Move to Jagran APP

सामाजिक विषमता दूर करने का 'स्नेह' प्रयास

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : उपेक्षित, निराश्रित, असहाय, वंचितों को न्याय व अधिकार दिलाने को सालो

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Apr 2017 01:00 AM (IST)Updated: Fri, 28 Apr 2017 01:00 AM (IST)
सामाजिक विषमता दूर करने का 'स्नेह' प्रयास
सामाजिक विषमता दूर करने का 'स्नेह' प्रयास

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : उपेक्षित, निराश्रित, असहाय, वंचितों को न्याय व अधिकार दिलाने को सालों से संघर्षरत है 'स्नेह संस्था'। सामाजिक ढांचागत व्यवस्था, वर्ग व जाति विभेद के दंश को आत्मग्रहित कर संवेदन शून्यता का शिकार लोगों को पटरी पर लाकर नई दिशा देने का प्रयास स्नेह संस्था का लक्ष्य व उद्देश्य है। संस्था विभिन्न समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए नुक्कड़ नाटक, लघु नाटक, परिचर्चा, गोष्ठी, रैली, हस्ताक्षर अभियान के जरिए जनचेतना पैदा करने का सार्थक प्रयास कर रही है।

loksabha election banner

आर्थिक विषमता को समाप्त करके वर्गीय संघर्ष को कम करने के लक्ष्य को लेकर संस्था ने मलिन बस्तियों में व्यापक अभियान चलाया। संस्था सचिव अपर्णा श्रीवास्तव के निर्देशन व दीपक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संजयनगर, कुष्ठ आश्रम बस्ती, बंधवा दारागंज बस्ती, मिंटो पार्क बस्ती, तेलियरगंज, फाफामऊ, राजरूपपुर, करेलाबाग, अलोपीबाग स्थित मलिन बस्तियों में शिक्षण प्रशिक्षण की मुहिम चलाकर वहां के निवासियों को बुनियादी सुविधा दिलाने के लिए शासन-प्रशासन पर दबाव बनाया। इनके प्रयास से उक्त बस्तियों में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हुई। चिकित्सा शिविर के जरिए लोगों का इलाज शुरू हुआ। बस्ती के 564 बच्चे जो कूड़ा बीनते थे वह स्कूल जाने लगे। वहीं महिलाओं को कूड़ा बीनने से रोककर उन्हें सिलाई, कढ़ाई व पेंटिंग का प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार से जोड़ा। संस्था सचिव अपर्णा श्रीवास्तव कहती हैं कि समाजहित में हम जितना अधिक कर सकें वह कम है। यही कारण है कि हम वह काम करते हैं जिस पर दूसरों की नजर नहीं पड़ती।

--------

महिलाओं को करा रहे प्रशिक्षित

स्नेह संस्था अनपढ़ व गरीब महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को व्यापक मुहिम चलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है। महिला सशक्तिकरण के तहत होलागढ़ विकास खंड के जगदीशपुर मसनी ग्राम, कमईपुर, दहियांवा बाजार में 30-30 महिलाओं का बैच बनाकर उन्हे फाइल व डिब्बा निर्माण, आर्ट व क्राफ्ट ट्रेड का 15 दिवसीय निश्शुल्क प्रशिक्षण दिलाया गया। यह मुहिम अलग-अलग क्षेत्रों में निरंतर जारी रहती है। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को 'स्व. अवधेश कुमार श्रीवास्तव स्नेह सम्मान' से सम्मानित किया जाता है।

--------

पर्यावरण संरक्षण की चलाई मुहिम

स्नेह संस्था पर्यावरण संरक्षण को लेकर व्यापक मुहिम चला रही है। संस्था ने बीते साल धनूपुर विकास खंड के भवानीपुर गांव में 120 शीशम के पौधों का रोपण कराकर कुंदन वाटिका की स्थापना की। गंगा के प्रदूषण को लेकर स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। यह अभियान निरंतर जारी है।

-------

मिलवाते हैं भूले-भटकों को

स्नेह संस्था ने कुंभ पर्व 2013 में रेलवे स्टेशन व मेला क्षेत्र में भूले-भटके शिविर लगवाया। इसके जरिए 15200 भूले-भटके लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया। जबकि 453 को उनके घर भेजने की व्यवस्था की। कुंभ के मौनी अमावस्या पर इलाहाबाद जंक्शन पर हुई भगदड़ में 47 लोगों की मौत केबाद फौरी राहत प्रदान कर बिछड़े लोगों को उनके घर पहुंचाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.