Move to Jagran APP

अब नहीं लगने देंगे शहर पर गंदगी का दाग

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : दैनिक जागरण के 1000 टन कूड़ा उठाने के अभियान की हर जगह सर

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Oct 2017 06:18 PM (IST)Updated: Sat, 14 Oct 2017 06:18 PM (IST)
अब नहीं लगने देंगे शहर पर गंदगी का दाग
अब नहीं लगने देंगे शहर पर गंदगी का दाग

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : दैनिक जागरण के 1000 टन कूड़ा उठाने के अभियान की हर जगह सराहना हो रही है। प्रतिदिन इस अभियान से सैकड़ों लोग जुड़ रहे हैं। शनिवार को अभियान में शामिल बेनीगंज और खुल्दाबाद के लोगों ने संकल्प लिया कि शहर पर अब गंदगी का दाग नहीं लगने देंगे। इसके लिए वह हर संभव कोशिश करेंगे।

loksabha election banner

बेनीगंज में काली माई मंदिर के समीप निवर्तमान पार्षद राजेश कुशवाहा के नेतृत्व में जुटे लोगों ने प्रतिज्ञा ली कि वह अपने आसपास ही नहीं मुहल्ले में गंदगी नहीं करेंगे। किसी को ऐसा करते हुए देखेंगे तो उन्हें सम्मान से मना करेंगे। शपथ दिलाते हुए निवर्तमान पार्षद ने कहा कि अगर मुहल्ले में गंदगी नहीं होगी तो बीमारी नहीं फैलेगी। शरीर स्वस्थ रहने पर मस्तिष्क भी अच्छा रहेगा और स्वस्थ मस्तिष्क से किया गया कार्य समाज और देश हित में होगा। वहीं, खुल्दाबाद सब्जी मंडी के पीछे (लकड़ी मंडी) में लोगों ने श्रमदान किया। सभी ने स्वच्छता के प्रति अपना पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। शपथ लेने और श्रमदान करने वालों में अंबरेश चौरसिया, आरसी श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र कुशवाहा, मुदित श्रीवास्तव, दीपक त्रिपाठी, रमेश चंद्र सूतकार, आलोक कुशवाहा, मनीष श्रीवास्तव, विनीत कुमार जायसवाल, बबलू पांडेय, सुभेष कुमार, दिव्यांशु चौरसिया, मन्नू शुक्ला, लवकुश प्रजापति, विष्णु चौरसिया, कमलेश कुशवाहा, अनितेश श्रीवास्तव, संदीप सिंह, ¨रकू श्रीवास्तव, जितेंद्र विश्वकर्मा, मोनू सोनी, सिकंदर चौहान, मुंशी कुमार, रोचक कुशवाहा, सुरेश चंद्र कुशवाहा, लकी कुशवाहा, हरीओम केशरवानी शामिल रहे।

---------------

पहले नहीं देखी कूड़ा अड्डा के समीप ऐसी सफाई

इलाहाबाद : करेली पॉवर हाउस से सटे कूड़ा अड्डा और उसके आसपास नगर निगम के सफाई स्टाफ ने ऐसी सफाई की कि वहां उपस्थित हर कोई कहने के लिए बाध्य हो गया कि ऐसी सफाई यहां पहले नहीं देखी। दो हाइवा और एक ट्रक कूड़ा हटने के बाद आधा दर्जन सफाईकर्मियों ने उस स्थल को एकदम चमका दिया। बेनीगंज में काली माई मंदिर के समीप दो ऐसे स्थानों पर सफाई कराई गई, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्थायी कूड़ा अड्डा बना लिया था। तीन छोटी गाड़ियों से कूड़ा और मलबा डंपिंग स्थल ले जाया गया। वहीं, खुल्दाबाद में लकड़ी मंडी पर बड़े पैमाने पर सफाई हुई। वहां आधा दर्जन ट्रकों से कूड़े को बसवार स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट ले जाया गया। तीनों स्थानों से लगभग दो सौ टन कूड़ा हटा।

सफाई और कूड़ा उठाने में इनकी रही अहम भूमिका

सफाई और कूड़ा उठाने में नगर निगम एवं हरीभरी प्राइवेट लिमिटेड के दर्जनों स्टॉफ और वाहनों की बड़ी भूमिका रही। बेनीगंज और करेली क्षेत्रों में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार की देखरेख में सफाई नायक सुमित और छेदीलाल, सफाईकर्मियों अजय, सतीश, अर्जुन, सहज, राहुल, सुमित्रा, कल्लो देवी, शोभा, कुंवर बाबू, अर्जुन, विकास व खुल्दाबाद में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में सफाई नायक मुन्ना, सफाईकर्मी सीता, रेखा, लक्ष्मी, अनिल, माला, मनोज, आशीष, सुरेश, शशि ने प्रमुख भूमिका निभाई। वहीं, कूड़ा उठाने में हरीभरी के सुरवाइजर अनिल कुमार पटेल, शफीक, वीरेंद्र कुशवाहा, अशोक कुमार सोनकर, नीरज की मुख्य भूमिका रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.