Move to Jagran APP

लंबी दूरी की ट्रेनों में खाने को तरस रहे यात्री

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : घने कोहरे के चलते लोको पायलटों की दृश्यता प्रभावित हो रही है। ऐसे में टै

By Edited By: Published: Mon, 22 Dec 2014 09:08 PM (IST)Updated: Mon, 22 Dec 2014 09:08 PM (IST)
लंबी दूरी की ट्रेनों में खाने को तरस रहे यात्री

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : घने कोहरे के चलते लोको पायलटों की दृश्यता प्रभावित हो रही है। ऐसे में टै्रक पर ट्रेनें तकरीबन घिसटती चल रही हैं जिससे उनका विलंबन बढ़ता ही जा रहा है। अधिकतर ट्रेनें दस से अधिक घंटे तक विलंब से चल रही हैं। दिल्ली रूट की ट्रेनें कुछ ज्यादा ही प्रभावित हैं। राजधानी और प्रयागराज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी घंटों विलंबित चल रही हैं। लेटलतीफी की मार सीधे यात्रियों पर पड़ रही है। अन्य मुसीबत झेलने के अलावा उनको समय पर खाना-पानी तक नहीं मिल पा रहा है।

loksabha election banner

जंक्शन पर आने वाली सभी ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। इसके चलते लंबी दूरी की ट्रेनों में भी यात्रियों की खाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। सुबह के समय जिन स्टेशनों पर नाश्ते का इंतजाम होता है वहां पर ट्रेनें सायं को पहुंच रही हैं। वहीं जिन स्टेशनों पर दोपहर के भोजन का इंतजाम होता है वहां ट्रेन देर रात पहुंच रही है। इसके चलते यात्रियों को समय पर खाना नहीं मिल पा रहा है। मुसाफिरों को किसी भी स्टेशन के स्टॉल से खाना लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। रेलवे भी मामले में कुछ नहीं कर पा रहा है।

---------

साढे़ चार घंटे देरी से गई संगम

सोमवार को विलंब से जंक्शन पर पहुंचने वाली संगम और नौचंदी एक्सप्रेस के समय को पुनर्निर्धारित किया गया। संगम पौने सात घंटे तो नौचंदी साढ़े छह घंटे देरी से जंक्शन पर आईं। इसके चलते सायं 5.30 पर रवाना होने वाली संगम एक्सप्रेस को चार घंटे से अधिक विलंब से रात 10.00 बजे जबकि सायं 5.40 बजे रवाना होने वाली नौचंदी एक्सप्रेस को रात में करीब 8.30 बजे चलाया गया।

--------

सीमांचल निरस्त

जोगबानी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस का रैक एक दिन विलंब से पहुंचा। इसके चलते इस ट्रेन को 23 दिसंबर को निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन 24 दिसंबर को इलाहाबाद जंक्शन पर नहीं आएगी। उक्त आरक्षण कराने वाले यात्री अपना टिकट वापस कर नियमानुसार किराया वापसी कर सकते हैं।

विलंबित ट्रेनों की स्थिति

ट्रेन नंबर नाम देरी

12562 स्वतंत्रता सेनानी 12

12404 जयपुर एक्सप्रेस 17

12398 महाबोधी एक्सप्रेस 16.30

12302 कोलकाता राजधानी 10

12401 मगध एक्सप्रेस 16

12304 पूर्वा एक्सप्रेस 14.30

12560 शिवगंगा एक्सप्रेस 12

12402 मगध एक्सप्रेस 7.15

15484 महानंदा एक्सप्रेस 19

12428 रीवांचल एक्सप्रेस 12

12488 सीमांचल एक्सप्रेस 04

15483 महानंदा एक्सप्रेस 12.30

12418 प्रयागराज एक्सप्रेस 07

14164 संगम एक्सप्रेस 6.50

14056 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 10

14512 नौचंदी एक्सप्रेस 6.30

22806 नई दिल्ली-भुवनेश्वर 09

12321 मुंबई मेल 07

----------

कोहरे ने नहीं उतरने दी एयर इंडिया की फ्लाइट

जासं, इलाहाबाद : कोहरे के बाद धुंध ने हवाई जहाजों के लिए दिक्कत पैदा की। यही कारण रहा कि दिल्ली से मुंबई जाने वाला हवाई जहाज बमरौली हवाई अड्डे पर उतरने में नाकाम रहा। इसके चलते उसे वाराणसी भेजा गया। यहां से यात्रियों को भी वाराणसी भेज आगे के लिए रवाना किया गया।

एयर इंडिया की दिल्ली-मुंबई वाया इलाहाबाद की उड़ान दोपहर 1.15 बजे इलाहाबाद में आनी थी। लेकिन कम दृश्यता के कारण यह फ्लाइट थोड़ी विलंबित हो गई। बमरौली हवाई अड्डे पर चालक को हवाई पंट्टी देखने में परेशानी हो रही थी। इस कारण थोड़ी देर विमान हवा में ही घूमता रहा। कुछ देर बाद चालक दस्ते को वाराणसी में उतरने का निर्देश दिया गया। बमरौली हवाई अड्डे पर फ्लाइट के आने का इंतजार कर रहे यात्रियों को वाराणसी भेजने की तैयारी की गई। इनमें से कई यात्रियों ने वाराणसी से फ्लाइट पकड़ने से इनकार कर दिया तो उनका टिकट वापस कर लिया गया। अन्य यात्रियों को वाराणसी भेजकर बैठाया गया।

-----

'आइएलएस' की कमी अखरी

जासं, इलाहाबाद : बमरौली हवाई पंट्टी पर आइएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंिडंग सिस्टम) की कमी अखरनी शुरू हो गई है। इसे लगाने की कवायद तीन वर्ष पहले शुरू की गई थी। लेकिन एयरफोर्स और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच समन्वय नहीं बन पाने के कारण यह अभी तक लग नहीं सका है। आइएलएस के लगने के बाद कम दृश्यता में भी विमान को उतारा अथवा उड़ाया जा सकता है। यह उपकरण वाराणसी हवाई अड्डे में लगा है। इसके चलते वहां किसी भी विमान के उतरने और उड़ने में कोई परेशानी नहीं होती।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.