Move to Jagran APP

बेंगलुरु के लिए बमरौली एयरपोर्ट से शुरू हुई पहली हवाई सेवा

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्‍त नंदी ने बमरौली एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 07:54 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 07:54 PM (IST)
बेंगलुरु के लिए बमरौली एयरपोर्ट से शुरू हुई पहली हवाई सेवा
बेंगलुरु के लिए बमरौली एयरपोर्ट से शुरू हुई पहली हवाई सेवा

प्रयागराज : कुंभ से पहले प्रयागराज की हवाई सेवा में एक और आयाम जुड़ गया है। गुरुवार को बेंगलुरु के लिए बमरौली एयरपोर्ट से सीधी उड़ान सेवा शुरू हुई। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान का प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्त 'नंदी' ने शुभारंभ किया। 180 सीट की एयरबस में पहले दिन 173 यात्री प्रयागराज आए, जबकि 170 यात्रियों ने बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी। इसी के साथ प्रयागराज छह शहरों से हवाई सेवा से जुड़ गया है।

loksabha election banner

 मंत्री नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई में यात्रा करे। उसी उड़ान योजना के तहत छोटे शहरों के लोगों को कम किराए पर हवाई सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। कहा कि प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों को राजधानी लखनऊ व देश के प्रमुख शहरों की हवाई सेवा से जोडऩे की दिशा में राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है।

 रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत दूसरे दौर की बिडिंग में यूपी के नौ एयरपोर्ट एवं 22 एयररूट का चयन हुआ है। इसमें प्रयागराज से 13 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होनी है। जेट एयरवेज ने प्रयागराज से लखनऊ, पटना, नागपुर और इंदौर के बीच हवाई सेवा शुरू कर दी है। इंडिगो द्वारा प्रयागराज से बेंगलुरु के अलावा भोपाल, भुवनेश्वर, मुंबई, देहरादून, गोरखपुर, कोलकाता, पुणे, रायपुर के लिए हवाई सेवा शुरू की जानी है। यह सेवा कुंभ से पहले शुरू हो सकती है।

 प्रयागराज से अभी तक जेट एयरवेज की फ्लाइट पटना, लखनऊ, नागपुर और इंदौर जाती है, जबकि एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली के लिए है। इस दौरान एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के प्रयागराज के निदेशक सुनील यादव, इंडिगो के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (ट्रेड सेल्स) आर श्रीकृष्णा, विजय माटा, एओसीएस अनिल पाल, गीतू दहिया आदि मौजूद रहे।

अपना अयप्पा प्रथम यात्री :

प्रयागराज से बेंगलुरु के लिए शुरू हुई हवाई सेवा के पहले यात्री विशाखापट्टनम् निवासी अपना अयप्पा रहे। अयप्पा क्राउड मैनेजमेंट पर काम कर रही निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्हें पहला बोर्डिंग पास मिला। मंत्री ने अयप्पा के साथ फोटो खिंचवाई, फिर केक काटकर हवाई सेवा का शुभारंभ किया।

बेंगलुरु फ्लाइट :

-बेंगलुरु से दोपहर 1.30 बजे उड़ान भरकर शाम 4.10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

-प्रयागराज से शाम 4.40 बजे उड़ान भरकर शाम सात बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।

-गुरुवार को बेंगलुरु से फ्लाइट दोपहर 3.47 पहुंची। यहां से शाम 4.45 बजे बंगलुरु के लिए भरी उड़ान।

प्रयागराजवासी लेकर आए एयरबस :

बेंगलुरु से आई इंडिगो एयरबस की एक खासियत यह भी रही कि उसे लाने वाली टीम के सभी सदस्य प्रयागराज के रहने वाले हैं। कैप्टन असीम मित्रा, कैप्टन सैय्यद रिजवी, कैप्टन ऋतिका द्विवेदी फ्लाइट लेकर बमरौली एयरपोर्ट आए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.