Move to Jagran APP

जुआ हारने पर रची थी चोरी की साजिश

जासं, इलाहाबाद : कैंट थाना क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ले में रहने वाले फूल कारोबारी पवन देवड़ा के घर शन

By Edited By: Published: Thu, 30 Oct 2014 01:56 AM (IST)Updated: Thu, 30 Oct 2014 01:56 AM (IST)
जुआ हारने पर रची थी चोरी की साजिश

जासं, इलाहाबाद : कैंट थाना क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ले में रहने वाले फूल कारोबारी पवन देवड़ा के घर शनिवार की रात हुई चोरी का खुलासा हो गया है। कैंट पुलिस ने चोरी करने वाले नौकर आकाश भारतीय व उसके दो साथियों ननकू व नीशू को गिरफ्तार कर 35 लाख के गहने और पांच हजार की नकदी बरामद कर ली है। दीपावली पर जुए में हारने के बाद आकाश ने चोरी की साजिश रची थी और अपने साथियों को भी इस काम के लिए तैयार कर लिया था।

loksabha election banner

पवन देवड़ा की सिविल लाइंस में 'फ्लोरिस्ट' नाम से फूलों की दुकान है। उनकी गिनती एमईएस के बड़े ठेकेदारों में भी की जाती है। देवड़ा कैंट थाना क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ले में ऑकलैंड रोड पर रहते हैं। भइया दूज की शाम पांच बजे जब वह पत्‍‌नी व बच्चों के साथ अपनी बहन के यहां गए थे तो इसी बीच उनके घरेलू नौकर आकाश भारतीय ने आलमारी व तिजोरियों में रखी नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। कुछ घंटों बाद वापस लौटने पर देवड़ा को चोरी का पता चला था। उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आकाश के बारे में छानबीन शुरू की तो पता चला कि वह धूमनगंज के कंधईपुर मोहल्ले में फूफा हजारी प्रसाद के घर रहता था। उसकी दोस्ती ताड़बाग में रहने वाले ननकू व कंधईपुर के नीशू से भी थी। वह दोनों भी चोरी की रात से गायब थे। पुलिस ने उनके घरवालों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो तीनों अदालत में हाजिर होने की गरज से लौट आए। थानाध्यक्ष कैंट सुनील दत्त राय को मुखबिरों से पता चला कि तीनों चौफटका के पास मौजूद हैं तो उन्होंने उपनिरीक्षक संतोष अवस्थी व एचसीपी चंद्रेश उपाध्याय की मदद से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। मामले का खुलासा करने पर डीआइजी रेंज भगवान स्वरूप ने कैंट पुलिस को 10 हजार के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

---------

प्रेमिका पर जमकर उड़ाए पैसे

फूल कारोबारी के घर चोरी करने के बाद आकाश, नीशू व ननकू तीनों नीशू के घर गए। वहां नीशू ने छोटे भाई नीरज को बताया कि वह घर छोड़कर जा रहा है। वह सब उसे मरा मान लें। अब वह वापस नहीं लौटेगा। इसके बाद तीनों रात भर धूमनगंज के जंगलों में इधर-उधर भटकते रहे। सुबह होते ही वह बस पकड़कर कानपुर निकल गए। वहां तीनों ने नए कपड़े खरीदे। बड़े होटल में खाना खाया और फिर लखनऊ रवाना हो गए। लखनऊ के आलमबाग इलाके में नीशू की प्रेमिका रहती है। नीशू ने उसके साथ जमकर खरीददारी की। उनका इरादा लखनऊ में किराए पर कोई अच्छा फ्लैट लेकर वहीं पर बस जाने का था। वह थोड़ा समय मिलने पर चुराए गए लाखों के गहने बेचने की फिराक में थे मगर उम्र कम होने की वजह से वह फ्लैट नहीं ले सके थे। दूसरी ओर पुलिस ने उनके परिजनों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो लौटने को मजबूर हो गए।

पिता की हो चुकी है मौत

लाखों की चोरी का मास्टर माइंड आकाश अपनी बुआ-फूफा के घर रहता है। आपराधिक प्रवृत्ति के उसके पिता राजेश पासी की 2003 में हत्या कर दी गई थी। तब से वह अकेला है। उसके साथी ननकू के पिता झब्बू पासी का भी आपराधिक इतिहास रहा है। कर्नलगंज थाने में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.