Move to Jagran APP

गुंडों की गिरफ्तारी को अब 'डर्टी डजेन'

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर जनता के बीच दहशत फैलाने वाले गुंडों पर पुलि

By Edited By: Published: Mon, 02 May 2016 01:05 AM (IST)Updated: Mon, 02 May 2016 01:05 AM (IST)
गुंडों की गिरफ्तारी को अब 'डर्टी डजेन'

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर जनता के बीच दहशत फैलाने वाले गुंडों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जोन के आठों जिले में चिह्नित गुंडों की गिरफ्तारी के लिए 'डर्टी डजेन' नामक अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत रविवार से गुंडों की धरपकड़ शुरू की जा रही है।

loksabha election banner

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आइजी जोन आरके चतुर्वेदी की ओर से इस मुहिम की शुरुआत की गई है। जोन के प्रत्येक जिले में एक-एक दर्जन यानी 12-12 गुंडे चिंहित किए गए हैं। कुल 96 गुंडों में शराब माफिया, महिला अपराध और जघन्य अपराध करने वाले शातिर बदमाश शामिल हैं। अभियान एक मई से लेकर पांच मई तक पूरे जोन में व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। इस दौरान गुंडों का आपराधिक इतिहास खंगालते हुए उनकी गिरफ्तारी और जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। अभियान की मानीट¨रग भी खुद डीआइजी व आइजी करेंगे। कार्रवाई में शिथिलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में आइजी की ओर से सभी पुलिस कप्तानों को गुंडों की सूची जारी करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

ये हैं टॉप गुंडे

पुलिस की सूची के मुताबिक इलाहाबाद के मुरली निषाद, सचिन कुमार, संजय कुमार, सुशील कुमार, रवि उर्फ ठाकुर कोल, राकेश पटेल, मुकेश, जय सिंह, अश्वनी, संजय द्विवेदी, अंकित शर्मा, गोलू भारतीय। कौशाम्बी के विजय कुमार, रामलोचन पांडेय, सुग्गन, इश्तियाक, राजेन्द्र साहू, भोला पाल, पिंकू, बबलू, शिवबाबू, महेश, शिवकुमार पासी और चंद्रभान चिह्नित किए गए हैं। इसी तरह फतेहपुर का शराब माफिया अमरजीत उसका भाई समरजीत व जग्गा उर्फ महबूब, मो. तनवीर, रामबहादुर केवट, राघवेन्द्र, राजू भुर्जी, राकेश, विमलेश, ओम सिंह, शिवचरण, बच्चा यादव का नाम शामिल है। प्रतापगढ़ में जुग्गी लाल, रशीद, राघवेन्द्र उर्फ आजाद, रमेश, ओम सिंह, सत्येन्द्र, वसीम, कलीम उर्फ मुस्लिम, बबर सिंह, योगेश तिवारी और मदन मौर्या हैं। बांदा में अजय उर्फ बड़कू उसका भाई विजय उर्फ छोटकू, रज्जन, रमाकांत कुशवाहा, अमर सिंह, बाबू गुप्ता, भुल्ली, छेद्दू, अनुज सिंह, रविकरन, रोहित शुक्ला, राम सुरेश। हमीरपुर में कलुआ उर्फ सहजाद, दीपक, प्रेमचंद्र, महेश यादव, गोपाल, सुरखा, मनीष, रमेश, कल्लू, छत्रपाल, केशव, भरत गुंडे हैं। महोबा में दीपू उर्फ तौहीद, वीरू चौरसिया, रमेश, रामलखन, संग्राम सिंह, सतीश, राजू मिश्रा, बालकिशुन, जय ¨हद, बलराम, सत्तू, चंदू और चित्रकूट में कल्लू सिंह, जगदीश दुबे, रोहित, मेंहदी, रज्जन मिश्रा, राम गोपाल, गोलू उर्फ अजय, रोहित तिवारी, विमल उर्फ बब्लू, अजीत सिंह, गिरीश चंद्र और दिनेश चंद्र का नाम गुंडों की सूची में शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.