Move to Jagran APP

संकटमोचन से की 'संकट' हरने की कामना

जासं, इलाहाबाद : कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्दशी (नरक चतुर्दशी) पर बुधवार को हनुमान जयंती श्रद्धा से मनाई

By Edited By: Published: Wed, 22 Oct 2014 10:14 PM (IST)Updated: Wed, 22 Oct 2014 10:14 PM (IST)
संकटमोचन से की 'संकट' हरने की कामना

जासं, इलाहाबाद : कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्दशी (नरक चतुर्दशी) पर बुधवार को हनुमान जयंती श्रद्धा से मनाई गई। हनुमान मंदिर परिसरों की फूल, पत्तियों और विद्युत झालरों से भव्य सजावट की गई। हनुमान प्रतिमाएं रत्‍‌न जड़ित आभूषणों, तुलसी मालाओं से सजाई गई। मंदिरों में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ हुआ जहां भक्तों की भारी भीड़ जुटी। सूर्यास्त के बाद गंगा एवं यमुना में दीपदान का सिलसिला आरंभ हुआ। बालरूप हनुमान मंदिर त्रिपौलिया में सुबह हनुमान जी के अभिषेक पूजन के बाद श्रीहनुमत मानस समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें शामिल विभिन्न विद्यालयों के बच्चे आकर्षक परिधान में सजे थे। कृष्ण-सुदामा मित्रता सहित पौराणिक महत्व पर निकली चौकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा में न्यायमूर्ति सूर्यनारायण केसरवानी, केबी पाठक, राजू अग्रवाल, मोहन जी टंडन, डॉ. पीसी यादव, पदुम जायसवाल, आचार्य किशोर पाठक, कुसुमलता, गिरि बाबा, नेम यादव शामिल रहे। शाम को बच्चों और महिलाओं ने भजन प्रस्तुत किया।

loksabha election banner

त्रिवेणी बांध स्थित लेटे हनुमान मंदिर में 'संकटमोचन' का पुष्प व आभूषणों से श्रृंगार हुआ। मंगला आरती पश्चात 51 वेदज्ञ ब्राह्माणों ने षोडषोपचार पूजन और 1100 हनुमान चालीसा व हनुमान कवच का पाठ किया। पीठाधीश्वर महंत नरेंद्र गिरि ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हनुमानजी की विधि-विधान से आरती उतारी। पं.अजय याज्ञिक ने सुंदरकांड पाठ के साथ भजन भी सुनाए। प्रख्यात भजन गायक मनोज तिवारी ने 'रामजी चलें न हनुमान के बिना, संकट हर लो हे संकटमोचन, बजाए जा तू प्यारे हनुमान चुटकी' आदि भजनों से संकटमोचन की महिमा का बखान किया। कटरा स्थित वीर सावरकर पार्क में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हनुमानजी का पूजन हुआ। शाम को स्थानीय भजन गायक मनोज गुप्ता ने भजनों की प्रस्तुति की। इस मौके पर अनिल सोनी, गोपाल, विपिन, दीपक, अमित आदि भक्तगण मौजूद रहे। भुवनेश्वरनाथ मंदिर सुबेदारगंज में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। यहां आरडी सिंह, रामआसरे यादव, ब्रह्मेश्वरनाथ, शंभूनाथ मिश्र, मिथलेश यादव, शिवनरेश पांडेय, रामगोपालदास मौजूद रहे। सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन मंदिर में भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। हनुमान जी का सवा कुंतल मोदक से भोग लगाया गया था। निकेतन के व्यवस्थापक सच्चिदानंद मिश्र बच्चा जी हनुमान जी का षोडपोचार पूजन किया। वैदिक मंत्रों के बीच वेदपाठियों ने भजन कीर्तन किया। दिनकर मिश्र, कृपाशंकर शुक्ल आदि ने प्रसाद का वितरण कराया। बाद में प्रसाद का वितरण हुआ। दारागंज स्थित संकटमोचन मंदिर में छोटे हनुमानजी का श्रृंगार किया गया। पुजारी योगेश्वर के नेतृत्व में राजेश, राजीव सिंह, राजू अग्रवाल ने पूजन किया। संकटमोचन मंदिर पानी टंकी गोविंदपुर में हनुमत जयंती श्रद्धा से मनाई गई। मंदिर से प्रात:काल शोभायात्रा निकाली गई जो गोविंदपुर, सलोरी, कैलाशपुरी और महावीरपुरी होते हुए मंदिर पर विसर्जित हुई। यात्रा में तमाम भक्तगण शामिल हुए।

---------

घाटों पर किया दीपदान

नरक चतुदर्शी पर लोगों ने दीपदान करके स्वकल्याण की कामना की। बलुआघाट, संगम घाट, रामघाट, दशाश्वमेधघाट, बरगद घाट सहित गंगा एवं यमुना नदी के घाटों पर लोगों ने दीपदान किया। पानी में तैरते हजारों दीपों से पूरा घाट जगमग हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.