Move to Jagran APP

आंधी ने मचाई तबाही, पांच मरे

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद और कौशाबी में बीते 24 घंटे में दो बार आई तेज आंधी ने जमकर तबाही मचाई। सैकड़

By Edited By: Published: Thu, 26 May 2016 01:02 AM (IST)Updated: Thu, 26 May 2016 01:02 AM (IST)
आंधी ने मचाई तबाही, पांच मरे

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद और कौशाबी में बीते 24 घंटे में दो बार आई तेज आंधी ने जमकर तबाही मचाई। सैकड़ों पेड़ उखड़ने के साथ ही बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई। आंधी के कारण गिरे पेड़ों की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। आंधी के कारण कुछ घरों में आग भी लगी, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

loksabha election banner

बारा के मदरहा रेलवे स्टेशन के समीप गिरे पेड़ से टकराकर अमृतलाल प्रजापति (40) की मौत हो गई। यहीं के लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया तरहार में टीन शेड पर पेड़ गिरा जिसकी चपेट में आकर दो सगे भाइयों सोनू व माधव त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गए। मऊआइमा थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी अब्दुल हमीद की पत्‍‌नी आसमा बानो (70) बकरी खोलने गई थी, उसी समय आंधी आ गई। पेड़ की मोटी डालकर आसमा पर गिर गई जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। इसी क्रम में हंडिया थाना क्षेत्र के आमीपुर गांव में ईट भट्टा मालिक का पुत्र इरफान 15 आम के पेड़ के नीचे खड़ा था। इसी दौरान आई आंधी से डाल टूटकर इरफान पर गिरी, जिससे उसकी मौके पर उसकी मौत हो गई। सरायममरेज थाना क्षेत्र के गोठवा गांव में मुन्नी देवी (70) पर पेड़ गिर गया जिससे उनका एक हाथ ही कट गया। सोना गांव निवासी शहदेई (60) सीमेंट की चादर गिरने से घायल हो गई। उधर, नारीबारी के वन बिहरिया गांव में आंधी के दौरान हेतलाल के घर में आग लग गई जिसकी चपेट में आने से घर में खड़ी बोलेरो खाक हो गई। बोलेरो उनके रिश्तेदार शंकरगढ़ के जूही गांव निवासी जगदीश की थी। आग ने आसपास के पास घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पड़ोसी दिनेश, दिवाकर, गेंदलाल आदि के घर में रखी लाखों की संपत्ति खाक हो गई। नारीबारी स्थित सुरवल साहनी गांव में रामजतन के घर में आंधी के दौरान लगी आग के बाद झोपड़ी गिरने से अंदर सो रहा उनका एक साल का नाती सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी तरह कोरांव तहसील क्षेत्र के रहुनी (तफरा) में आंधी की चपेट में आकर एक मकान का पिलर गिर गया और उसमें दबकर पुष्पा देवी (14) पुत्री विंध्यवासिनी की मौत हो गई। वहीं कौशांबी जिले के मंझनपुर मुख्यालय स्थित समदा गांव में महिला होमगार्ड सुनीता के घर के पड़ोस के मकान की पक्की दीवार ढह गई। उसकी जद में आने से सुनीता के पुत्र हिमांशु 12 की मौके पर ही मौत हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.