Move to Jagran APP

सलोरी बवाल में 30 और छात्र चिह्नित

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : किराएदारी को लेकर चांदपुर सलोरी में बवाल करने वाले 30 और प्रतियोगी छात्र

By Edited By: Published: Sat, 28 Nov 2015 01:07 AM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2015 01:07 AM (IST)
सलोरी बवाल में 30 और छात्र चिह्नित

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : किराएदारी को लेकर चांदपुर सलोरी में बवाल करने वाले 30 और प्रतियोगी छात्रों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। पुलिस को पता चला है कि कुछ छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टलों के रहने वाले हैं जो लॉज में रहने वाले छात्रों के समर्थन में उतरे थे और पथराव-आगजनी की थी। ऐसे छात्रों के चेहरे वीडियो रिकार्डिग में कैद हुए हैं। पुलिस अब चिह्नित छात्रों की तलाश में जुट गई है।

loksabha election banner

वहीं इलाके का माहौल शांत होने के बाद शुक्रवार दोपहर प्रशासन ने सलोरी में छात्रों, स्थानीय लोगों और लॉज व मकान मालिकों संग बैठक की। इसमें घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भविष्य में इनकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया। एसपी सिटी राजेश यादव, अपर नगर मजिस्ट्रेट हरिओम शर्मा, सीओ तृतीय दुर्गा प्रसाद तिवारी, पार्षद राजू शुक्ला ने छात्रों से छोटी-छोटी बातों को आपस में सुलझाने पर जोर दिया। यह भी कहा गया कि अब किसी भी स्थिति में छात्रों और लॉज व मकान मालिकों के बीच विवाद नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

....

दुकानदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट

बुधवार को बवाल के दौरान दुकानदार रामकुमार की भी बाइक जला दी गई थी। शनिवार को सलोरी निवासी रामकुमार ने कर्नलगंज थाने में अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। अब तक इस मामले में तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पहली रिपोर्ट चौकी प्रभारी ईश्वर शरण शरद गुप्ता की ओर से लिखी गई है। जबकि दूसरी रिपोर्ट सिंचाई विभाग के जीप चालक ने दर्ज कराई है। पुलिस ने उपद्रव के आरोपी अज्ञात छात्रों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है।

.....

तीसरे दिन खुली दुकानें

बवाल से भयभीत सलोरी के दुकानदारों ने शनिवार दोपहर पुलिस प्रशासन की बैठक के बाद अपनी-अपनी दुकानों के शटर उठाए। हालांकि उनके मन में अभी भी तोड़फोड़ और आगजनी का भय सता रहा है। इलाके में माहौल को शांत करने के लिए अभी भी पुलिस फोर्स मौजूद है और लगातार गश्त कर रही है। वहीं कमरों में ताला लगाकर भागने वाले अधिकांश प्रतियोगी छात्र अभी तक वापस नहीं लौट सकें हैं।

.....

बैठक में ये लिए गए निर्णय

- मकान, लॉज मालिक 15 दिनों के भीतर किराए पर रहने वाले छात्रों की जानकारी देंगे।

- मकान, लॉज में छात्रों पर नियंत्रण के लिए तीन दिनों के भीतर केयरटेकर की व्यवस्था करें।

- किराए में बढ़ोतरी जब-तब नहीं होनी चाहिए। मंहगाई दर से किराया बढ़ाया जाना चाहिए।

- दुकानदार, लॉज, मकान मालिक और छात्रों की नौ सदस्यीय टीम बनाकर विवाद निपटाएंगे।

- पहले टीम समस्या का अपने स्तर पर हल करेगी, उसके बाद चौकी व थाने से समाधान होगा।

- अच्छे प्रतियोगी छात्रों की 10 सदस्यीय समिति बनाई जाएगी, जो समस्या का हल करेगी।

..........

पुलिस के खिलाफ छात्र लामबंद, होगा आंदोलन

इलाहाबाद : सलोरी में बवाल के दौरान गिरफ्तार किए गए छात्रों की रिहाई को लेकर प्रतियोगी छात्र पुलिस के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। शनिवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट, दिशा छात्र संगठन व समाजवादी पार्टी युवजन सभा समेत कई छात्रनेताओं ने बैठक की। इसमें छात्रों की जल्द रिहाई की मांग की गई। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। छात्रनेता अजीत यादव, संदीप, कपिल, अमित पाठक, राजेश सचान, जय प्रकाश ने पुलिस पर इकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार छात्रों को रिहा करने की मांग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.