Move to Jagran APP

सम्मान पाकर प्रतिभाएं हुईं गदगद

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अग्रसेन जयंती समारोह के तहत अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा की ओर से रविव

By Edited By: Published: Mon, 24 Oct 2016 02:58 AM (IST)Updated: Mon, 24 Oct 2016 02:58 AM (IST)
सम्मान पाकर प्रतिभाएं हुईं गदगद

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अग्रसेन जयंती समारोह के तहत अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा की ओर से रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह की तालियां बटोरीं। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजडम स्कूल प्रथम, डीएस बाल मंदिर द्वितीय और सेंट जोंस स्कूल रामघाट रोड तृतीय स्थान पर रहे।

loksabha election banner

रामलीला मैदान में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी विवेक बंसल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इस तरह के कार्यक्रम से उत्साहव‌र्द्धन होता है। मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय महामंत्री ज्वाला प्रसाद अनल ने कहा कि महासभा की ओर से समाज के लोगों की मदद की जाती है। इसमें मेधावी छात्रों को वजीफा और विधवा महिलाओं को पेंशन दी जाती है। विशिष्ट अतिथि में प्रभारी सीएमओ डॉ. रुपेंद्र गोयल व प्रमोद कुमार गुप्ता मौजूद थे। सम्मान समारोह में धर्मसमाज बाल मंदिर में 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ के अलावा जलेबी दौड़, तीन पैर की दौड़, संगीत चेयर, मेहंदी, बेबी शो प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। वृद्धजन सम्मान समारोह में कोषागार से सेवानिवृ्त्त जगदीश चंद्र गुप्ता को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड के अलावा एएमयू के 14 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष हीरालाल मित्तल व संचालन मंत्री सुबोध गुप्ता व उपाध्यक्ष चितरंजन अग्रवाल ने किया।

इस मौके पर महासभा की राष्ट्रीय महिला सभा की अध्यक्ष डॉ. सरोज अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी अग्रवाल, उद्योगपति हरिप्रकाश गुप्ता, ओम गुप्ता, राकेश अग्रवाल, कलरव अग्रवाल, महासभा के उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश मित्तल, आरडी गोविल कोषाध्यक्ष आरके अग्रवाल, उपमंत्री हरिश्चंद्र मित्तल, सह मंत्री विनोद गर्ग, संगठन मंत्री सह कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग,प्रचार मंत्री ब्रजमोहन गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्री अजय गर्ग, केके गुप्ता आदि मौजूद थे।

----------------

लकड़ी और लोहा जोड़ने में बेजोड़ अल्ट्रा फिक्स

अलीगढ़ : एपोक्सी व रबर एडेहसिव के क्षेत्र में अग्रणी गुजरात की कंपनी अतुल लिमिटेड ने नए उत्पाद अल्ट्रा फिक्स की लांचिंग की। शनिवार को होटल आभा रेजीडेंसी में हुए कार्यक्रम में एरिया सेल्स मैनेजर अमित आहूजा, प्रतिनिधि मनोज दुबे, किशोर दुबे, विवेक शर्मा ने बताया कि यह उत्पाद मार्बल से मार्बल, मार्बल से लकड़ी व लोहा जोड़ने में बेजोड़ है। डिस्ट्रीब्यूटर शिव कुमार पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में टाइल्स और पत्थर के दर्जनों ठेकेदारों ने भाग लिया।

--------------------

अखिलेश का साथ देने का वादा

अलीगढ़ : सपा के पूर्व युवा नेता व राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा एडवोकेट ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अलग से पार्टी बनाते हैं तो वे उसके संस्थापक सदस्य बनने को तैयार है। उनके कार्यकाल में प्रदेश में सभी के विकास के लिए काम हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.