Move to Jagran APP

पेपर लीक कराने की कोशिश, कक्ष निरीक्षक पर एफआइआर

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : कड़ी हिदायत के बावजूद परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना कक्ष निरीक्

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Mar 2017 01:09 AM (IST)Updated: Tue, 28 Mar 2017 01:09 AM (IST)
पेपर लीक कराने की कोशिश, कक्ष निरीक्षक पर एफआइआर
पेपर लीक कराने की कोशिश, कक्ष निरीक्षक पर एफआइआर

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : कड़ी हिदायत के बावजूद परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना कक्ष निरीक्षकों को भारी पड़ गया। एक कक्ष निरीक्षक के मोबाइल पर परीक्षा के दौरान की फोटो खींचकर भेजने की मांग करने वाली कॉल भी आ गयी। वह पेपर लीक आउट कराता, उसके पहले ही डीआइओएस के हत्थे चढ़ गया। डीआइओएस के निर्देश पर उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। वहीं मोबाइल के साथ परीक्षा ड्यूटी करने वाले दर्जनभर कक्ष निरीक्षकों एवं तीन केंद्र व्यवस्थापकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। उधर सोमवार को हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में 14 नकलची पकड़े गए। सबसे अधिक छह नकलची लोहिया इंटर कालेज जबनिया में पकड़े गए। उड़नदस्ता ने सबको रेस्टीकेट कर दिया।

loksabha election banner

यूपी बोर्ड की सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी व इंटरमीडिएट कृषि भौतिकी एवं जलवायु तृतीय, समाजशास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट काष्ठशिल्प, ग्रंथशिल्प व सिलाई द्वितीय प्रश्नपत्र तथा सामान्य आधारित विषय द्वितीय प्रश्न की परीक्षा हुई। प्रशासन की सख्ती के चलते परीक्षा केंद्रों में जनदबाव कम रहा लेकिन नकल नहीं रुकी। अंग्रेजी के प्रश्नों का उत्तर कक्ष निरीक्षकों ने बोलकर लिखवाया। जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव के नेतृत्व में फ्लाइंग स्कॉट आदर्श इंटर कालेज मैलहन फूलपुर पहुंची तो वहां छह कक्ष निरीक्षक मोबाइल फोन लेकर ड्यूटी करते पाए गए। तत्काल सारे मोबाइल जब्त कर लिए गए। केंद्र व्यवस्थापक के दफ्तर में लिखा पढ़ी चल ही रही थी उसी बीच कक्ष निरीक्षक राकेश कुमार के मोबाइल पर सोनू नामक व्यक्ति की कॉल आ गई। वह अंग्रेजी पेपर की फोटो खींचकर भेजने की मांग कर रहा था। बातचीत चल ही रही थी कि उसे स्वयं के पकड़े जाने का एहसास हुआ और मोबाइल स्विचऑफ कर दिया। डीआइओएस ने उस कक्ष निरीक्षक को हटाकर उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। साथ ही केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस दी गई। इसके अलावा मुश्ताक आलम हायर सेकेंड्री स्कूल, श्रीमती चंद्रकली रामनरेश मिश्र बालिक इंटर कालेज मैलहन फूलपुर के केंद्र व्यवस्थापक व आधा दर्जन कक्ष निरीक्षकों को मोबाइल लेकर ड्यूटी करने पर नोटिस दी गई।

------

दूसरे से लिखाई गई कापी

इलाहाबाद : मुश्ताक आलम हायर सेकेंड्री स्कूल में एक परीक्षार्थी की कापी दूसरे से लिखाई गई। इसकी पोल उड़नदस्ता के पहुंचने पर खुली। यहां एक परीक्षार्थी की कापी में अधिकतर प्रश्नों के उत्तर लिखे थे। राइटिंग भी काफी अच्छी थी। इस पर डीआइओएस कोमल यादव को शक हुआ तो उन्होंने उक्त परीक्षार्थी से अगला उत्तर लिखने को कहा। जब उसने लिखना शुरू किया तो राइटिंग बदली नजर आयी। इस पर कापी जमा करके उसे रेस्टीकेट कर दिया।

-------

एक सीट पर चार परीक्षार्थी

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड प्रशासन का सख्त निर्देश है कि एक सीट पर दो-तीन परीक्षार्थी से अधिक न बैठने पाएं। बावजूद इसके कई विद्यालयों में एक सीट पर चार परीक्षार्थी बैठाए जा रहे हैं। श्रीमती चंद्रकली रामनरेश मिश्र बालिक इंटर कालेज मैलहन फूलपुर में एक सीट पर चार परीक्षार्थियों को देख डीआइओएस भड़क गए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को आगे ऐसा न करने की कड़ी हिदायत दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.