Move to Jagran APP

दूल्हा-दुल्हन समेत नौ को लूटा

अलीगढ़ : बरला क्षेत्र में महाशिवरात्रि से ऐन पहले जिस वक्त जिले की सड़कें बम-बम भोले से गूंज रही थीं

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Feb 2017 02:30 AM (IST)Updated: Fri, 24 Feb 2017 02:30 AM (IST)
दूल्हा-दुल्हन समेत नौ को लूटा
दूल्हा-दुल्हन समेत नौ को लूटा

अलीगढ़ : बरला क्षेत्र में महाशिवरात्रि से ऐन पहले जिस वक्त जिले की सड़कें बम-बम भोले से गूंज रही थीं, उसी समय बरला में बदमाश तांडव मचा रहे थे। बुधवार को आधी रात बदमाशों ने बरला थाने से महज चार किमी दूर रोड पर पेड़ गिराकर यात्रियों को लूटा। गुजरात से शादी कर दुल्हन संग लौट रहे दूल्हा व उसके साथियों से हथियारों के बल पर नकदी, जेवर व मोबाइल लूट लिए। किसी तरह बदमाशों को चकमा देकर बच निकले दूल्हा के मौसेरे भाई ने 100 नंबर पर फोन किया। पुलिस भी आराम से एक घंटे बाद पहुंची, तब तक बदमाश जा चुके थे।

loksabha election banner

रोड होल्डअप की इस घटना ने एसएसपी राजेश पांडेय की भी नींद उड़ा दी। वे गुरुवार तड़के चार बजे ही घटनास्थल पर पहुंच गए। आठ-नौ नकाबपोश बदमाशों ने लूट की शुरुआत रात करीब 12:20 बजे की। गांव रघुपुरा के पास नीम का पेड़ काटकर सड़क रोक दी। सबसे पहले कैंटर चालक यशपाल को निशाना बनाया। वह अलीगढ़ से अपने गांव आलमपुर रानी जा रहा था। यशपाल से 19 हजार रुपये लूट लिए और मारने की धमकी देकर वहीं बिठा लिया। 1:50 घंटे बाद 2:10 बजे दूसरे शिकार बने कार सवार लोग। इनमें रानी आलमपुर निवासी शमशाद पुत्र नईमउद्दीन वड़ोदरा (गुजरात) से शादी कर लौट रहा था। कार में उसकी दुल्हन निशा, साली समा, मौसी का बेटा मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद शाहरुख, रुखसार निवासी जीवनगढ़, (अलीगढ़) सवार थे। कार चला रहे मोहम्मद अनीस ने पेड़ सड़क पर देख किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कार को लौटाने की कोशिश की, तभी बदमाशों ने चारों ओर से घेर लिया। बदमाशों ने दुल्हन से चार लाख रुपये कीमत के जेवर, 40 हजार रुपये, दूल्हा से एक चेन, दो अंगूठी और 25 हजार रुपये, मोहम्मद अनीस से 55 हजार रुपये, समा से 40 हजार रुपये लूट लिए। शाहरुख से पांच हजार व रुखसार से भी ढाई हजार छीन लिए। बदमाशों ने मारपीट तो सभी से की मगर चालक को लाठी-डंडों से ज्यादा पीटा। उसका कंधा फ्रैक्चर हो गया। बदमाश महिलाओं से जेवर लूटने लगे तो पुरुषों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अभद्रता न करें। जो भी चाहिए, वे खुद ही दे देंगे। शाहरुख किसी तरह भागने में सफल रहा। उसने ही 100 नंबर पर फोन किया। पुलिस करीब 3:15 बजे पहुंची, तब तक बदमाशों ने 2:40 बजे घटनास्थल पर मैक्स में बेर लादकर पहुंचे बरला निवासी राकेश से 22 हजार रुपये लूट लिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.