Move to Jagran APP

अमन-चैन व खुशहाली की दुआ को उठे हजारों हाथ

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : ईद-उल-फितर की सुबह हर तरफ रौनक थी। ईद की खुशियां साफ दिखाई दे रही थीं। सभ

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Jun 2017 02:16 AM (IST)Updated: Tue, 27 Jun 2017 02:16 AM (IST)
अमन-चैन व खुशहाली की दुआ को उठे हजारों हाथ
अमन-चैन व खुशहाली की दुआ को उठे हजारों हाथ

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : ईद-उल-फितर की सुबह हर तरफ रौनक थी। ईद की खुशियां साफ दिखाई दे रही थीं। सभी में ईद की नमाज की बेसब्री थी, इसलिए सुबह 6:30 बजे ही लोगों के कदम शाहजमाल ईदगाह की ओर बढ़ने लगे थे। रमजान के एक महीने बाद ईद की नमाज पर पूरा ईदगाह परिसर भरा हुआ था। हर कोई यहां नमाज पढ़कर अल्लाह की इबादत करना चाह रहा था। सुबह सात बजते ही नमाज के लिए पहला गोला छोड़ा गया। शहर मुफ्ती मुहम्मद खालिद हमीद ने तकरीर की शुरुआत की। उन्होंने अल्लाह से जुड़ने का रास्ता बताया। 7:15 बजे दूसरा गोला छोड़ा गया। 7:30 बजे तीसरा गोला छूटते ही नमाज शुरू हो गई। इमाम कारी शागिल ने नमाज पढ़वाई। शहर मुफ्ती ने कहा कि इबादत जन्नत पाने के लिए न करें, बल्कि अल्लाह को राजी करें। यदि अल्लाह राजी हो गए तो सबकुछ तुम्हें मिल जाएगा। गरीबों की मदद करें। अल्लाह ने इसलिए तुम्हें भेजा है। इस देश की खूबसूरती ¨हदू-मुस्लिम एकता से है। इसे बनाए रखना है। देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ की। नमाज के बाद सभी एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने लगे। बच्चों से लेकर बड़े सभी एक-दूसरे के गले मिले। कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा, डीएम हृषिकेश भास्कर यशोद, एसएसपी राजेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, एडीएम सिटी श्याम बहादुर सिंह, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव आदि थे।

loksabha election banner

...........

आपसी सौहार्द्र का त्योहार है ईद

ईदगाह पर कई राजनीतिक दलों ने अपने-अपने कैंप लगाए। एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। कांग्रेस के कैंप में पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरवर शर्मा, हाजी अरशान खां, अंकुर मित्तल ने लोगों से गले मिलकर मुबारकबाद दी। कहा, ईद आपसी सौहार्द्र का त्योहार है। सपा के कैंप में पूर्व शहर विधायक जफर आलम व पूर्व कोल विधायक जमीर उल्लाह खां, जिलाध्यक्ष अशोक यादव मौजूद थे। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बसपा के कैंप में जिलाध्यक्ष गजराज विमल, मोहम्मद सगीर, आरिफ बॉबी, रतनदीप सिंह आदि मौजूद थे।

नहीं पहुंचे भाजपा के जनप्रतिनिधि

ईदगाह परिसर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी कैंप लगाया था। जिलाध्यक्ष अख्तर पहलवान सभी का स्वागत कर रहे थे। कोई भी जनप्रतिनिधि शिविर में मौजूद नहीं था। भाजपा का कोई बड़ा नेता भी नहीं दिखाई दिया। चर्चा थी कि लखनऊ में बैठक होने के चलते विधायक उपस्थित नहीं हो सके। शिविर में अल्पसंख्यक मोर्चा के जाकिर राठी, मुन्नालाल, मोहसिन, शकील, जुबैद, आरिफ, अख्तर खान आदि मौजूद थे। रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के शिविर में कुछ चहल-पहल जरूर दिखी।

सुनसान रहा आप का कैंप

परिसर में सबसे कोने आम आदमी पार्टी का शिविर लगाया गया था। शिविर में कोई बड़ा नेता नहीं दिखाई दिया। नमाज खत्म होते ही शिविर भी पूरी तरह से खाली हो गया।

मिलकर मनाते हैं त्योहार

राष्ट्रीय सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने मुस्लिम बस्तियों में जाकर लोगों को ईद की बधाई दी। अध्यक्ष राजेश गौड़ केनेतृत्व में ईदगाह, जमालपुर व नगला पटवारी में पहुंचकर मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। समाजसेवी जलालुद्दीन मलिक ने कहा कि यहां की यही खासियत है कि हम आपस में मिलजुलकर त्योहार मनाते हैं। यहां मुहम्मद नफीस खां, अशोक सक्सेना, सतेंद्र पंडित, अनिल शर्मा, राकेश शर्मा, ठा. हुकम सिंह, शौकत अली आदि मौजूद थे।

बढ़ती ¨हदू-मुस्लिम एकता

सपा जिला उपाध्यक्ष साबिर अल्वी ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। पार्षद गुड्डो बेगम अल्वी ने कहा कि त्योहार ¨हदू-मुस्लिम एकता बढ़ाते हैं। नारायण वाष्र्णेय, यूनिस, जुलालुद्दीन ठेकेदार, अकील अल्वी आदि थे। कांग्रेस के संगठन मंत्री राजेश राज जीवन ने ईदगाह पर जाकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। उनके साथ गुड्डू अब्बासी, इरशाद खां, याकूत अली आदि मौजूद थे।

-------

कड़ी रही सुरक्षा, ड्रोन कैमरे से निगरानी

अलीगढ़ : ऊपरकोट समेत सभी मस्जिदों में भी नमाज हुई। इस दौरान ड्रोन कैमरे से खुराफातियों पर नजर रखी गई तो चप्पे-चप्पे पर पर डॉग स्क्वाड, एंटी माइंस, स्वेट, सर्विलांस टीम, आइटीबीटी, आरएएफ, पीएसी व पुलिस मौजूद रही। शहर व देहात क्षेत्र के तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद रहे। नमाज के दौरान वाहनों का शहर में आवागमन प्रतिबंधित रहा। वाहनों को रोकने के लिए कई स्थानों पर बैरियर लगाने के साथ आवारा घूमने वाले जानवरों की रोकथाम के लिए जाल भी लगाए गए। इस दौरान सीओ प्रथम राजकुमार सिंह, द्वितीय पंकज श्रीवास्तव, तृतीय राजीव कुमार सिंह, गभाना अनिल कुमार आदि भ्रमण करते रहे और ईद की मुबारबाद देते नजर आए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.