं जलालपुर होते हुए सहसों संपर्क मार्ग का 16 किलोमीटर चौड़ा करने के लिए 728.73 लाख रुपये का बजट जारी हुआ है। तय समयसीमा से विपरीत काम चल रहा है। सिकंदरा-बहरिया-दांदूपुर मार्ग का चौड़ीकरण 19.500 किलोमीटर तक होना है। यह काम अपेक्षा से काफी धीमा है। छिवकी रेलवे गेट से कर्मा कौंधियारा मार्ग का चौड़ीकरण नौ किलोमीटर तक होना है। इसके लिए 1496.02 लाख रुपये जारी हुए हैं। यह काम सितंबर माह के अंत तक पूरा होना था, लेकिन अभी तक कार्य की प्रगति को देखते हुए यह दिसंबर से पहले पूरा होता नजर नहीं आ रहा। शहर की सड़कें एडीए बनवा रहा है, वाराणसी व प्रतापगढ़ मार्ग एनएच के पास है। कानपुर मार्ग एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जो सड़कें हमें बनानी है, उसका काम नवंबर माह के अंत तक गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कर लेंगे।

- हिमांशु मित्तल, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.