Move to Jagran APP

यूपी बोर्ड की परीक्षा में पकड़े गए 26 नकलची

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : सूबे की सत्ता में बदलाव का असर यूपी बोर्ड की परीक्षा में नजर तो आने लगा

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Mar 2017 01:00 AM (IST)Updated: Fri, 24 Mar 2017 01:00 AM (IST)
यूपी बोर्ड की परीक्षा में पकड़े गए 26 नकलची
यूपी बोर्ड की परीक्षा में पकड़े गए 26 नकलची

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : सूबे की सत्ता में बदलाव का असर यूपी बोर्ड की परीक्षा में नजर तो आने लगा है, लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है। माध्यमिक शिक्षा मंत्रालय देख रहे उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केंद्रों बाहरी जनदबाव कम नहीं हुआ। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था न होने पर कई परीक्षा केंद्रों पर नकल हो रही है। गुरुवार को हुई हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में कुछ ऐसा ही दृश्य नजर आया।

loksabha election banner

प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान एवं इंटरमीडिएट चित्रकला की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में प्रशासनिक अव्यवस्था नजर आयी। गंगा-यमुनापार के केंद्रों में भारी जनदबाव बना रहा। गेट व खिड़कियों के आस-पास लोगों का जमघट लगा रहा। उड़नदस्ता की टीम मौके पर पहुंची तो भगदड़ मच गई। आरपी रस्तोगी इंटर कालेज शिवपुर मलाक हरहर के पास खेतों में बैठकर उत्तर पुस्तिका से प्रश्न हल किए गए। वहीं वैष्णवी हायर सेकेंड्री स्कूल बारा में लापरवाही बरतने वाले एक कर्मचारी को कार्यमुक्त किया गया। साथ ही अलग-अलग केंद्रों से आठ नकलची पकड़े गए। वहीं द्वितीय पाली में 18 नकलचियों को पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र के आस-पास जनदबाव होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने पब्लिक इंटर कालेज मोतिहा हंडिया के केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस दी। साथ ही कमला अग्रहरि बालिका इंटर कालेज जारी बाजार के केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस देने के साथ एक कक्ष निरीक्षक को कार्यमुक्त किया गया।

--------

पुलिस न मिलने से दिक्कत

इलाहाबाद : परीक्षा केंद्रों पर जनदबाव बढ़ने का प्रमुख कारण पुलिस का न होना है। अधिकतर केंद्रों पर एक होमगार्ड के सहारे परीक्षा कराई जा रही है। इससे केंद्र के आस-पास पूरे समय लोगों का जमघट बना रहता है। नियमत: हर केंद्र में दो-तीन पुलिस के जवान होने चाहिए।

वर्जन

नकल माफियाओं के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। थोड़ी सी लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। इसके चलते नकलमाफियाओं में भय का माहौल है। यह कड़ाई आगे भी जारी रहेगी।

कोमल यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.