Move to Jagran APP

लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचारी इंजीनियर जाएंगे जेल : केशव

केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार समाप्त करने का एलान किया। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार में लिप्त इंजीनियरों को सीधे जेल भेजा जाएगा। निलंबित करने से काम नहीं चलेगा।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 26 Mar 2017 11:13 PM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2017 11:50 PM (IST)
लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचारी इंजीनियर जाएंगे जेल : केशव
लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचारी इंजीनियर जाएंगे जेल : केशव
इलाहाबाद (जेएनएन)। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार संगमनगरी इलाहाबाद पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने अपने तेवर दिखा दिए। मौर्य ने लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार समाप्त करने का एलान किया। 
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त इंजीनियरों को सीधे जेल भेजा जाएगा। ऐसे लोगों को केवल निलंबित करने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोक निर्माण विभाग में कोई लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। सभी कार्यों में अनियमितता के दोषी लोगों पर सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 15 जून तक किसी भी सड़क पर गड्ढे नजर नहीं आएंगे। उन्होंने यह संकेत भी दिया कि पूर्व में हुए निर्माण में धांधली की जांच होगी।
उपमुख्यमंत्री ने कौशांबी में छेड़खानी के मसले में पुलिस से आहत छात्रा की खुदकशी मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की हिदायत अफसरों को दी। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।इस दौरान दो केशव प्रसाद मौर्य ने दो अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया। कहा कि थानों में भय का वातावरण न रहे, जनता भयमुक्त वातावरण में अपनी बात कह सके, ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए।
प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों को गिनाते हुए अफसरों को आगाह किया कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उनका कहना था कि सरकार की नीति अफसर ही लागू करते हैं, इसलिए वह जिम्मेदारी से काम करें। इससे पहले सुबह करीब 11.40 बजे वह हेलीकाप्टर से बम्हरौली एयरपोर्ट पर उतरे।
यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ता उमड़ पड़े, माला पहनाने की होड़ रही। सर्किट हाउस के बाहर मेले का सा नजारा दिखाई दिया। एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक 10 किलोमीटर का सफर तय करने में उन्हें दो घंटे का वक्त लग गया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.