Move to Jagran APP

वैष्णोधाम में निगम इंस्पेक्टर के घर डाका

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : गांधीपार्क इलाके में एटा चुंगी पर बसी गेट बंद वैष्णोधाम कॉलोनी में सशस्त्र

By Edited By: Published: Mon, 24 Oct 2016 02:52 AM (IST)Updated: Mon, 24 Oct 2016 02:52 AM (IST)
वैष्णोधाम में निगम इंस्पेक्टर के घर डाका

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : गांधीपार्क इलाके में एटा चुंगी पर बसी गेट बंद वैष्णोधाम कॉलोनी में सशस्त्र बदमाशों ने रविवार को शाम ढलते ही नगर निगम इंस्पेक्टर से घर धावा बोल दिया। क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर घुसे बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती डाली। बदमाश करीब 25 मिनट तक रुके।

loksabha election banner

वैष्णाधाम कॉलोनी के मकान नंबर डी- 11, गेट नंबर दो निवासी चेतन शर्मा नगर निगम के गृहकर विभाग में इंस्पेक्टर हैं। परिवार में पत्‍‌नी राजबाला, बड़ा बेटा मोहित, पुत्रवधू पदमा, छोटा बेटा हेमंत, पुत्रवधू मोना हैं। नगला तिकोना स्थित केशव वाटिका के सामने दोनों बेटों की ज्वेलरी शॉप है। छोटी बहू मोना रविवार को मायके मामूभांजा गई थी। रात करीब आठ बजे चेतन घर के दरवाजे पर टहल रहे थे। घर के पास रुकी जायलो कार से पांच लोग उतरे और चेतन के घर पहुंचे। खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर इन लोगों ने चेतन से कहा, आपके घर में दिनेश नाम के अपराधी के छिपे होने की सूचना है। तलाशी लेनी है। बदमाश घर के अंदर घुस गए और पिस्टल लगाकर चेतन को भी अंदर ले गए। विरोध किया तो बदमाशों ने चेतन, राजबाला व पदमा को आंगन में पड़े तख्त पर बैठाकर तौलिया फाड़कर हाथ-पैर बांध दिए। एक बदमाश तमंचा लेकर वहीं खड़ा हो गया। बाकी बदमाश तलाशी लेने लगे। ऊपरी मंजिल पर भी पहुंचे। फिर नीचे आकर तीनों के शरीर से सोने की चेन, अंगूठी, चूड़ियां आदि जेवर उतरवा लिए। अलमारी की चाभी लेकर पांच लाख रुपये भी निकाल लिए। इसी बीच दुकान बंद कर हेमंत अपनी पत्‍‌नी मोना को लेकर घर पहुंचा। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उसे भी अंदर कर लिया। यह देखकर मोना ने पड़ोसियों के दरवाजों पर जाकर मदद मांगने के लिए चीख पुकार मचा दी। शोर होते देख दो बदमाश बाहर निकल आए और पिस्टल लहराने लगे। अंदर रह गए तीन बदमाशों ने घर के चारों सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया। दो और बदमाश बाहर निकल आए और लोगों को धमकाने लगे। पांचवा बदमाश बंधक बने परिजनों को चुप कराता रहा। फिर पांचों बदमाश पिस्टल लहराते हुए जायलो कार में बैठकर भाग निकले। खबर पाकर सीओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर गांधीपार्क, एसओ बन्नादेवी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंच गए।

......

बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। घटना के पर्दाफाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

- राजेश पांडेय, एसएसपी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.